Wednesday, July 29, 2009

अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सामने उमड़ी गरीबों की भीड़

लगभग तीन वर्ष गुजर गए और बीपीएल सूची ठीक नही हुई। यहां जितने लोग जमा है,ं वे सभी गरीब हैं और अपना नाम बीपीएल सूची में दर्ज कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम को आवेदन दे रहे हैं। यह बात स्थानीय नगर पालिका के वार्ड संख्या 14 के पार्षद प्रतिनिधि हाजी सुभान ने दी । वे 28 जुलाई को अपने वार्ड के वंचित गरीबों को बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन जमा करा रहे थे। इससे पहले नगर पालिका किशनगंज के पार्षद मनोज कुमार गंट्टानी ने बताया कि लगभग तीन वर्षो से बीपीएल सूची बनी रही,लेकिन बदहाल गरीबों की शिकायतें यथावत हैं।

वहीं डेरीमारी के मुखिया प्रतिनिधि शाहबाज आलम ने बताया कि दस सदस्यीय समिति घर-घर जाकर एक वर्ष पहले वीपीएल सूची को तैयार किया था। ग्राम सभा की बैठक में उस सूची को पारित किया गया था,लेकिन जिला द्वारा प्रकाशित सूची में कई गरीबों का नाम नहीं है। इसी प्रकार की शिकायत तेघरिया, बड़ी, कमलपुर, हिम्मतनगर, विशनगपुर, नजरुपर, गांगी, पोरलाबाड़ी व कैरीबीरपुर आदि ग्राम पंचायतों के मुखिया-गणों ने भी दी।

No comments:

Post a Comment