इंदिरा आवास पासबुक वितरण शिविर में बुधवार को 208 लाभार्थियों के बीच बैंक का पासबुक वितरित किया गया। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने सारोगोड़ा के 34, नौकट्टा 30, शीतलपुर 28, रायपुर 30, उदगाड़ा 20, जहांगीरपुर 08, छतरगाछ तथा कोल्था के 29-29 लाभुकों को पासबुक दिये। इस दौरान जीपीएस समीम तथा भाजपा नेता संजय उपाध्याय मौजूद थे। पासबुक कुल 208 लाभुकों के बीच वितरित करते हुए बीडीओ श्री पोद्दार ने बताया कि इंदिरा आवास की प्रथम किस्त में 24 हजार रुपये दिया गया है, दो माह के अंदर दीवाल खड़ा करने के बाद दूसरी किस्त के रूप में ग्यारह हजार रुपए दिया जाएगा। इस दौरान स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत दस-दस लोगों का कई समूह भी बनाया गया, जिन्हे आर्थिक रूप से ऊपर उठने के लिए सामूहिक तौर पर ऋण दिया जाएगा।
Friday, July 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment