Monday, July 6, 2009

नवोदय में होगा नामांकन, डीएम ने दिया प्राचार्य को निर्देश

छात्रावास भवन के निर्माण होने तक जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह के छात्र-छात्राएं सामुदायिक भवन में रहेंगे। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने दी और बताया कि अभिभावकों के पास उनके बच्चो का नामांकन नवोदय विद्यालय करने के लिए सूचना देने की प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी गई है। वे रविवार को नामांकन तिथि, 21 जुलाई की जानकारी देते हुए डीएम फेराक अहमद के निर्णय से अभिभावक-गणों, विधायक किशनगंज अख्तरूल ईमान और सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी को अवगत करा रहे थे। इससे पहले स्थानीय विधायक श्री ईमान पूर्व निर्धारित तिथि पर खरा उतरते हुए पटना से किशनगंज पहुंचे और नवोदय परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के अस्सी मेधावी बच्चों के नामांकन को ले अभिभावकों के साथ मैराथन बैठक किया और उसमें लिए गए निर्णय से डीेम श्री अहमद को अवगत कराया। इसी प्रकार सांसद श्री असरारुल की तरफ से वैकल्पिक छात्रावास के निर्माण को ले पूर्व पार्षद बबलू इंतखाब भी डीएम से मिले, जिसके आलोक में शनिवार को रात सात बजे दूरभाष पर डीएम श्री फेराक ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल को विद्यार्थियों का नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment