Wednesday, July 8, 2009

प्रखंड प्रमुख पद पर शोहरत जबी निर्विरोध निर्वाचित

लम्बे समय से कानूनी पेंच के बाद आखिरकार मंगलवार को प्रखंड प्रमुख का चुनाव कर लिया गया, जहां उपप्रमुख पद पर विराजमान शोहरत जबी को समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुन लिया। एसडीओ खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के कुल 30 में से 19 सदस्यों ने भाग लिया। शेष ग्यारह सदस्य जो अब तक के प्रमुख रहे आजरा खातून गुट के समर्थक माने जा रहे है, उन्होंने बैठक में भाग ही नहीं लिया,सभी अनुपस्थित रहे।

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हुए चुनाव को लेकर लोग भारी संख्या में प्रखंड मुख्यालय के इर्द-गिर्द जमा थे। जहां एसडीओ श्री आलम के इस घोषणा के बाद की शोहरत जबी प्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुन ली गई है। लोगों ने जमकर पटाखा फोड़ा। चुनाव के फौरन बाद श्रीमती जबी को एसडीओ ने पद पर गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस दौरान पुरी चुनाव प्रक्रिया का पर्यवेक्षक के रूप में डीआरडीए डायरेक्टर व्यासमुनि प्रधान जी मौजूद थे। जबकि समिति सदस्यों में शोहरत जबी के अलावा मंसुर आलम, सादिक, शरीफ, इशरत जहां, खताब अंसारी, जहीरुद्दीन, अख्तर हुसैन, चुरका टुडू, रजनी टुडू, रमीना खातून, साहील अख्तर, मो। हुसैन, अजीजुर रहमान, नवाब , लतीफुर रहमान, नसीमा, मालती किस्कू तथा दुलालजीत सिंह उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment