मात्र 15 दिन के अन्दर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में स्थित प्रत्येक ग्राम पंचायत राज में सांसद सलाहकार समिति का गठन कर लिया जाएगा। यह जानकारी जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एम। इसहाक आलम ने दिया। वे राजीव गांधी आश्रम कार्यालय में 25 जुलाई को सांसद सलाहकार समिति के गठन को लेकर हुई गोष्ठी की जानकारी दे रहे थे। श्री इसहाक ने बताया कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद मौैलाना असरारुल हक के आग्रह पर सांसद प्रतिनिधि के स्थान पर सांसद सलाहकार समिति का गठन करने के लिए आज गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विमर्श के बाद सर्व सम्मति से समिति गठन करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई।
उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंदर ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की सांसद सलाहकार समिति को मूर्ति रुप दे दिया जाएगा। सांसद सलाहकार समिति के सदस्य का चयन जमीनी स्तर पर प्रभारी एवं पंचायत अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा,जिसका अनुमोदन जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह प्रखंड प्रभारी से कराया जाएगा। इससे पहले गोष्ठी में केन्द्र सरकार की योजनाओं को सही रूप में जमीन पर नही उतारने की बात सामने आने पर आंदोलन व धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया ।
वहीं पूर्व राज्यमंत्री बिहार सरकार जाहिदुर्र रहमान ने सूखा से पड़े अकाल की तरफ राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत चावल, दाल, गेहूं एव अन्य आवश्यक वस्तुओं के बम्पर स्टाक पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अरहर की दाल सौ रुपए किलो हो गई है जिससे शाकाहारी व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इससे पहले टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरि की पत्नी के आकस्मिक मौत पर गहरा शोक जताया गया। जिला प्रवक्ता सजल प्रसाद साहा, सुरेन्द्र सिंह, ललित मित्तल, बिन्दु लाहोटी, चन्द्रकांत झा, विरेन्द्र झा, आफाक आलम, नईमुद्दीन, बेलाल अहमद, मो।शमीम ,बैद्यनाथ यादव, श्रवण साहा, आफताब आलम, जुल्फेकार अहमद अंसारी आदि सांसद सलाहकार समिति के स्वरुप को लेकर अपने मंतव्य को व्यक्त किया।
गोष्ठी में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष, प्रखंड प्रभारी एवं पार्टी वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment