Friday, July 10, 2009

डोंक व महानंदा में उफान से गांव में पानी घुसने की आशंका

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दो नदियों के कटाव से लोग बेघर तथा बचीखुची खेती लायक भूमि को नदी में विलीन हो जाने की आशंका से परेशान है । पोठिया प्रखंड अंतर्गत महानंदा व डोंक नदी के तट पर बसे हजारों परिवार कटाव की चपेट में है। यह जानकारी देते हुए शीतलपुर, कोल्था, भोटाथाना, रायपुर, छतरगाछ, सारोगाड़ा, बुढ़नई, कसवा-कलियागंज, फाला, मिर्जापुर, डुब्बानोची व पड़लबाड़्ी पंचायतों के लोगों ने बताया कि कई धार्मिक स्थल, विद्यालय,किसानों का लहलहाते खेत, गरीबों का मकान इन नदियों की चपेट में आने से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों लोग विस्थापित हो रहे है। लोगों के मुताबिक महानंदा बेसिन योजना प्रारंभ होते- होते कई विद्यालय, मस्जिद, मंदिर, ईदगाह, कब्रिस्तान से लेकर दर्जनों गांव व हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि कटाव में विलीन हो जाएगी । इधर केन्द्रीय जल आयोग के कर्मचारियों ने बताया कि लगातार तीन दिनों में महानंदा नदी का जलस्तर 5. 65 मीटर तक पहुंच गई है।

No comments:

Post a Comment