स्थानीय जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव दो दिन शेष है। तीन जुलाई के पहले चुनाव संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए राज्य चुनाव पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद ने मो. रेयाज अहमद को जिला निर्वाचन पदादिकारी किशनगंज के पद तैनात किया है। इस आशय के जारी फैक्स संदेश में उन्होंने बताया कि प्रखंड और नगर अध्यक्षों का चुनाव तथा जिलाध्यक्ष का चुनाव में भाग लेने वाले की सूची राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपने के साथ ही पूर्व में नियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी मो.राजा उर्फ लड्डू ने अपने पद पर से त्यागपत्र दे दिया है। गौरतलब है कि जदयू जिलाध्यक्ष के चुनाव में प्रखंड व नगर अध्यक्षों के अलावा 150 डेलीगेट्स भी मतदान करेंगे।
Thursday, July 2, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment