बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर नव नियोजित पंचायत प्रखंड एवं नगर शिक्षकों का वेतनमान एवं अन्य मांगों को ले 27 जुलाई को दिन के 10 बजे से विधानसभा के समक्ष पटना हार्डिग रोड पर विशाल धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव हरिमोहन सिंह ने दी। वे 13 जुलाई को शिक्षकों से शान्ति बनाएं रखने की अपील कर रहे थे। श्री सिंह ने बताया जिले के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से अनुरोध करते हुए अपील किया कि धरना प्रदर्शन के दिन शत प्रतिशत शिक्षक अपनी मांगों की पूर्ति हेतु पटना पहुंचकर भाग लें।
उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ किशनगंज 10 जुलाई को पटना में शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए प्रदेश सरकार की निंदा करता है। जिलाध्यक्ष मो. हाशिम, वरीय उपाध्यक्ष शुकदेव सिंह, उपाध्यक्ष फागू मराण्डी, उपाध्यक्ष अफजल हुसैन, उप प्रधान सचिव अखलाक आलम, सचिव शकल देव पासवान, नुरुल हक राही तथा शिक्षक श्रीमती शीला रानी जायसवाल, उमाकांत सरकार, आनन्दी प्रसाद सिंह आदि ने शिक्षकों से शांति बनाये रखते हुए 27 जुलाई को पटना में आयोजित धरना में भाग लेने की अपील किया।
No comments:
Post a Comment