Wednesday, July 29, 2009

स्वतंत्रता दिवस: धूमधाम से आयोजित होगा समारोह

पूरे धूमधाम के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह। इस समारोह में एसएसबी, बीएमपी, डीएपी, बीएसएफ, एनसीसी एवं स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियां भाग लेगी। सम्पूर्ण परेड में जिसका पूर्वाभ्यास 10 अगस्त तक होगा। परेड की कमान संभलेंगे सर्जन्ट मेजर। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठक में भाग लेने एवं लिए गए निर्णयों के आलोक में पत्रकारों का दी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय टाउन हाल में भव्य सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा और उसके पूर्व मध्याह्न में फुटबाल, वालीबाल एवं रस्साकशी जैसे खेलों का आयोजन होगा । उन्होंने बतया कि राष्ट्रपिता गांधी,नेताजी सुभाष चंद बोस, बाबा भीमराव अम्बेदकर एवं वीर कुवर सिंह की प्रतिमाओं पर पूर्ववत समिति के अध्यक्ष अथवा सचिव माल्यार्पण करेगे । बैठक में प्राय: सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रधान, कांग्रेस की ओर से जाहिदुर रहमान, राजद की ओर से उसमानगनी, लोजपा की ओर से कलीमुद्दीन एवं भाजपा की ओर से राजेश्वर वैद ने भाग लिया।

जिन अन्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख है जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम, अपर समाहर्ता श्यामकुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी खुशीद आलम, सिविल सर्जन आई डी रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्दानन मंडल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश साहा, ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमुन्नि प्रधान, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, प्रभारी आरक्षी अधीक्षक कामिनी बाला, उद्योगपति राज करण दफ्तरी, कपड़ा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष छगनलाल जालान, अधिवक्ता सह पी. पी. सत्यनरायण प्रसाद, अधिवक्ता शिशिर घोष आदि ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment