Tuesday, July 28, 2009

स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी होंगे संमानित

शतरंज के खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाडि़यों को 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी दी जिला पदाधिकारी सह जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष फेराक अहमद ने। श्री अहमद 27 जुलाई को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला शतरंज संघ की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही किशनगंज में शतरंज के खेल को प्रोत्साहन देने के लिए एक शतरंज भवन और शतरंज में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त करने तथा अधिकाधिक शतरंज के खिलाड़ियों को मेधा को चमकाने हेतु ख्याति प्राप्त कोच की सेवा ली जायेगी।

इस पर होने वाले वित्तीय भार की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि शतरंज भवन के निर्माण हेतु उन्होंने जमीन की उपलब्धता हेतु किशनगंज के अंचलाधिकारी को स्पष्ट आदेश दे दिया है। इसी अवसर पर जिला शतरंज संघ के सचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि शतरंज के खेल में पूरे बिहार में किशनगंज को एक विशेष पहचान मिली है। किशनगंज की छात्रा श्रुति प्रिया ने 11 में से 6 अंक प्राप्त कर पूरे राष्ट्र में 38 वां स्थान प्राप्त किया है जबकि उनकी ही बड़ी बहन ने अबतक चार प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।

वहीं सुश्री कोमालिका चक्रवर्ती ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बैठक में डीडीसी ललन जी, कार्यकारी अध्यक्ष समीर दूबे, समन्वयक अभिजीत सरकार, पीआरओ अब्दुल हक, प्रेस सचिव मिथिलेश कुमार, संयुक्त सचिव सुबेन्दु चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव कमालिका चक्रवर्ती, कार्यकारिणी समिति सदस्या श्रीमती मंजू झा, सहायक सचिवगण सुधांशु सरकार, निरोज खान, कमाल अंजुम, संतोष दास, सदस्य रविमंत्री आदि शामिल थे। इससे पहले श्री अहमद ने बताया कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से किशनगंज जैसे अल्पसंख्यक बाहुल्य जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए आवंटित 87 करोड़ में से अभी तक एक भी रुपया प्राप्त नहीं हुआ है सिर्फ आंगनबाड़ी एवं इंदिरा आवास आदि हेतु 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताय कि राशि की प्राप्ति होने के साथ ही जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु किए जाने वाले सारे कार्यो को प्रारंभ कर पूरा कर लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment