Friday, July 17, 2009

बिजली आपूर्ति के घंटों में कटौती से उपभोक्ता परेशान

संपूर्ण जिला बिजली की आपूर्ति का दंश भुगत रहा है, बिजली की अनापूर्ति के कारण सूखे की चपेट में आये किशनगंज जिला में सिंचाई सुविधाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। डीजल पंपसेटों के जरिए लोग सिंचाई कर रहे है जो मंहगा पड़ता है। सूखे की चपेट से त्रस्त किशनगंज प्रखंड के किसान मो. सोहेल, मो. आरिफ, जाहिदुर रहमान समेत कई किसानों ने बताया कि सूखे के करण किसानों में त्राहि-त्राहि मची हुई है, दूसरी ओर गरीबों का दार्जिलिंग कहे जाना वाला किशनगंज में सूर्यदेवता द्वारा जो असहनीय ताप फैलाया जा रहा है, उससे आम जन त्रस्त है। दिन हो या रात पिछले एक सप्ताह से बिजली की बाधित आपूर्ति से गर्मी के कारण विद्युत उपभोक्ता त्रस्त है। इस संबंध में विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत की अनापूर्ति के कारण आम जनता त्रस्त है। विद्युत की अनापूर्ति के संबंध में पूछे जाने पर किशनगंज में पदस्थापित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आर.बी. प्रसाद ने मंगलवार को दूरभाष पर बताया कि सी.एल.डी द्वारा जितनी बिजली की आपूर्ति होती है, वह आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त है। किशनगंज को 12 मेगावाट बिजली चाहिए, 12 मेगावाट बिजली मिलती है लेकिन क्रम-क्रम से आपूर्ति के घंटों में मनमाने ढंग से कटौती हो जाती है। दो घंटे बिजली की आपूर्ति होती है तो चार घंटे बंद हो जाती है। उन्होंने माना कि बिजली की आपूर्ति में घंटों की भारी कटौती हो गई है। उन्होंने बताया कि तालचर बिजली यूनिट के बंद हो जाने से भी बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है।

No comments:

Post a Comment