Monday, July 20, 2009

सूर्यग्रहण: आयोजित होगा दो दिवसीय कार्यशाला

अंतर्राष्ट्रीय खगोल वर्ष 09 एवं सूर्यग्रहण उत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से रविवार को आठ शिक्षकों का एक जत्था बहादुरगंज से पटना के लिए रवाना हो गया। समन्वयक ज्ञान विज्ञान समिति बिहार द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग के सहयोग पर दो दिवसीय इस कार्यशाला का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई को पटना में रखा गया है। शिक्षकों के जत्थे में मास्टर रागीब मुसर्रत नियाज, प्रियतोष पांडे, समर आलम, नुरुल आलम, शोहराब आलम एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय बहादुरगंज की तीन शिक्षिका उषा सिंह, मुनकारा तवस्सुम व हुस्न आरा आदि शामिल है। निदेशालय द्वारा कार्यशाला में भाग लेने के लिए ये सभी शिक्षक प्रतिनियोजित किये गये है। शिक्षकों के अलावे इस जत्थे में ज्ञान विज्ञान समिति किशनगंज के जिला सचिव प्रो. मुसब्बिर आलम भी दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल होने के लिए पटना रवानगी कर रहे है।

No comments:

Post a Comment