Tuesday, March 31, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 31

चुनावी मैदान सजकर तैयार, पांच प्रत्याशी मैदान में - किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पांच प्रत्याशी ताल ठोककर मैदान में उतर चुके है। राजद के प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद तस्लीमउद्ीन के अलावा,राजग से जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ, कांग्रेस पार्टी से ठाकुरगंज के पूर्व विधायक डा।जावेद आजाद, राष्ट्रीय सेवा दल से भाजपा के पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह और बसपा से अधिवक्ता मो।जुवैर आलम ताल ठोंककर चुनाव मैदान में उतर चुके है।


बीडीओ और मुखिया को जिला जज ने दी जमानत - वीपीएल नम्बर आईआरडी-4354/0702 ,नाम बीना देवी पति नागेन्द्र दास,निवासी विशनपुर को 22 मार्च 2006 को इन्दिरा आवास आवंटित नहीं किया गया है।


साजिश के तहत किया गया था कमेटी का गठन - स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मंगुरा पंचायत अंतर्गत मदरसा इमदादिया मंगुरा करुआमनी में लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर अन्तत: विभागीय जांच के बाद विराम लग गया।


कहीं पर निगाहे कहीं पर निशाना - संसदीय क्षेत्र के महादंगल में किशनगंज चित्त भी मेरी और पट भी मेरी का दावा करने वाले राजद कार्यकर्ता अभी से ही दिवास्वपन् देखने में व्यस्त है।


भूमि गरीबों की कब्जा दबंगों का - अंचलाधिकारी से लेकर डीएम तक, विधायक से लेकर सांसद तक हर दरवाजे पर अपनी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने की गुहार अनसुनी होने के बाद मुख्यमंत्री के जनता दरबार में ठाकुरगंज के दर्जनों गरीब आदिवासियों की गुहार भी असर नहीं दिखा पाई है।


कांग्रेस,राजद व लोजपा के बीच चुनावी दंगल रणनीति: त... - वामदल के साथ आपका कैसा संबंध है यह पूछे जाने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री मो। तस्लीमुद्दीन ने 27 मार्च को पत्रकारों को बताया कि वामदल वस्तुत: अब कोई दल नहीं रह गया है,

चुनावी मैदान सजकर तैयार, पांच प्रत्याशी मैदान में

किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पांच प्रत्याशी ताल ठोककर मैदान में उतर चुके है। राजद के प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद तस्लीमउद्ीन के अलावा,राजग से जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ, कांग्रेस पार्टी से ठाकुरगंज के पूर्व विधायक डा।जावेद आजाद, राष्ट्रीय सेवा दल से भाजपा के पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह और बसपा से अधिवक्ता मो।जुवैर आलम ताल ठोंककर चुनाव मैदान में उतर चुके है।

इधर युवा मतदाताओं का कहना है कि इनमें से जो जाति -मजहब की राजनीति करेगे,वे समाज को बांटने का काम करेगे। समाज को बांटना अनीति है। ऐसे लोगों को वोट नहीं देना चाहिए। गौरतलब है कि सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 30 अप्रैल को मतदाता करेगे,जिसमें दो लाख 86 हजार से अधिक युवा वोटरों की मुख्य भूमिका होगी। यह युवा वर्ग जैसा प्रतिनिधि चुनेंगे,वैसा ही उनका भविष्य होगा। देखना है कि तीस अप्रैल तक तक प्रत्याशियों को सुनकर मतदाता कितना निष्पक्ष निर्णय सुनाते है।

बीडीओ और मुखिया को जिला जज ने दी जमानत

वीपीएल नम्बर आईआरडी-4354/0702 ,नाम बीना देवी पति नागेन्द्र दास,निवासी विशनपुर को 22 मार्च 2006 को इन्दिरा आवास आवंटित नहीं किया गया है। इसके स्थान पर बीपीएल संख्या 1017/206मीना देवी पति नगेन्द्र सिंह को इन्दिरा आवास दिया गया है। यह जानकारी बीडीओ कोचाधामन नूर अहमद शिवली ने एक बयान हल्फी में दिया जिसके आधार पर अभियुक्त मीनी देवी पति नागेन्द्र, मुखिया विशनपुर पिन्टु चौधरी, बीडीओ कोचाधामन नूर अहमद शिवली एवं लिपिक प्रखंड कार्यालय किशनगंज को जिला जज माननीय गोपाल कृष्ण झा ने सोमवार को जमानत दे दी।

वाद पर बहस विद्वान अधिवक्ता राजीव रंजन बावला ने किया। सनद रहे है कि सरकारी अधिवक्ता जिला किशनगंज को सुपुर्द बयानहल्फी में बीडीओ नूर अहमद शिवली ने जानकारी दी है कि वादी नागेन्द्र प्रसाद दास पिता कुंदन लाल साकिन विशनपुर को वित्तीय वर्ष 1998-99 में अभिलेख संख्या 252/98-99 के द्वारा इन्दिरा आवास दिया गया है। वे योजना की प्रथम और द्वितीय किश्त भी उठा चुके हैं। गौरतलब है कि वादी और जिसके नाम से आवास आवंटन का आरोप न्यायालय में वाद दायर करके लगाया था कि दोनों के पति का नाम एक किन्तु सरनेम एक का दास और दूसरे का सिंह है।

साजिश के तहत किया गया था कमेटी का गठन

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मंगुरा पंचायत अंतर्गत मदरसा इमदादिया मंगुरा करुआमनी में लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर अन्तत: विभागीय जांच के बाद विराम लग गया। दरअसल मदरसा नम्बर 510 में पुराने एवं नए प्रबंधन समिति के गठन के अस्तित्व को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। गौरतलब है कि पुराने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मो। मेताब आलम द्वारा नयी समिति गठित कर खुद को सचिव पद पर बहाल दिखाया गया था।

इस बाबत मदरसा बोर्ड पटना के पत्रांक 3032 दिनांक 14।11।08 के आलोक में स्थलीय जांच की गई। जिसमें नये समिति में अध्यक्ष पद पर बहाल किए गए मो. मुस्लिम ने समिति गठन संबंधी ऐसी किसी भी बैठक की जानकारी से खुद को अनभिज्ञ बताया जिसमें उन्हे अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं आम लोगों द्वारा भी नये समिति के गठन की खबर का पुरजोर विरोध किया गया।

पुराने सदस्य मसीरउद्दीन, मो. उस्मान व मोहीउद्दीन के अनुसार यह सारा विवाद अध्यक्ष महताब आलम द्वारा निजी हित के लिए उत्पन्न किया गया है। जिसका पूरे गांव के लोगों ने विरोध किया है। विभागीय कर्मचारी मो. सुलेमान के अनुसार नई कमेटी को जनता का समर्थन प्राप्त नहीं है। अत: पुरानी कमेटी को ही बहाल रखा गया है जबकि सारी प्रक्रिया मदरसा बोर्ड के नियमानुसार ही किया जा रहा है।

कहीं पर निगाहे कहीं पर निशाना

संसदीय क्षेत्र के महादंगल में किशनगंज चित्त भी मेरी और पट भी मेरी का दावा करने वाले राजद कार्यकर्ता अभी से ही दिवास्वपन् देखने में व्यस्त है। राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो इस संसदीय चुनाव में न राजग गठबंधन को मिला कोई नया कद्दावर चेहरा न यूपीए गठबंधन को। दोनों गठबंधन अटूट रहा भी नहीं। यूपीए गठबंधन में अभी भी रहने का दावा करने वाले राजद प्रत्याशी राजद के वहीं पुराने कद्दावर नेता है जिन्हे एक बार पूर्णिया संसदीय सीट से तथा तीन बार किशनगंज संसदीय सीट से जीत दर्ज करने का सौभाग्य प्राप्त है।

वे चौथी बार किशनगंज संसदीय सीट से महादंगल में कूदने का मन बना चुके है तथा ग्रामीण क्षेत्रों के धूमधाम का मतदाताओं से सम्पक करने में व्यस्त हो गए है। यूपीए गठबंधन में सेंघ लगाने के लिए कांग्रेस ने किशनगंज से अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है वहीं राजग गठबंधन के प्रमुख घटक दल भाजपा की परम्परागत सीट पर सेंघ लगाकर जदयू के आलाकमान ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है उसका खामियाजा जदयू को भुगतना होगा, इसे नकारा नहीं जा सकता।

किशनगंज जिला भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता कहीं पर निगाहे कहीं पर निशाना वाली उक्ति को चरितार्थ करने में व्यस्त दिखेंगे। इसे भी नकारा नहीं जा सकता। वरुण गांधी प्रकरण में वरुण के प्रति जदयू के निरंतर तीखे होते तेवर का भी बुरा प्रभाव किशनगंज संसदीय सीट के जदयू प्रत्याशी के चुनावी गठित पर पड़ेगा। इसे भी नकारा नहीं जा सकता।

भूमि गरीबों की कब्जा दबंगों का

अंचलाधिकारी से लेकर डीएम तक, विधायक से लेकर सांसद तक हर दरवाजे पर अपनी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने की गुहार अनसुनी होने के बाद मुख्यमंत्री के जनता दरबार में ठाकुरगंज के दर्जनों गरीब आदिवासियों की गुहार भी असर नहीं दिखा पाई है। कार्रवाई पत्र में हर आवेदक को एक सप्ताह से दस दिनों के अंदर उसके नाम आवंटित जमीन उपलब्ध करवा देने के आश्वासन के डेढ़ माह गुजरने के बाद भी इस मामले में प्रशासन की लापरवाही जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को औचित्यहीन बना दिया है।
रामदेव रजक निबंधन संख्या 04224201552 की एक एकड़ जमीन पर सपन साहा के अवैध कब्जा की बात प्रशासन कबूलता है तथा एक सप्ताह के अंदर जमीन पर दखल दिलाने का आश्वासन भी देता है परंतु डेढ़ माह बाद भी कार्रवाई नदारद है। वहीं दुखा सदा जिनके आवेदन 0402920147 पर प्रशासन इनकी एक एकड़ जमीन पर निरंजन अग्रवाल का अवैध कब्जा मानता है।
रसीक सदा जिनके 0422420149 निबंधन संख्या के तहत दिए गए आवेदन को प्रशासन सही मानते हुए इनकी जमीन पर बंगाल के सपन साहा के अवैध कब्जे को स्वीकारता है। वहीं उर्मीला देवी की एक एकड़ जमीन पर बागडोगरा के नंदू पाल का अवैध कब्जा तो उत्तमलाल सदा के पिता के नाम दर्ज 99 डिसमील जमीन पर शोभा चंद्र अग्रवाल का कब्जा ऐसे ढेरों आवेदन है जिन पर प्रशासन ने एक सप्ताह से दस दिनों के अंदर दखल दिलाने की घोषणा की थी परंतु डेढ़ माह गुजर गए कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही की गई।

कांग्रेस,राजद व लोजपा के बीच चुनावी दंगल रणनीति: तस्लीमुद्दीन

वामदल के साथ आपका कैसा संबंध है यह पूछे जाने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री मो। तस्लीमुद्दीन ने 27 मार्च को पत्रकारों को बताया कि वामदल वस्तुत: अब कोई दल नहीं रह गया है, सच तो यह है कि यह भ्रमित लोगों के भ्रमित विचार वालों का ही दल है जो क्रमबद्ध ढंग से गौण होता जा रहा है। कांग्रेस के साथ राजद का कैसा संबंध है क्या यूपीए विघटित हो गया है के सवाल पर तस्लीमुद्दीन ने बताया कि न यूपीए विघटित हुआ है और न राजद का कांग्रेस से संबंध विच्छेद हुआ है।

बिहार में कांग्रेस,राजद व लोजपा के बीच जो चुनावी दंगल हो रहा है वह एक विशेष रणनीति के तहत है ताकि संसदीय चुनाव में राजग का अस्तित्व गौण हो जाय। उन्होंने दावे के साथ कहा कि संसदीय चुनाव में राजग का अस्तित्व बौना होगा ही। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद यूपीए के घटक दल मिलकर नई शक्ति के साथ सरकार बनायेंगे। यह पूछे जाने पर अगर आप चुनाव जीत गए तो आपकी क्या प्राथमिकता होगी? मो. तस्लीमुद्दीन ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी इस पिछड़े सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार एवं जन सामान्य की आवश्यक सुविधाओं में अधिकाधिक विकास।

Friday, March 27, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 27

तीस अप्रैल: दो बूथ पर करेगे 1752 मतदाता मतदान - स्थानीय प्रखंड के मदरसा नजमुल होदा (जिसका अर्थ है- हिदायत सितारों का) मोतिहारा तालुका में बूथ संख्या 142 व143 है ,जहां पर 30 अप्रैल को कुल एक हजार सात सौ 52 मतदाता मतदान करेगे और दागी उम्मीदवार को अपना वोट नहीं देंगे।

पुलिस ने दर्ज कराई पूरे गांव पर प्राथमिकी - पुलिस पर पथराव तथा नाजायज मजमा लगाकर सड़क मार्ग अवरुद्ध करने को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों के विरुद्ध दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की है। यह घटना 22 मार्च की रात्रि खरखरी डकैती कांड से जुड़ी हुई है।

अविश्वास प्रस्ताव की तिथि को ले बीडीओ को हाई कोर्ट... - प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को लेकर माननीय उच्च न्यायालय पटना ने कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ रामकुमार पोद्दार को कारण पृच्छा नोटिस जारी किया है।

किशोर-किशोरी कार्यक्रम का निदेशक ने किया मूल्याकंन... - नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चल रहे किशोर किशोरी परियोजना के अंतर्गत सात दिवसीय आवासीय रुरल काउंसिलिंग प्रशिक्षण शिविर का मूल्यांकन किया गया।

परीक्षा देने आए छात्रों को सताती है रोटी की चिंता - प्रदेश में किशनगंज जिला छात्र-छात्राओं के नामांकन में अव्वल है,लेकिन वे पढ़ नहीं पाते। 'गरीबी' उन्हे काम करने के लिए मजबूर करती है। ऐसे बच्चे स्कूल में पढ़ने के साथ पापड़ आदि बेंचते है।

तीस अप्रैल: दो बूथ पर करेगे 1752 मतदाता मतदान

स्थानीय प्रखंड के मदरसा नजमुल होदा (जिसका अर्थ है- हिदायत सितारों का) मोतिहारा तालुका में बूथ संख्या 142 व143 है ,जहां पर 30 अप्रैल को कुल एक हजार सात सौ 52 मतदाता मतदान करेगे और दागी उम्मीदवार को अपना वोट नहीं देंगे। यह जानकारी मौके पर हाई स्कूल के छात्रों ने बातचीत में दी और कहा कि -'हम लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है,लेकिन हम लोग मतदाताओं और अपने परिवार के सदस्यों को बताएंगे कि राष्ट्र और लोकतंत्र के हित में मतदान करना है।

दागी उम्मीदवार को यदि हम वोट नहीं देंगे,तो राजनीतिक पार्टियां मजबूर होकर समाज के सेवा करने वाले सामाजिक व्यक्ति को प्रत्याशी बनाएंगे'। एक सवाल पर बच्चों ने कहा कि यदि सभी पार्टी दागदार छवि के नेताओं को प्रत्याशी बनाएंगे तो सबसे कम दागदार उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील हम युवा वर्ग के लोग करेंगे। इस क्रम में कुरान की छह हजार छह सौ 66 आयतें याद करने की मुहिम में तल्लीन 14 वर्षीय छात्र अंजार आलम ने कहा कि आज के नेता जैसा होगा,वैसा ही कल का भारत होगा।

कल हमारा है,इसलिए हम लोग अपने माता-पिता से देश की सबसे बड़ी पंचायत में सबसे ईमानदार प्रतिनिधि को चुनकर भेजने के लिए कहेगे । इससे पहले शिक्षकों ने कहा कि इस मदरसा में हाई स्कूल तक पढ़ाई होती है और कुल 550 बच्चे पढ़ रहे है,लेकिन शौचालय तक नहीं है। कुल 12 कक्ष में किसी तरह 550 छात्र पढ़ रहे है।

पुलिस ने दर्ज कराई पूरे गांव पर प्राथमिकी

पुलिस पर पथराव तथा नाजायज मजमा लगाकर सड़क मार्ग अवरुद्ध करने को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों के विरुद्ध दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की है। यह घटना 22 मार्च की रात्रि खरखरी डकैती कांड से जुड़ी हुई है। यह दोनों मामला छतरगाछ पुलिस पिकेट के इंचार्ज सुर्यदेव दूबे ने पहाड़कट्टा थाना में दर्ज कराते हुए 36 नामजद के साथ साथ दो -तीन सौ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने से गांव में सन्नाटा व्याप्त है।

घटना के बाबत बताया गया है कि जब श्री दुबे सशस्त्र बल के साथ खरखरी में डकैती होने की सूचना पर रात्रि 1।15 बजे वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने पुलिस जीप को घेरकर पथराव किया और जानलेवा हमला भी किया गया जिसमें सिपाही के साथ-साथ उन्हे भी चोटे आई। सरकारी जीप बीआर37/2392 को पूरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया।


भीड़ का नेतृत्व कमल किशोर राय कर रहे थे। इस भीड़ में दो-तीन सौ लोग थे। जिसमें से 36 लोगों को पहचान लिया गया। मामला कांड संख्या 39/09 धारा 147, 148, 149, 353, 323, 307, 332, 427 तथा 337 के तहत दर्ज करते हुए इन सभी 36 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। उक्त सभी लोग खरखरी के ही निवासी है। इधर घटना की सुबह ग्रामीणों द्वारा मजमा बनाकर ठाकुरगंज-किशनगंज मार्ग को अवरुद्ध करने को लेकर एक और मामला दर्ज हुआ है। इसे भी छतरगाछ पुलिस पिकेट के श्री दुबे ने दर्ज करते हुए कहा है कि डकैती कांड के अनुसंधान एवम् छापामारी के लिए जब वे पहुंचे तो सड़क मार्ग जाम था। लोगों को समझाया बुझाया गया लेकिन मेरे एवम पुलिस कर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार किया गया।

मामला कांड संख्या 40/09 धारा 147, 148, 149, 353, 341, 342 तथा 427 के तहत दो तीन सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया। इस प्रकार डकैती कांड को लेकर अब तक तीन मामला दर्ज हो चुका है। पहला मामला डकैती के शिकार धीरेन्द्र दास ने दर्ज कराते हुए इसमें कुल 45 लाख से भी अधिक सम्पत्ति लुटने की बात कही है। इसमें 0 से 35 लाख के आभूषण, आठ लाख नगद, दो वीडीओ कैमरा एवं डिजिटल कैमरा आदि शामिल है।

बकौल धीरेन्द्र दास खरखरी तथा आस-पास के गांव के लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनके घर आभूषण रखते थे। लूटे गए आभूषणों में अधिकांश ग्रामीणों के है। जिन्हे वह पोटली में बांधकर नाम व पता के साथ सुरक्षित रख देते थे। बहरहाल डकैती की घटना तथा इसके बाद उपजे माहौल से ग्रामीण खासे डरे-सहमे व सशंकित है और गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

अविश्वास प्रस्ताव की तिथि को ले बीडीओ को हाई कोर्ट से कारण पृच्छा

प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को लेकर माननीय उच्च न्यायालय पटना ने कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ रामकुमार पोद्दार को कारण पृच्छा नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के हवाले से पूछा गया है कि आखिर किस परिस्थिति में उन्होंने 12 मार्च को पंचायत समिति की बैठक के लिए सूचना निकाली। 25 मार्च को बुलायी गई बैठक के लिए 12 मार्च को सूचना निकालने के पीछे उनकी क्या मंशा थी? यह निर्णय स्वत: लिया गया था अथवा किसी के दबाव में।

बताया जाता है कि प्रमुख गुट के सदस्य बीडीओ के पत्रांक 202 दिनांक 12 मार्च 09 के उस पत्र से नाखुश थे जिसमें बीडीओ ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 25 मार्च को इस सूचना के तहत बैठक बुलायी थी। इसके फलस्वरूप वे न्यायालय की शरण में गए जहां से न्यायालय ने बीडीओ से उनकी मंशा पूछी है। न्यायालय का यह निर्णय 24 मार्च को जिला प्रशासन को मिला था जिसमें न्यायालय ने डीएम से अविश्वास प्रस्ताव की बैठक एडीएम स्तर के ही पदाधिकारी की देखरेख में कराने की बात कही।

इसमें इस बैठक से बीडीओ श्री पोद्दार को अलग रखने का निर्देश भी दिया गया। यहां बताना जरूरी है कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूर्व में 9 मार्च को बैठक रखी गयी थी परंतु पटना उच्च न्यायालय में दायर रिट सीडब्लूजेसी 3028/09 के आलोक में छह मार्च को फैसला दिया गया कि अब बैठक छह अप्रैल से पूर्व रखी जाए, जिसके लिए दस दिन पूर्व सूचना निकालना अनिवार्य होगा और इसी के मद्देनजर बीडीओ ने 12 मार्च को सूचना निकाली।

किशोर-किशोरी कार्यक्रम का निदेशक ने किया मूल्याकंन

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चल रहे किशोर किशोरी परियोजना के अंतर्गत सात दिवसीय आवासीय रुरल काउंसिलिंग प्रशिक्षण शिविर का मूल्यांकन किया गया। स्थानीय सरावगी अतिथि सदन में 22 मार्च से चल रहे प्रशिक्षण शिविर का नेहरू युवा केन्द्र के मंडल निदेशक मो। खालिद अंसारी खान ने किशोर किशोरी, सीमाचंल टीम क्लब, राष्ट्रीय टीम क्लब तथा युवा कल्ब का गंभीरता से मूल्याकंन किया।
उन्होंने युवाओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को उनकी क्षमता, रुचि, योग्यता और इच्छा की पहचान कर कैरियर का चयन करना चाहिए जो उनकी क्षमता से मेल खाता हो।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक टी एन सिंह ने कहा कि किशोर किशोरी जीवन कौशल प्रशिक्षण एक वरदान के रूप में साबित हो रहा है। इससे पहले जिला परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने आगत अतिथि का स्वागत किया तथा प्रशिक्षण को महत्व को विस्तार से बतलाया। इस कार्यक्रम में इमरान आलम, दीपिका दत्ता व परवेज आलम ने सराहनीय सहयोग किया।

परीक्षा देने आए छात्रों को सताती है रोटी की चिंता

प्रदेश में किशनगंज जिला छात्र-छात्राओं के नामांकन में अव्वल है,लेकिन वे पढ़ नहीं पाते। 'गरीबी' उन्हे काम करने के लिए मजबूर करती है। ऐसे बच्चे स्कूल में पढ़ने के साथ पापड़ आदि बेंचते है। शिक्षक और जनप्रतिनिधि इसका मुख्य कारण सिकुड़ती जमीन और बढ़ता परिवार मुख्य कारण मानते है। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया कुलामनी मध्य विद्यालय में छब्बीस मार्च को सवा दस बजे परीक्षा की तैयारी चल रही थी और परीक्षा देने आए बच्चे बेंच रहे थे पापड़।

प्रधान शिक्षक द्वारा इस सवाल पर बताया गया कि अभिभावक दुकान को चलाते है। वे इधर -उधर कहीं गए होंगे। सिंघिया कुलामनी के मुखिया मो.रज्जाक ने जानकारी दी कि सिंघिया मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक अनुशासित है। समय से स्कूल आते हैं और मेहनत से पढ़ाते है लेकिन गरीबी की वृद्धि के ग्राफ को वे नहीं रोक सकते ,जो सर्व शिक्षा अभियान के मार्ग में सबसे बढ़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के सदस्य जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक नही

सवाल पर उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के अन्दर ,मुख्यतया नरेगा योजना लागू होने के बाद प्रत्येक परिवार की सभी स्रोतों से आय लगभग 36 हजार रुपए वार्षिक से अधिक है परन्तु प्रति व्यक्ति आय चार हजार से भी कम है।उन्होंने कहा कि जब तक भूख का मसला हल नहीं होगा,तबतक सर्व शिक्षा अभियान को भी मुकाम नहीं मिलेगा और भूख की समस्या तभी हल होगी,जब जनसंख्या वृद्धि की दर स्थिर होगी।

Thursday, March 26, 2009

न्यायिक अधिकारी: चारदीवारी के अभाव में असुरक्षित

करोड़ों लोगों को न्याय व सुरक्षा देने वाले न्यायिक अधिकारी स्वयं अपनी सुरक्षा को लेकर चिन्तित है। किशनगंज न्यायालय में कार्यरत माननीय न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर में अब तक चारदीवारी नहीं बनने से वे असुरक्षा के माहौल में जी रहे है। हाल ही में न्यायिक अधिकारी के आवासीय परिसर में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद चोर पुलिस पकड़ से दूर है। ज्ञात हो कि न्यायालय परिसर स्थित मालखाने से भी कई बार चोरी हुई है।

माननीय एडीजे अमरेन्द्रपति त्रिपाठी द्वारा चारदीवारी के निर्माण हेतु कई बार भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखने के बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। एडीजे श्री त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय में कार्य अवधि के समय परिवार व बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। उन्होंने बताया कि विभागीय सचिव को लिखित जानकारी देकर अविलंब चारदीवारी निर्माण करवाने का अनुरोध किया जायेगा ताकि न्यायिक अधिकारियों का आवास असामाजिक तत्वों व चोरों की पहुंच से दूर रहे।

पदाधिकारियों के कई पद रिक्त : डीएम

जिले में कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों का घोर अभाव है। यह जानकारी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद ने मंगलवार को जागरण से बात कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि जिले में कुछ प्रखंड पदाधिकारियों के साथ-साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों का जो अभाव हे क्या उसका बुरा असर आसन्न संसदीय चुनाव पर पड़ सकता है।

श्री अहमद ने बताया कि ऐसी संभावना है कि निकट भविष्य में उनकी कमी पूरी हो जायेगी वैसे अभी तक ठाकुरगंज कोचाधामन एवं टेढ़ागाछ में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद रिक्त है। स्थानांतरित प्रखंड पदाधिकारियों के स्थान पर नये पदाधिकारियों का पदस्थापना प्रभावी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सम्प्रति जिला मुख्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं दो कार्यपालक दंडाधिकारी के पद रिक्त है।

Wednesday, March 25, 2009

जिले में चाहिए 168 और मतदानकर्मी- डीएम

जिले में 168 मतदानकर्मियों का अभाव है जिसके लिए निर्वाचन आयोग को लिख दिया गया है। ये मतदानकर्मी अन्य जिलों से आयेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 24 मार्च को निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दस, पन्द्रह मतदान केन्द्रों पर एक- एक सेक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात होंगे। इसके लिए 69 सेक्टर मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर ली गई है।

नियुक्त सभी सेक्टर मैजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के प्रभारी होंगे तथा वे मतदान केन्द्रों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं के लिए जिम्मेवार होंगे। डीएम ने बताया कि सभी सेक्टर मैजिस्ट्रेट पदाधिकारी स्तर के होंगे। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कमजोर वर्ग के अथवा दलित या महादलित वर्ग के मतदाता किसी के डराने,धमकाने अथवा प्रलोभित किए जाने का शिकार न हो और वे निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि 25 मार्च से प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साथ जितने भी अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी है उन्हे मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्रदान करेगे। यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा। श्री अहमद ने यह भी बताया कि 27 मार्च से 02 अप्रैल तक सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की मतदाताओं को नई इवीएम मशीन से मतदान करने के संबंध में जानकारी दी जायेगी जिससे वे आसानी से और सही ढंग से मतदान कर सकें। श्री अहमद ने बताया कि जिले में जितनी इवीएम मशीन की आवश्यकता है वह जिले को प्राप्त हो चुकी है।

मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जद्दोजहद जारी

प्रतिदिन बदलते राजनैतिक समीकरणों के बीच किशनगंज संसदीय क्षेत्र में राजद लोजपा एवं राजद व कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जद्दोजहद जारी है। 2005 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर यदि गौर करे तो तीनों गठबंधन के बीच किशनगंज में कांटे की लड़ाई नजर आयी थी।

2005 के विधानसभा चुनाव में किशनगंज विधानसभा में राजद को 47693 एवं लोजपा को 19486 वोट मिला था। वहीं ठाकुरगंज में लोजपा को 26883 तो बहादुरगंज में लोजपा को 1991 वोट मिला। इधर बायसी विधानसभा में राजद उम्मीदवार को 26042 एवं लोजपा को 10441 वोट मिला। बात यदि अमौर विधानसभा की करे तो यहां राजद लोजपा गठबंधन के उम्मीदवार व तस्लीमुद्दीन के नजदीकी रिश्तेदार सपा उम्मीदवार सवा जफर को 27423 वोट मिला था वहीं लोजपा उम्मीदवार को 4521। इस तरह परिसीमन के बाद के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजद लोजपा गठबंधन को 164480 वोट मिला। वहीं राजग गठबंधन में भाजपा को किशनगंज में 39239 अमौर में 11720 एवं ठाकुरगंज में 17699 वोट मिला।

इधर चुनाव के समय समाजवादी पार्टी व वर्तमान में जदयू में शामिल गोपाल अग्रवाल को ठाकुरगंज में 38592 वोट मिला था। अब बात यदि बहादुरगंज की करे तो यहां जदयू उम्मीदवार को 8712 वोट मिला था वहीं अमौर में भाजपा को 23723 एवं जदयू समर्थित निर्दलीय सैयद रुकनुद्दीन को 30153 मत मिला था। इस अनुसार राजग गठबंधन को 169738 वहीं कांग्रेस को ठाकुरगंज में 32483, बहादुरगंज में 58938 एवं अमौर में 42041 अर्थात् कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 133462 वोट मिला था।

चमचमाती गाड़ियां व झकास कुर्ता- पैजामा

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही जहां सड़कों पर चमचमाती गाड़ियां दौड़ने लगी है वहीं स्थानीय नेता झकास कुर्ता-पैजामा के साथ चाय-पान की दुकानों पर चुनावी चर्चा में अपने आप को मशगूल नजर आ रहे हैं। हर तरफ बस चुनावी चर्चा ही जोरों पर है। यदि फलां को फलां पार्टी का टिकट मिल जाता तो चुनावी फिजा कुछ और ही होता। अब यदि फलां को फलां उम्मीदवार डमी के रूप में मैदान में उतार दें तो उनकी जीत सुनिश्चित है आदि चर्चाओं से अब धीरे-धीरे चुनावी माहौल बनने लगा है।

चुनाव में पार्टी व नेताओं की चर्चा शुरू करते ही रूईधासा की रंजू पाठक कहती है कि अब नेताओं के लोक लुभावन भाषण व लंबे चौडे़ वायदों का दौर शुरू होगा। डुमरिया की रेणु मिश्रा कहती है कि अभी के माहौल में फिल्म प्रतिघात के नायक अभिनेता नाना पाटेकर का वह गीत बिल्कुल फीट बैठता है जिसमें कहा गया है कि बलमा बेईमान हमें पटियाने आये है। धरमगंज की स्वीटी कहती है कि चुनाव के समय नेताओं के लंबे चौड़े भाषण व वायदों से जनता ऊब चुकी है।

बहादुरगंज में स्टेट बैंक ने खोली शाखा

उद्घाटन करते अधिकारी व ग्राहकों को संबोधित करते हुए मंगलवार को बहादुरगंज के रहमान मार्केट स्थित परिसर में कोर बैकिंग सेवा के साथ स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन हुआ। प्रशासनिक कार्यालय पूर्णिया के क्षेत्रीय प्रबंधक जयकृषण ठाकुर ने पूजा पाठ व मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत फीता काटकर इसे ग्राहकों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। जहां सैकड़ों ने शुरूआती दिन में ही बारी बारी से अपने पासबुक खोलवाये।

इस दौरान साथ में किशनगंज शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री निवास मिश्रा, लीड बैंक के मुख्य मैनेजर बी के गुप्ता, नाबार्ड के डीडीएम संजय मिश्रा, बहादुरगंज शाखा प्रबंधक रतन कुमार दास, आफिसर्स यूनियन के अध्यक्ष ए के यादव, शाखा अस्सिटेट मैनेजर आजाद सहित कई गणमान्य मौजूद थे। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पूर्णिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ठाकुर ने शाखा के साथ साथ क्षेत्रीय ग्राहकों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि ग्राहकों की भावनाओं पर खरा उतरने की प्रतिबद्धता के साथ ही शाखा की शुरूआत की गयी है। बैंक के माध्यम से क्षेत्रीय मेधावी छात्र छात्राओं, किसानों व व्यापारियों के हित को भी ध्यान में रखा जायेगा। किशनगंज शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री निवास मिश्रा ने बताया कि कोर बैकिंग सेवा के तहत शाखा से कहीं भी देश विदेश स्तर पर रुपये का अंतरण व लेन देने होगा।

इंटरनेट की सुविधा में वैसे योग्य व्यक्ति जो व्यक्तिगत सेवा लेना चाहेगे, शाखा की तरफ से इंटरनेट बैकिंग सेवा भी प्रदान की जाएगी। समारोह में अवकाश प्राप्त हेड मास्टर शीतल शर्मा, बहादुरगंज फ्यूल सेंटर के मालिक पूर्व मुखिया विनय चौधरी, मुरली अग्रवाल, अनंत भगत, गिरीश अग्रवाल, रामप्रसाद अग्रवाल, प्रमोद भगत, विशाल कुमार, मो. जहांगीर, नरेश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

जांबाज थानाध्यक्ष सहित जवानों को किया जायेगा सम्मानित : एसपी

बेखौफ अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब पूरी तरह कमर कस ली है। यह बात आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोचाधामन पुलिस को विशनपुर हटिया में कुछ अज्ञात अपराधियों के विचरण की सूचना मिलते ही बिना समय गंवाये थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी।

उन्होंने पहले हटिया में प्रतिनियुक्त बीएमपी जवानों को सिविल में निगरानी रखने को कहा और स्वयं सैप जवानों के साथ निकल पड़े। विशनपुर हटिया में पुलिस को आते देख अपराधियों ने बम फेंक कर खलबली मचा दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक अपराधी ढेर हो गया और एक लुटरे को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला।

वहीं दो अन्य अपराधी टीभीएस स्टार बीआर 10 एफ 5177 से भागने में सफल रहे। एसपी श्री सिंह ने बताया कि पुलिस अपराधी मुठभेड़ में तीन बीएमपी जवान सहित दो ग्रामीण पुलिस व एक 12 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। जिन्हे एमजीएम मेडिकल कालेज किशनगंज में भर्ती कराया गया है। बीएमपी के एक जवान जगदीश हांसदा का अति रक्तस्त्राव के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व दो खोखे बरामद किए है। श्री सिंह ने कोचाधामन के जांबाज थानाध्यक्ष राजीव कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मिशन में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को वे अपने स्तर से तो पुरस्कृत करेंगे। इसके साथ ही पुलिस मेडल के लिए भी राज्य सरकार से अनुशंसा की जायेगी।

श्री सिंह ने बताया कि घायलों में बीएमपी के हवलदार लखन लाल साह, सिपाही उपेन्द्र बैठा, जगदीश हांसदा, ग्रामीण दफादार चन्द्र किशोर मांझी, चौकीदार सुबोध प्रसाद के अलावे 12 वर्षीय बच्चा अर्जुन शामिल है। वहीं मृतक अपराधियों की शिनाख्त विनोद कुमार यादव बाघनगर अररिया और छोटू पूर्णियां के रूप में की गई है।

खोजी कुत्ता ने खरखरी डकैती कांड का खोला राज

खरखरी डकैती कांड का उद्भेदन पश्चिम बंगाल पुलिस एवं खोजी कुत्ता की मदद से 24 घंटे के भीतर करके पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 46 किग्रा चांदी और 340 ग्राम सोना बरामद हुआ है। हालांकि डकैती की इस घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड रायपुर खरखरी निवासी जयंतो दास पिता सिद्धो दास पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर है।

इस संबंध में पुलिस कप्तान राम नारायण सिंह ने मंगलवार को बातया कि पुलिस डकैतों की शिनाख्त कर ली है । श्री सिंह ने बताया कि अन्य डकैतों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर जाल बिछाया जा रहा है और बहुत जल्द ये भी सलाखों के पीछे होंगे। यहां ज्ञातव्य है कि रविवार की रात खरखरी हटिया में धीरेन्द्र नाथ राय के घर हुई भीषण डकैती में हथियार व बमों का भय दिखाकर डकैतों ने लगभग 50 किग्रा जेवरात व लाखों रूपये नगदी लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली थी।

इसके बाद एसपी राम नारायण सिंह ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए 24 घंटे के अंदर ही इस कांड का उद्भेदन कर सबको चौंका दिया। इधर एस पी श्री सिंह ने बताया कानकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों डकैतों को रिमांड पर लिया जायेगा और इस डकैती के मुख्य सूत्रधार की भी जल्द गिरफ्तारी होगी। इसके लिए पुलिस का विशेष दस्ता गठित कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों डकैत कटिहार जिला अन्तर्गत बलरामपुर के रमेश सादा और मनसाही के नईम उद्दीन हैं।

Tuesday, March 24, 2009

पुलिस को दिया है डकैतों ने चुनौती : एसपी

डकैतों की इस दुस्साहस पूर्ण घटना को लेकर पुलिस कप्तान एम।आर. सिंह ने काफी शर्मिन्दगी महसूस किया। उन्होंने माना कि यह खुले आम चुनौती पूर्ण घटना है। यह किशनगंज में पहली घटना है जिसे मै काफी चुनौती पूर्ण कहूंगा। वे खरखरी में जाम हटाने को आग्रह करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने 23 मार्च को एक सवाल पर बताया कि तीन दिन के अंदर अपराधियों को समान सहित जेल के सलाखों के पीछे करूंगा। उन्होंने बताया कि तत्काल एक आध घटे के भीतर खरखरी हमेशा के लिए तैनात किया जाएगा। छतरगाछ के पुलिस कैंप प्रभारी सुकदेव दूबे ने विलंब से पहुंचने को लेकर पुलिस कप्तान ने लोगों को आश्वासन दिया कि दुबे पर कार्यवाही की जाएगी। इसके पूर्व पुलिस कप्तान श्री सिंह ने सरपंच प्रतिनिधि के सहयोग से चार घंटे से जाम सड़क को खुलवाया और डकैती स्थल धीरेन्द्र महाजन के घर पर पत्रकारों से बातचीत की।

व्यवसायी के घर में डकैती, लूटी अकूत संपत्ति

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित खरखरी हाट में रविवार को रात को असलहे से लैस 30-35 डकैतों ने लगभग आठ फिट ऊंची व उसके ऊपर की गई बैरीकेटिंग को काटकर रस्सी की सीढ़ी के सहारे आ-जाकर अकूत संपत्ति लूट ली और जाते समय आतंक पैदा करने के लिए ताबडतोड़ 17-18 बम फोड़ा। घटना की जानकारी देने के 40 मिनट के बाद पुलिस को पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने खरखरी हाट में छतरगाछ पुलिस जीप को तोड़-फोड़ डाला, अस्थाई पुलिस चौकी को उजाड़कर जीप को उसी से ढ़क दिया लेकिन आग नही लगाई।

सोमवार को सुबह किशनगंज-ठाकुरगंज पथ को लकड़ी से अवरुद्ध करके और उसमें आग लगाकर चार घंटे तक आवागमन को अवरुद्ध रखा। ठाकुरगंज के जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा। दिलीप कुमार जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह द्वारा तत्काल पुलिस चौकी की मांग पूरी कर देने से आठ बजे सुबह से लगा सड़क जाम लगभग 12 बजे समाप्त हो गया।

गृह मालिक धीरेन्द्र महाजन, उनकी पत्‍‌नी व मौके पर पिता के घर आयी बेटी बदहवास की हालत में है और वे कह रहे है कि डकैतों ने कुछ नही छोड़ा। उनके निकटस्थ सूत्रों ने बताया कि डकैतों के हाथ तीस-चालीस भरी सोना-चांदी, पाट व तम्बाकू की बिक्री का रखा पांच लाख नकद व अन्य कीमती संपत्ति हाथ लगी है। गौरतलब है कि श्री महाजन के घर में 33 वर्ष पहले भी इसी प्रकार की डकैती पड़ी थी। इसके बाद डकैतों ने 28 अक्टूबर 08 को डकैती डालने का प्रयास श्री महाजन के घर में किया था जिसमें वह असफल रहे और भागते समय फिर लौटने की धमकी दिया था।

इस पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा.दिलीप कुमार जायसवाल और जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के ताबड़तोड़ प्रयास व हालात की नजाकत को समझकर तत्कालीन एसपी एमआर नायक ने खरखरी बाजार में पुलिस बल को तैनात कर दिया था। इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस को वहां से हटा दिया गया था। इसके बाद जागरण ने डकैतों की सक्रियता और नदी के किनारे डकैती डालने का सामान मिलने की खबर को प्रमुखता से 25 फरवरी को प्रकाशित किया लेकिन पुलिस नही जागी।

मुठभेड़ में दो डकैत की मौत, चार पुलिस सहित पांच घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक हाट में डकैती की योजना बनाते समय 23 मार्च को शाम छह बजे मुठभेड़ में दो डकैतों की मौत हो गई और चार पुलिस कर्मी सहित पांच लोग घायल हो गए। घायल नागरिक के नाम का पता नहीं लग सका है। पुलिस अधीक्षक आर।पी. सिंह घटना स्थल की रवाना हो गए है। घायलों में हवलदार लखन लाल साह, जगदीश हासदा, उपेन्द्र बैठा, चौकीदार सुबोध व एक नागरिक शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास यादव थाना अररिया गांव बाघनगर, छोटू निवासी पूर्णिया, सुभान जिला अररिया गांव दिघली थाना पलासी व अरविन्द निवासी इस्लामनगर अररिया शाम छह बजे बिशनपुर हाट में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे।

इसी समय पुलिस चारों को घेर ली और वे लोग बिस्फोट करते हुए भागने लगे। जिसमें छोटू की मौत पुलिस के गोली से हो गई और विकास यादव को आम जनता ने पीट-पीट कर मार डाला। इसी बीच सुभान और अरविन्द मौके से भाग निकले। पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने कहा कि वे घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे है, विस्तृत जानकारी के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

Monday, March 23, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 23

असफलता से शुरू होती है सफल नेताओं की यात्रा - सन 1984 में पहला चुनाव लड़ने वाले सांसद सह केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन को चौथा स्थान मिला था। वहीं 1991 के चुनाव में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद सन 1996 में जनता दल के टिकट पर तीन लाख 81हजार 530 मत प्राप्त कर किशनगंज से पहली बार वे संसद भवन पहुंचे।


अर्श से फर्श पर पहुंचाया, नाबालिग नही रहा लोकतंत्र... - किशनगंज संसदीय क्षेत्र में मतदाता जिसे हाथों-हाथ लेकर विजयी बनाए थे, उनके व्यवहार से आहत होकर अगले चुनाव में ही उन्हे जमीनी सच्चाई दिखाई और जमानत तक जब्त करा दी।


एक वर्ष में 28 हजार रोगी भर्ती,अधिकांश कुपोषण के श... - छतरगाछ रेफरल अस्पताल में एक वर्ष के दौरान 28 हजार से अधिक रोगियों का इलाज किया गया जिसमें अधिकांश रोग के मूल में कुपोषण था।


जिले में 105 मतदान केन्द्र वेनरेबुल चिन्हित : एसडी... - निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रवार 105 वेनरेबुल बूथों की सूची जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी फेराक अहमद को सौंप दी गई है।


कृषि विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा 80 बोरा डीएपी - प्रखंड क्षेत्र के डरुवाडांगा बाजार में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा 80 बोरा डीएपी जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु विभागीय प्रक्रिया जारी है।


राज्यपाल के हाथों छतरगाछ मध्य विद्यालय के स्काउट ह... - राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किये जाने के लिए छतरगाछ मध्य विद्यालय के स्काउट गाइड के चयनित छात्र अतिक आलम ने स्काउट गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण में जिले के अंदर प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।


अग्निकांड में तीस घर जलकर राख, लाखों का नुकसान - रविवार की दोपहर प्रखंड के भोगडावर पंचायत अंतर्गत वाखोटोली गांव में लगी भयावह आग से लगभग 30 घर जल कर राख हो गये।


फ्री एंड फेयर चुनाव को लेकर बैठक - चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी फेराक अहमद ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी सहित थानाध्यक्षों की शनिवार को एक संयुक्त बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की।

असफलता से शुरू होती है सफल नेताओं की यात्रा

सन 1984 में पहला चुनाव लड़ने वाले सांसद सह केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन को चौथा स्थान मिला था। वहीं 1991 के चुनाव में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद सन 1996 में जनता दल के टिकट पर तीन लाख 81हजार 530 मत प्राप्त कर किशनगंज से पहली बार वे संसद भवन पहुंचे। इसके बाद 1998 में कुल मतों की संख्या में गिरावट हुई परंतु वे दो लाख 36हजार 744 मत प्राप्त करके चुनाव जीत गए। इसके बाद 2004 में किशनगंज ने फिर उनके सिर पर सांसद का ताज रखा।

हारजीत के इस इतिहास में 1990 में पहला संसदीय चुनाव लड़े सैयद शाहनवाज हुसैन उस समय तीसरे स्थान पर रहे थे परंतु 1991 में 2लाख 58हजार 035 वोट प्राप्त करके वे संसद भवन पहुंचे। इस क्रम में मौलाना असरारुल हक 1989 में निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे और दूसरे स्थान पर रहे। सन 1998 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उन्होंने फिर चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर तथा 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस के टिकट पर लड़कर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 1984 के चुनाव में लोकदल से पहला चुनाव लड़ने वाले मो। मुश्ताक मुन्ना 75 हजार 624 मत पाकर दूसरे स्थान पर , 1989 में जनता दल के टिकट पर तीसर तथा 1996 में निर्दलीय ही मैदान में उतरकर भी तीसरा स्थान प्राप्त किया।

दो बार भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरने वाले विश्वनाथ केजड़ीवाल ने 1991 एवं 1996 दूसरा स्थान प्राप्त किया। 2004 में बागी बनकर बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे श्री केजड़ीवाल केवल 1.87 फीसदी मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे। सन 1984 में भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे ताराचंद धानुका को 75 हजार 241 मतों के साथ तीसरा स्थान मिला था ।

अर्श से फर्श पर पहुंचाया, नाबालिग नही रहा लोकतंत्र

किशनगंज संसदीय क्षेत्र में मतदाता जिसे हाथों-हाथ लेकर विजयी बनाए थे, उनके व्यवहार से आहत होकर अगले चुनाव में ही उन्हे जमीनी सच्चाई दिखाई और जमानत तक जब्त करा दी। इसलिए स्थानीय लोकसभाई-मतदाताओं को प्रत्याशी गण कम नहीं आंके पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे जिससे जनता उन पर विश्वास कर सके,सांसद चुने और आगे किसी चुनाव में उन्हें सांसद रह चुके लखनलाल कपूर और हलीमुद्दीन अहमद की तरह शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़े।

जानकारी के मुताबिक सन 1977 में विजयी हलीमुद्दीन अहमद को एक लाख 68 हजारा 175 मत मिला था जो वैध मतों का 58.58 फीसदी था। इसके बाद 1980 में हुए अगले चुनाव में ही हलीमुद्दीन अहमद को 71 हजार 613 मत मिला जो वैध मतों का 22.75 फीसदी था। इससे पहले 1957 एवं 1962 में सांसद मो. ताहीर को 1967 में हार का मुख देखना पड़ा। सन 1967 में विजय-पताका लहराने वाले लखनलाल कपूर की 1971 में जमानत ही जब्त हो गई । इस चुनाव में श्री कपूर को केवल 9.63 फीसदी मतदाता ही मतदान किया।

एक वर्ष में 28 हजार रोगी भर्ती,अधिकांश कुपोषण के शिकार

छतरगाछ रेफरल अस्पताल में एक वर्ष के दौरान 28 हजार से अधिक रोगियों का इलाज किया गया जिसमें अधिकांश रोग के मूल में कुपोषण था। गौरतलब है कि कुपोषण को लेकर हालत इतनी चिंताजनक है कि एक हजार से अधिक रोगियों को आपातकालीन सेवा देनी पड़ी। इस बाबत शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सक डा। विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 08 के जनवरी माह से दिसम्बर तक कुल 28 हजार सात सौ 27 रोगियों का इलाज किया गया जिसमें एक हजार सात सौ 92 रोगियों की हालत चिंतनीय थी और उन्हे आपातकालीन सेवा के तहत अस्पताल में भर्ती कराके उसकी चिकित्सा करायी गई।
श्री कुमार के मुताबिक इलाज किये गये रोगियों में अधिकांश रोगी कुपोषण के शिकार मिले, जो एनेमिया बीमारी से ग्रस्त था। उन्होंने आगे बताया कि दिसम्बर 07 से फरवरी 09 तक कुल नौ सौ नौ महिलाओं का प्रसव कराया गया इसमें भी अधिकांश महिलाएं एनेमिया की मरीज थी और खून की कमी से परेशान थी ।
स्मरणीय है कि बाल विकास परियोजना के तहत प्रत्येक पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जहां गर्भवती, धात्री, किशोरी सहित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार दिये जाने का प्रावधान है। लेकिन यदि अस्पताल के चिकित्सक द्वारा इलाज किये गये कुपोषण रोगियों पर गौर किया जाय तो अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र दायित्व से मुकरते नजर आएंगे जिसके लिए सीडीपीओ अधिक जिम्मेवार है।

जिले में 105 मतदान केन्द्र वेनरेबुल चिन्हित : एसडीओ

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रवार 105 वेनरेबुल बूथों की सूची जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी फेराक अहमद को सौंप दी गई है। इस आशय की जानकारी रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह उप निर्वाची पदाधिकारी खुरशीद आलम ने पत्रकारों को दी। श्री आलम ने बताया कि 52 विधान सभा क्षेत्र बहादुरगंज के अन्तर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के 21 और बहादुरगंज प्रखंड के 13 मतदान केन्द्रों को वेनरेबुल की श्रेणी में रखा गया है।

जबकि 53 विधान सभा क्षेत्र किशनगंज के अन्तर्गत पोठिया प्रखंड में 05, पहाड़कट्टा के 9 और किशनगंज प्रखंड के 04 मतदान केन्द्रों को भी वेनरेबुल बूथों के रूप में चिन्हित किया गया है। वहीं 54 विधान क्षेत्र ठाकुरगंज के अन्तर्गत दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के 07 और ठाकुरगंज प्रखंड के 30 मतदान केन्द्र और 55 विधान सभा क्षेत्र कोचाधामन के अंतर्गत किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के 12 और कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रों को वेनरेबुल की श्रेणी में रखा गया है।

श्री आलम से पूछने पर उन्होंने बताया कि वेनरेबुल बूथ वैसे बूथों को कहते हैं जहां कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मताधिकार से रोका जाता हो या फिर वहां ऐसी संभावना हो। श्री आलम ने बताया कि जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के फ्री एंड फेयर पोल के तर्ज पर ही काम कर रहा है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा 80 बोरा डीएपी

प्रखंड क्षेत्र के डरुवाडांगा बाजार में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा 80 बोरा डीएपी जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु विभागीय प्रक्रिया जारी है। जब्त बोरा को स्थानीय एक व्यवसायी के गोदाम में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गा साहा बीज भंडार में ट्रक नम्बर बीआर11ए 5121 से खाद्य उतारने के क्रम में स्थानीय पुलिस एवं विभाग को इसकी सूचना मिलते ही वे मौके पर आ धमके और खाद्य को अपने कब्जे में लेकर इसकी जब्ती सूची बनायी।
सूची सहायक पाट प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय सिंह द्वारा स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मौजूदगी में बनायी गई । इससे पूर्व बीडीओ ऋषि देव झा ने भी स्थल का दौरा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।

राज्यपाल के हाथों छतरगाछ मध्य विद्यालय के स्काउट होंगे पुरस्कृत

राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किये जाने के लिए छतरगाछ मध्य विद्यालय के स्काउट गाइड के चयनित छात्र अतिक आलम ने स्काउट गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण में जिले के अंदर प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह जानकारी शनिवार को विद्यालय के स्काउट गाइड शिक्षक विजय पंडित ने दी। छतरगाछ मध्य विद्यालय के छठे वर्ग का छात्र मो। अतिक आलम को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किये जाने हेतु चयनित किया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि शिक्षा के मामले में पोठिया प्रखंड का छतरगाछ काफी अव्वल रहा है। चाहे वह बालिकाओं के शिक्षा के प्रति अभिभावकों की जागरुकता का मामला हो, या फिर शिक्षा से जुड़ा अन्य मामला, इसमें छतरगाछ पहले पायदान पर खड़ा नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो जितने उत्साहित यहां के छात्र छात्राएं रहते हैं उतने ही लगनशील अभिभावक भी है जिन्हे अपने समाज को शिक्षित समाज का रूप देने की ख्वाहिश है। इन तमाम कोशिशों के पीछे स्थानीय मुखिया मो. सलमान व प्रधानाध्यापक नंद किशोर का भी अथक प्रयास रहता है।

अग्निकांड में तीस घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

रविवार की दोपहर प्रखंड के भोगडावर पंचायत अंतर्गत वाखोटोली गांव में लगी भयावह आग से लगभग 30 घर जल कर राख हो गये। इस आग के तांडव में ऐसे भी घर प्रभावित हुए है जिसके घर से सोमवार को डोली उठनी थी एवं गुरुवार को बहुरानी आने वाली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर खाना बनाने के क्रम में लगी आग ने पलक झपकते ही विकराल रूप ले

अगिन्कांड में गांव के लाल मोहम्मद, मैनुद्दीन, मो। खालिक, मो. ताहीर रशीद, इमामुद्दीन, मो. जमाल, मोसमात फर्जी निशां, मंजर आलम, जमशेद, नौशाद, मौलाना नुरुल होदा, इस्माइल , हकीमुद्दीन निजामुद्दीन आदि के घर जल कर राख हो गये। हालांकि किसी के जान माल की क्षति तो नहीं हुई पर लाखों की सम्पत्ति स्वाहा हो गई। लगभग एक घंटे तक के आग के इस तांडव को बड़ी मुश्किल से ग्रामीण अपने प्रयास से काबू कर पाये।

इस आग से सबसे ज्यादा प्रभावित लाल मोहम्मद के घर का दृश्य काफी कारुणिक था। यहां सोमवार को विदा होने वाली बेटी साहिबा की चित्कार लोगों को बरबस अपने ओर खींच लेता था। वहीं बुधवार को अपने लिए बहू लाने वाला मंजर आलम भी अपनी शादी के सारे सामानों को जलता देख बरबस बोल बैठा मेरा तो सब कुछ लूट गया । घटना स्थल पर संबंधित हल्का कर्मचारी पीड़ितों की सूची बनाने में व्यस्त दिखे।

फ्री एंड फेयर चुनाव को लेकर बैठक

चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी फेराक अहमद ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी सहित थानाध्यक्षों की शनिवार को एक संयुक्त बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की। इसमें जिलाधिकारी श्री अहमद ने ताकीद किया कि तमाम मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन आवश्यक है।

यदि घर बैठे सत्यापन किया गया तो वैसे पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री अहमद ने बताया कि जिले के 20 प्रतिशत यानि लगभग 160 बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किया गया है। डीएम श्री अहमद ने कहा कि फ्री एण्ड फेयर चुनाव के लिए ऐसे शरारती तत्वों की भी पहचान की जा रही है जिससे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव में कोई खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि वलन्ेरबल एवं क्रिटीकल बूथों की पहचान का कार्य भी शुरू है।

डीएम श्री अहमद ने अधिकारियों को खासकर महादलितों को निर्भिक रूप से मतदान केन्द्रों तक ले जाने को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों को मतदान करने से रोकने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और ऐसे बूथों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया।


उधर जिलाधिकारी ने बताया कि 24 मार्च से 12 अप्रैल तक ईवीएम का प्रशिक्षण होगा और प्रथम फेज में स्थानीय टाउन हाल में 69 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके उपरांत प्रखंडवार, पंचायत वार व नगर पंचायतवार भी ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम, डीएम के आप्त सचिव सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी उदय शंकर चौधरी सहित सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

Friday, March 20, 2009

याहू! मेरा याहू! मेल जागरण मुख्य पृष्ठ Font help खोज

गुरुवार को रायपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में संकुल मध्य विद्यालय छतरगाछ के तत्वावधान में बाल मेला का आयोजन प्रधानाध्यापक नंद किशोर व संकुल समन्वयक आजिम आरफी के नेतृत्व में किया गया। इसमें प्रखंड के विभिन्न मध्य, प्राथमिक व नवसृजित विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान खेल प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार भी वितरित किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बाल मेला में कुल 33 विद्यालयों के लगभग 300 चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संकुल समन्वयक आजिम ने बताया कि इस मेला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति जागृति लाना है। इसके पूर्व बाल मेला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर रायपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शिबु दास व जगबंधु दास ने किया।

जबकि इसमें मुख्य रूप से प्रधनाध्यापक फजर्लुर रहमान, उमाशंकर, श्यामलाल बोसाक, अकिल अहमद, शबनम, मजहरुल बोसाक, इसलाम, नवल किशोर सीमा गुप्ता, दीनानाथ वर्मा, दीपू दास, दीपक आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्थानीय ग्रामीण तनवीर आलम, रामकिशन बोसाक, पूर्व मुखिया तारणी सहित दर्जनों शिक्षक व खेल प्रेमी भी इस मौके पर मौजूद थे।

कोचाधामन में फठ्ठा गिरोह का आंतक,लूटे कपड़ा व जेवर

स्थानीय थाना क्षेत्र में फट्ठा गिरोह आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार की देररात को एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने फट्ठें के साथ बरबट्टा हाट के निकट ओरगांव निवासी मो. असद के घर में धावा बोलकर कपड़ा, गहना लूट लिया और विरोध करने पर गृह स्वामी को फट्ठें से मार-मारकर अचेत कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरबट्टा कैंप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व जवानों ने घटनास्थल पर पहुंच वस्तुस्थिति का जायजा लिया और कहा कि फट्ठा गिरोह का शीघ्र ही उद्भेदन किया जायेगा। साथ ही बताया कि इसी गिरोह ने डेढ़ महीने पहले एक आदमी की हत्या कर तालाब में फेंक दिया था।
गृहस्वामी के मुताबिक देर रात को एक व्यक्ति घर में आया और दरवाजा खटखटाया। पूछने पर उसने एक आदमी का पता पूछा। इस बीच दरवाजा खोलते ही वह अंदर घुस गया और कहा कि लोग हमारा पीछा कर रहे है। मैं कुछ समझता तब तक अन्य अपराधी भी आ गए और घर के सभी सदस्यों को कब्जे में लिया। विरोध करने पर फट्ठें से पिटाई की और महिलाओं के शरीर से जेवर व बख्शे में रखे अटैची लेकर चलते बने।

Thursday, March 19, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 19

मिड डे मील योजना अव्यवस्था को भेंट - कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में मिड डे मील योजना अव्यवस्था की शिकार है। कारण मांग की सापेक्ष चावल की आपूर्ति नहीं की जाती। इस तथ्य की पुष्टि विभाग ने भी किया और कहा कि मिड डे मील योजना में मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को भी शामिल कर लिया गया है किन्तु चावल का आवंटन 2007-08 के ही अनुपात से किया जा रहा है।


हार-जीत का आंकड़ा कभी अप कभी डाउन - किशनगंज संसदीय क्षेत्र में हार-जीत का आंकड़ा कभी स्थाई नहीं रहा। कभी केवल ।89 फीसदी मतो से फैसला हो गया तो कभी हार-जीत का आंकड़ा 38.62 फीसदी तक पहुंच गया।


फोकनिया परीक्षा को लेकर परिषद मिला डीएम से - फोकनिया एवं मौलवी परीक्षा 09 दिनांक 04।04.09 से 11.04.09 तक संचालित होना है लेकिन अभी तक परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण नहीं हो पाया है। यह जानकारी बुधवार को बिहार मदरसा शिक्षक संघ राज्य परिषद पटना के सचिव करामात हुसैन ने डीएम को दी है।

मिड डे मील योजना अव्यवस्था को भेंट

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में मिड डे मील योजना अव्यवस्था की शिकार है। कारण मांग की सापेक्ष चावल की आपूर्ति नहीं की जाती। इस तथ्य की पुष्टि विभाग ने भी किया और कहा कि मिड डे मील योजना में मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को भी शामिल कर लिया गया है किन्तु चावल का आवंटन 2007-08 के ही अनुपात से किया जा रहा है।

यह जानकारी डीएम से लेकर विभागीय पदाधिकारी ''मध्याह्न भोजन योजना कार्यक्रम समिति के निदेशक सह आईएएस पदाधिकारी आनन्द किशोर'' को तक को दी गई ,लेकिन ॥। गौरतलब है कि स्थानीय प्रखंड में शैक्षणिक सत्र 2008-09 पूरा होने के कगार पर है लेकिन मध्याह्न योजना पूरे वर्ष पटरी पर लौटती नही दिखी।

यह हालत तब है, जब इस योजना को चलाने के लिए अलग से एक विभाग का गठन कर दिया गया है,कार्यालय खोला गया है और कार्यान्वयन के लिए प्रभारी की नियुक्ति की गई है। इस संन्दर्भ में मध्याह्न भोजन के प्रभारी सह क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिहं के कार्यालय सूत्रों ने बताया कि मध्याह्न भोजन को संचालित करने के लिए कार्यालय हाल ही मिला है,जिसमें शिफ्ट होने की कार्य अभी तक पूरा नही हुआ है। सभी प्रखंड में इस योजना को देखने के लिए रिसोर्स परसन की नियुक्ति की गई है।

चावल उठाने के लिए ठेकेदार और स्कूलों तक चावल पहुंचा रहा इसकी देखभाल की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी गई है। गौरतलब है कि मध्याह्नं भोजन योजना गरीब और इसके नीचे का जीवन यापन कर रहे बच्चों को स्कूल आने और ठहराव को प्रेरित करने को लेकर बनाई गयी थी। ऐसी महत्वाकांक्षी योजना के साथ उदासीनता ''सभी पढ़े -लिखे आगे बढ़े'' पर करारा प्रहार साबित होगा ।

हार-जीत का आंकड़ा कभी अप कभी डाउन

किशनगंज संसदीय क्षेत्र में हार-जीत का आंकड़ा कभी स्थाई नहीं रहा। कभी केवल ।89 फीसदी मतो से फैसला हो गया तो कभी हार-जीत का आंकड़ा 38.62 फीसदी तक पहुंच गया। 1957 में किशनगंज संसदीय इतिहास के पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मो. ताहीर ने निर्दलीय बोकाई मंडल को 31284 मतों से पराजित किया था जो चुनाव में पड़े स्वीकृत मतों का 21.75 फीसदी था।
वहीं 1962 में मो। ताहीर ने पुन: भाग्य अजमा रहे बोकाई मंडल को 14555 मतों से पराजित किया था जो चुनाव में पड़े मान्य मतों का 8।04 फीसदी ही था। 1967 के संसदीय चुनाव में लखन लाल कपुर ने मो। ताहिर को 17।37 फीसदी मतों से हराया। 1971 के संसदीय चुनाव में हारजीत का आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा अंतर वाला रहा, जब कांग्रेस के जमीलुर रहमान ने भारतीय जनसंघ के बालकृष्ण झा को 38।62 फीसदी मतों से हराया था। 1977 के चुनाव में यह आंकड़ा 27।91 फीसदी रहा वहीं 1980 में 31।47 फीसदी।
1984 के संसदीय चुनाव में कांग्रेस के जमीलुर रहमान ने लोकदल के मो। मुश्ताक को 26.76 फीसदी मतों से तो 1989 के चुनाव में कांग्रेस के एम.जे. अकबर ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे असरारुल हक को 4.47 फीसदी मतों से पराजित किया। दसवीं लोकसभा के 1991 में हुए चुनाव में जनता दल के सैयद शहाबुद्दीन ने भाजपा के विश्वनाथ केजड़ीवाल को 15.16 फीसदी मतों से हराया था। 1996 में यह आंकड़ा थोड़ा बढ़ गया। कुल वैद्य मतदान के 24.04 फीसदी अंतर से हार-जीत हुई और जीत का सेहरा जनता दल के तस्लीमुद्दीन के सर बंधा।
वहीं 1998 के चुनाव में अब तक सबसे कम अंतर रहा। राजद के तस्लीमुद्दीन सपा के असरारुल हक को 6488 मतों से पराजित कर दिल्ली पहुंचे । इस चुनाव में 739664 लोगों ने मतदान किया था जिसमें 10533 मत रद्द किए गए थे और हारजीत का आंकड़ा ।89 फीसदी मतों के अनुसार 6488 मत था। 1999 के चुनाव में हारजीत का आंकड़ा 8648 वोट रहा वहीं रद्द मत पत्र 10204 थे। इस बार भाजपा के शहनवाज राजद के तस्लीमुद्दीन को 1.21 फीसदी मतों से हरा दिल्ली पहुंचे थे। 2004 के चुनाव में पुन: हारजीत का आंकड़ा बढ़कर 19.73 फीसदी हो गया। जिसमें राजद के तस्लीमुद्दीन ने शहनवाज को
परास्त किया था।

फोकनिया परीक्षा को लेकर परिषद मिला डीएम से

फोकनिया एवं मौलवी परीक्षा 09 दिनांक 04।04.09 से 11.04.09 तक संचालित होना है लेकिन अभी तक परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण नहीं हो पाया है। यह जानकारी बुधवार को बिहार मदरसा शिक्षक संघ राज्य परिषद पटना के सचिव करामात हुसैन ने डीएम को दी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला से फोकनिया परीक्षा 09 में शामिल होने वाले छात्र छात्रा की संख्या 9488 एवं मौलवी में लगभग 4652 है।

कुल 14140 होती है, वर्ष 08 में केवल फोकनिया परीक्षा में 6368 छात्र, छात्रा के लिए आपके द्वारा 21 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया था एवं मौलवी परीक्षा में 4656 छात्र, छात्रा के लिए 13 केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। वर्ष 08 में फोकनिया एवं मौलवी में कुल 11024, वर्ष 09 में मदरसा बोर्ड द्वारा 14140 छात्र, छात्रा के परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया था।

श्री हुसैन ने कहा कि इस वर्ष 14140 छात्र, छात्रा के लिए कम से कम 35 केन्द्रों का निर्धारण आवश्यक है। मदरसा बोर्ड द्वारा केवल 9 परीक्षा केन्द्रों की सूची भेजी गई है। उन्होंने लगभग 25 केन्द्रों का निर्धारण करने की मांग की है।

Wednesday, March 18, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 18

आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन होगा : डीए... - 15 वीं लोकसभा के लिए किशनगंज संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन होगा, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होगी।

पंचायत समिति की बैठक 25 को, टकराव की आशंका - पोठिया प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति की विशेष बैठक 25 मार्च बुधवार को आहूत की गई है।

उपचुनाव आज : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को ले प्र... - बहादुरगंज प्रखंड के झींगाकाटा पंचायत में सरपंच पद के लिए 18 मार्च को होने वाले मतदान में पूरी निष्पक्षता बरती जायेगी। यह जानकारी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी।

कांग्रेस जिला इकाई सौंपेगी सामूहिक त्याग पत्र - स्थानीय जिला कांग्रेस पार्टी में प्रदेश स्तर पर लोकसभा सीट के बंटवारा में केवल तीन लोकसभा क्षेत्र दिए जाने से विद्रोह की स्थिति पैदा हो गई है।
कैदियों को मिले वोटिंग अधिकार - सरकार के जन प्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन कर देश भर के जेलों में बंद लगभग साढ़े लाख कैदियों को मतदान का अधिकार दिलाने के लिए कैदियों पे केन्द्रित प्रिजनर्स डायरी पत्रिका के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर कैदियों को वोटिंग अधिकार दिलाने की बात कही।

आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन होगा : डीएम

15 वीं लोकसभा के लिए किशनगंज संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन होगा, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होगी। 17 मार्च तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बहादुरगंज के कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम व ठाकुरगंज के पूर्व भाजपा विधायक सिकंदर सिंह समेत कुल सात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

श्री अहमद ने बताया कि सभी प्रकार के संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर ली गई है। ऐसे मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु भारत सरकार के एक पदाधिकारी माइक्रो आवजार्बर होंगे जिनकी नियुक्ति प्रेक्षक की सहमति से होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 10-15 बूथों पर एक-एक सेक्टर पदाधिकारी होंगे।

पंचायत समिति की बैठक 25 को, टकराव की आशंका

पोठिया प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति की विशेष बैठक 25 मार्च बुधवार को आहूत की गई है। माननीय पटना उच्च न्यायालय के सीडब्लूजेसी/3028/09 याचिका के आलोक में दिए गए फैसला तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पत्रांक 70 दिनांक 07 मार्च 09 के आदेशानुसार प्रमुख आजरा खातून के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति पोठिया द्वारा निर्धारित की गयी है। जिसकी सूचना संबंधित सभी पंचायत समिति सदस्यों को पत्रांक 202 दिनांक 12 मार्च 09 के तहत कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ रामकुमार पोद्दार द्वारा भेज दी गई है।

इसके साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी एसडीओ सहित पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है। बैठक के दिन प्रमुख के पक्ष तथा विपक्ष दोनों गुटों में आपसी टकराहट के फलस्वरूप अशांति की आशंका जताई गई है।

उपचुनाव आज : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को ले प्रशासन सजग : डीएम

बहादुरगंज प्रखंड के झींगाकाटा पंचायत में सरपंच पद के लिए 18 मार्च को होने वाले मतदान में पूरी निष्पक्षता बरती जायेगी। यह जानकारी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांति से संपन्न हो इस हेतु चार गश्ती दलों का गठन किया गया है जिसके मुख्य प्रभारी होंगे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमुनि प्रधान।

चुनाव प्रेक्षक के रूप में अपर समाहर्ता श्यामकुमार सिंह होंगे एवं मतगणना प्रेक्षक के रूप में तैनात रहेगे उपविकास आयुक्त ललन जी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि सरपंच के इस्तीफा देने के बाद महिला के लिए आरक्षित सरपंच पद पर मात्र दो प्रत्याशी सुबैदा खातून एवं शबनम खातून चुनाव मैदान में है।

कांग्रेस जिला इकाई सौंपेगी सामूहिक त्याग पत्र

स्थानीय जिला कांग्रेस पार्टी में प्रदेश स्तर पर लोकसभा सीट के बंटवारा में केवल तीन लोकसभा क्षेत्र दिए जाने से विद्रोह की स्थिति पैदा हो गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित प्रखंड क्षेत्र के प्रभारी और कार्यकर्ता तीन सीट पर समझौता होने के बाद अपने पद पर से त्यागपत्र सौंप देंगे। यह जानकारी मंगलवार को जिला अध्यक्ष इसहाक आलम ने दी और बताया कि राजद,लोजपा और कांग्रेस में 25:12:03 सीट का बटवारा मान्य नहीं होगा।

कैदियों को मिले वोटिंग अधिकार

सरकार के जन प्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन कर देश भर के जेलों में बंद लगभग साढ़े लाख कैदियों को मतदान का अधिकार दिलाने के लिए कैदियों पे केन्द्रित प्रिजनर्स डायरी पत्रिका के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर कैदियों को वोटिंग अधिकार दिलाने की बात कही। स्थानीय कसेरा पट्टी स्थित जिला प्रबंधक रणजीत कुमार के आवास पर मंगलवार को आयोजित बैठक में प्रिजनर्स डायरी के सगीर अद्भूत व फैज आलम राज ने सरकार से कैदियों को वोटिंग अधिकार देने की मांग की।

दिल्ली से आये श्री अद्भूत ने बताया कि सरकार जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन की आवश्यकता है ताकि देशभर के जेलों में बंद लगभग साढ़े तीन लाख कैदियों को मतदान का अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि उनकी टीम दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी इसे एक आन्दोलन के रूप में लेते हुए कैदियों को उनका हक दिलाने के लिए कटिबद्ध है और इसमें उन्हे हर तबके के सहयोग की आवश्यकता है।

इधर श्री राज ने बताया कि वे लोग बिहार के अन्य जिलों में कैदियों को उनका हक दिलाने के लिए काम कर रहे है। किशनगंज जेल में बंद कैदियों के बीच कम्प्यूटर शिक्षा के साथ ही उन्हे कानूनी सहायता भी प्रदान किया जा रहा है। वे कैदियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल खोलने के लिए भी प्रयासरत है। बैठक में रणजीत कुमार ,मो। सलाउद्दीन,मो. इजहार व हरेन्द्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Tuesday, March 17, 2009

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में अभिभावकों का मिल रहा है सहयोग : एसडीओ

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सोमवार को शुरू हो गयी। किशनगंज वैसे भी स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के मामले में अव्वल रहा है। इसमें अभिभावकों की भूमिका प्रशासन से कही अधिक है। ये बातें अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से कही।

श्री आलम ने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए जिला मुख्यालय में तीन परीक्षा केन्द्र बनाये गए है, मारवाड़ी कालेज, रतन साह काली महिला महाविद्यालय एवं इंटरमीडिएट उच्च विद्यालय किशनगंज । इस परीक्षा में कुल 3477 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था को ले स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

श्री आलम ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी का दायित्व होगा कि परीक्षा में किसी भी शिक्षक, वीक्षक, परीक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में संलगन् कर्मचारियों के द्वारा किसी भी तरह की शिथिलता बरतने वाले को किसी सूरत में नहीं बख्शें। इधर न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोश कुमार सिंह, उड़नदस्ता टीम के प्रो। अहमद हुसैन दानिश, डा।रिजवान ने उक्त तीनों केन्द्रों का मुआयना किया और शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में हो रही परीक्षा देखकर यह कहने से भी गुरेज नहीं की कि वाकई किशनगंज में फ्री एंड फ्रेयर परीक्षा होती है।

खासकर इन लोगों ने किशनगंज के अभिभावकों को क्रेटिट दिया। इसके अलावे उप समाहर्ता रंजन कुमार चौहान एवं सहायक अभियंता ग्रा.कार्य.वि.का.प्र. जय प्रकाश भगत ने भी परीक्षों केन्द्रों का सघन दौरा किया।

दलालों से दूर रहने की पुलिस ने दी नसीहत

पोठिया में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष एस।एन।चौधरी ने सोमवार को थाना परिसर में लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में थानाध्यक्ष ने लोगों को दलालों से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति को कोई समस्या हो वे सीधे उनसे मिले। यदि समस्या दूर नहीं होगी तब उन्हे इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

वे थाना परिसर में दलालों के माध्यम से आनेवालों को कदापि पसंद नहीं करेगे। बैठक में श्री चौधरी ने क्षेत्र में शांति तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आमजनों से सहयोग भी मांगा। 1984 बैच के सबइंस्पेक्टर श्री चौधरी ने रविवार को ही पोठिया थाना में योगदान किया है। इस पहली बैठक में मो. जाकीर, राजकुमार मिश्रा, संजय उपाध्याय, लखन किस्कु आदि शामिल थे।

ट्रेन की चपेट में आने से तीन की दर्दनाक मौत

उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल अन्तर्गत किशनगंज रेलवे स्टेशन के मानव रहित खुले रेलवे फाटक संख्या एसके 309 पर एक मोटर साइकिल 3245 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस की चपेट में आ गई जिससे उसपर सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना दालकोला में हुई जिसमें किशनगंज डुमरिया भट्टा निवासी युवक राजेश की ट्रेन की चोट से मौत हो गई। सोमवार को केलटैक्स चौक के पास हुई इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र का शरीर कई टुकड़ों में विभक्त हो गया और मोटरसाइकिल साइन हीरो होंडा के परखच्चे उड़ गए।


मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उपेन्द्र मंडल और दीपेन्द्र मंडल पुत्र के रूप में की गई जो नेपाल के झापा खजूरगाछी के निवासी बताये गये। मृतक के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस और उनके एक संबंधी ने इसकी पुष्टि की। बताया जाता है मृतक व्यवसायी थे जो अकसर तगादा करने किशनगंज आया-जाया करते थे। इसी क्रम में आज तगादा कर घर लौटने के क्रम में कैलटैक्स चौक से आगे तिल्लू बाबू के घर के सामने खुली फाटक पार करने के दौरान कैपिटल एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से इन दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

उधर घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर एस.के. प्रसाद व अवर निरीक्षक मनोहर प्रसाद सहित जीआरपी के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर दरभंगा-गोवाहटी ट्रेन से किशनगंज आ रहे डुमरिया भट्टा निवासी राजेश कुमार की भी ट्रेन की चोट के कारण मौत हो गई। इससे पूरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया है।

अपराधी जेल में या फिर जिले से बाहर होगा : एसपी

अपराधी चाहे कितनी भी ऊंची रसूख वाले क्यों न हो उसका एक ही ठिकाना है जेल। इसके लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है और इसमें आशातीत सफलता भी मिली है। ये बातें संसदीय चुनाव के मद्देनजर आरक्षी अधीक्षक रामनारायण सिंह अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से कही। श्री सिंह ने थानेदारों को आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करने का भी फरमान जारी किया है। इसके साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को ताकीद किया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटे और फरार अभियुक्तों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करे। उन्होंने बताया कि जो थानेदार फरार वारंटियों की गिरफ्तारी नहीं करेगे वे नपेंगे। उन्होंने अपनी वचनबद्धता दुहराते हुए कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में संसदीय चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।

श्री सिंह ने बताया कि 556 वारंटियों के एवज में 43 को गिरफ्तार कर लिया गया है और बांकी की तलाश जारी है। इसके अलावे गुंडा रजिस्टर में दर्ज लोगों के अलावे 225 हिस्ट्रीशीटर और 260 सक्रिय अपराधियों पर 107 की कारवाई की जायेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में अब तक 641 लोगों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजा जा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि धारा 108 के तहत भी कुछेक लोगों को बाडेड किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी थानेदारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि 107 की कार्रवाई वैसे लोगों पर करें जो चुनाव को प्रभावित करता हो। निजी हित साधने के लिए यदि किसी पर 107 की कार्रवाई की गई तो संबंधित थानाध्यक्ष पर ही कार्रवाई की जायेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जिले में अबतक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जदयू को टिकट देने से भाजपा विखंडित होने के कगार पर

किशनगंज संसदीय चुनाव में राजग गठबंधन के तहत किशनगंज सीट जदयू को दे दिए जाने से भाजपा खेमा न केवल आक्रोशित है अपितु यह विखंडित होने के कगार पर भी है। भाजपा खेमा के एक वरीय सदस्य ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जबसे किशनगंज संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन काबिज हुए तब से किशनगंज जिला भाजपा में बिखराव का सिलसिला शुरू हुआ।

ठाकुरगंज के पूर्व भाजपा विधायक सिकन्दर सिंह,बहादुरगंज के पूर्व भाजपा विधायक अवध बिहारी सिंह व वरिष्ठ नेता मोती लाल सर्राफ समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता संगठन से दूध की मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंक दिए गए। इतना ही नहीं किशनगंज में कथित रूप से भाजपा का जिस तरह से इस्लामीकरण प्रारंभ हुआ उससे भाजपाई नाराज हुए। परिणामस्वरूप 2004 के संसदीय चुनाव में शाहनवाज को मुंह की खानी पड़ी। उस समय भी आतंरिक कलह के कारण ही भाजपा को शर्मनाक हार का दंश झेलना पड़ा। उक्त नेता ने बताया कि किशनगंज से भाजपा टिकट पर एक बार संसदीय चुनाव जीत कर शाहनवाज सत्ता एवं सम्मान के शीर्ष पर जा पहुंचे। उन्हें राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी मिली पर किशनगंज में भाजपा बिखर गई।

अब 2009 के संसदीय चुनाव में भी राजग नेताओं ने जो हथकंडा अपनाया है उससे भाजपा ही नहीं राजग गठबंधन का भारी नुकसान होगा। इस बार भी 'घर में लगेगी आग घर के चिराग से।' राजग गठबंधन की हरकत से संभावित राजद प्रत्याशी मो। तसलीम उद्दीन की जीत सुनिश्चित हो गई है, ऐसा राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है।

Tuesday, March 10, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 10

कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पद पर मह... - जिला स्तरीय संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पद पर यहां महिला नेत्री सुनीता गुप्ता का मनोनयन किया गया है।

जांच दल ने किया औचक निरीक्षण,सात शिक्षक नदारद - स्थानीय थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय छतरगाछ में सोमवार को सात शिक्षक और पांच सौ विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए है।

अमान परिवर्तन की जानकारी डिप्टी चीफ देंगे : डीसीएम... - कटिहार रेलमंडल के अलुआबाड़ी सिलीगुड़ी रेलखंड के अमान परिवर्तन को प्राक्कलन रिपोर्ट कटिहार रेलमंडल के पास उपलब्ध नहीं है।

नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त, वार्डवासियों में आक्रोश... - स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड ग्यारह में मुख्यमंत्री सम्रग विकास योजना अंतर्गत निर्मित सड़क में भारी अनियमितता उजागर हुई है।

चुनाव आयोग घूम रहा है गांवों में, राजनीतिज्ञ सतर्क... - चुनाव आयोग गांवों में भी घूम रहा है। शायद इसीलिए सभी राजनेता चौकन्ने हो गए है। देखते ही देखते शहरों के विभिन्न मार्गो, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी भवनों के दीवारों पर लटकाये एवं साटे गये होर्डिंग, पोस्टर, बैनर आदि ऐसे गायब हो रहे है जैसे गधे के सिर से सींग।

चुनाव में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी बख्शे नहीं... - आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद एवं आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह के कार्यालय बैठक की तथा सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये।

मतदान तक मिल जायेगा फोटो पहचान पत्र : डीएम - जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र के लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के पूर्व मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध हो जायेगा।

कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पद पर महिला काबिज

जिला स्तरीय संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पद पर यहां महिला नेत्री सुनीता गुप्ता का मनोनयन किया गया है। जिला में कांग्रेस को सशक्त बनाने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डा। प्रयाग प्रसाद सिंह द्वारा श्री मती गुप्ता को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष के।सी लेंका की सहमति के प्रत्याशा में आपको संगठनात्मक दृष्टिंकोण से अगले आदेश तक किशनगंज जिला कांग्रेस कमिटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग का अध्यक्ष पद पर कार्य करने का निर्देश दिया जाता है।

इसके साथ ही श्री मती गुप्ता को निर्देश दिया गया है कि वे एक महीना के अंदर जिला कमिटी का गठन कर लें। इधर सुनीता गुप्ता के अध्यक्ष बनने पर पार्टी नेताओं ने उन्हे बधाई दी है।

जांच दल ने किया औचक निरीक्षण,सात शिक्षक नदारद

स्थानीय थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय छतरगाछ में सोमवार को सात शिक्षक और पांच सौ विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए है। पटना से जांच करने के लिए आए जांच दल को प्रधानाध्यापक ने सफाई दी कि एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश और छह शिक्षक अन्यत्र स्कूलों में प्रतिनियोजन कराकर पढ़ा रहे होंगे। गौरतलब है कि जिलाधिकारी फेराक अहमद के निर्देश पर डीएसई रवीन्द्र शर्मा ने सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन एक आदेश जारी करके रद्द कर दिया है।

सोमवार को इस बाबत जानकारी करने पर प्रधानाध्यापक नंद किशोर ने बताया कि अधिकारी के आदेश पर शेष शिक्षकों को अन्य कार्य पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सात मार्च को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के नेतृत्व में जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के तत्वावधान में पोठिया प्रखंड के सात संकुल संसाधन केन्द्र संबंधित विद्यालयों का जांच कार्य छतरगाछ मध्य विद्यालय से शुरू हुआ ।
इस दौरान जांच कर्मी अजय कुमार व अजित कुमार द्वारा विद्यालय पंजियों की जांच के क्रम में चौदह शिक्षिक शिक्षिकाओं में सात शिक्षक एवं 1164 छात्र छात्राओं में से महज 550 विद्यार्थी ही विद्यालय में मौजूद मिले। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने जांच कर्मियों को बताया कि एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश तथा शेष दूसरे कार्य पर प्रतिनियुक्त किया गया है। परिणाम स्वरूप शिक्षकों के अभाव में बच्चों की उपस्थिति पर रही है।

अमान परिवर्तन की जानकारी डिप्टी चीफ देंगे : डीसीएम

कटिहार रेलमंडल के अलुआबाड़ी सिलीगुड़ी रेलखंड के अमान परिवर्तन को प्राक्कलन रिपोर्ट कटिहार रेलमंडल के पास उपलब्ध नहीं है। सूचना के अधिकार के तहत उक्त कार्य के प्राक्कलन की मांग मुख्य सूचना पदाधिकारी कटिहार रेलमंडल से किए जाने पर उक्त जानकारी आवेदनकर्ता को दी गई।

आवेदन कर्ता केशव प्रसाद ने जब सूचना पदाधिकारी के पत्रांक संख्या सी/82/केआइआर/08 पएफ द्वितीय के हवाले से बताया कि उन्होंने अलुआबाड़ी सिलीगुड़ी रेलखंड के अमान परिवर्तन का विस्तृत प्राक्कलन, इस कार्य में लगने वाले मजदूरों को किस दर से मजदूरी भुगतान किया जाना है, रेलवे द्वारा स्वीकृत दर की प्रति उपलब्ध करवाने एवं अमान परिवर्तन के कार्य में प्रयुक्त होने वाली मिट्टी खरीद किस दर से होती है उसकी जानकारी चाही थी।

उन्होंने बताया कि सीनियर डीएसएम सह जनसूचना पदाधिकारी से उक्त जानकारी मंडल कार्यालय के बदले डिप्टी चीफ इंजीनियर सह जन सूचना पदाधिकारी कंस्ट्रक्शन एनएफ रेलवे मालीगांव से उपलब्ध करवाने की बात कहीं है।

नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त, वार्डवासियों में आक्रोश

स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड ग्यारह में मुख्यमंत्री सम्रग विकास योजना अंतर्गत निर्मित सड़क में भारी अनियमितता उजागर हुई है। वार्ड के शिवमंदिर चौक से दारउलूम तक की सड़क सात दिनों बाद ही जर्जर हो गई । ठेकेदार ने कहा कि बतौर शरारत उसपर भारी वाहन ले जाकर पक्की सड़क के क्रंकीट उखड़ दिया गया।

आरईओ विभाग के अधीन नवनिर्मित सड़क के मानक बोर्ड भी नदारद है। जबकि कार्यस्थल पर बिना किसी अभियंता की देखरेख में निर्माण होते वक्त वार्ड वार्डवासियों ने विरोध भी जताया परंतु कार्य को मानक का दरकिनार कर निर्माण पूर्ण कर लिया गया। वार्ड वासियों की शिकायत पर भाजपा नगर अध्यक्ष वरुण सिंह ने एसडीओ खुर्शीद आलम को दूरभाष पर यह जानकारी दी है। इधर समस्त वार्ड वासियों ने सड़क निर्माण की अनियमितता को लेकर विभागीय मंत्री, विधानपार्षद कोशी क्षेत्र, प्रभारी मंत्री, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया है।

चुनाव आयोग घूम रहा है गांवों में, राजनीतिज्ञ सतर्क

चुनाव आयोग गांवों में भी घूम रहा है। शायद इसीलिए सभी राजनेता चौकन्ने हो गए है। देखते ही देखते शहरों के विभिन्न मार्गो, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी भवनों के दीवारों पर लटकाये एवं साटे गये होर्डिंग, पोस्टर, बैनर आदि ऐसे गायब हो रहे है जैसे गधे के सिर से सींग। गौरतलब है कि 15 वीं लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव आयोग द्वारा जिलाधिकारी को आचार संहिता का अक्षरश: पालन राजनीतिक दलों से करवाने का सख्त आदेश है।

वहीं जिलाधिकारी अपने अधिनस्थ सभी अधिकारियों को आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल सरकारी डाक बंगला में रुकना बंद कर दिए है।

चुनाव में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे : एसपी

आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद एवं आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह के कार्यालय बैठक की तथा सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान आरक्षी अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि चुनाव कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इसक्रम के थानाध्यक्षों को तल्ख निर्देश देते हुए श्री सिंह ने कहा कि यथाशीघ्र संबंधित क्षेत्रों के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों की सूची जल्द उपलब्ध करावें। साथ ही निकटवर्ती जिले के थानाध्यक्षों का फोन नंबर का सूची भी मांगी गयी है। साथ ही वारंट का निष्पादन भी यथाशीघ्र करने को कहा है।

श्री सिंह ने तमाम थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि चुनाव को लेकर वे वैसे लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई करे जो चुनाव को प्रभावित कर सकते है। लेकिन निजी स्वार्थ के खातिर जानबूझकर परेशान नहीं करे। यदि कही से भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो इके लिए संबंधित थानाध्यक्ष सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे। गैर जमानतीय वारंटियों के खिलाफ महज कुर्की जब्ती की कार्रवाई नहीं की जाय बल्कि फरार अभियुक्तों की हर हाल में गिरफ्तारी हो ।

बैठक में विशेष रूप से आये जिलाधिकारी फेराक अहमद ने पुलिस पदाधिकारियों ने हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन करने का आदेश दिया। उन्होंने खास तौर पर कमजोर एवं दलित टोले को चिन्हित करने को कहा जहां पूर्व में उन्हे वोट देने से रोका व धमकाया गया हो। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता केवल राजनेताओं पर ही नहीं बल्कि पदाधिकारियों पर भी लागू होता है।

मतदान तक मिल जायेगा फोटो पहचान पत्र : डीएम

जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र के लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के पूर्व मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध हो जायेगा। यह जानकारी दी है जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ संसदीय चुनाव की तैयारी हेतु आयोजित समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि वैसे अभी तक लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं को पहचान पत्र उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि संसदीय चुनाव के लिए नामांकन के प्रथम दिन तक 1 जनवरी 09 से 18 वर्ष पूरा कर लेने वाले भी पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कर अधिकृत होंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का सरजू निर्देश है कि मतदान के पूर्व लगभग शत प्रतिशत मतदाताओं को पहचान पत्र उपलब्ध हो जाय।
उन्होंने बताया कि आचार संहित उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब दर्ज होगी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 13 मार्च तक सभी राजनीतिक दलों को अपना अपना बूथ लेवल एजेंट बहाल कर उसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी को देनी होगी। 15 मार्च को बीएलए एवं बीएलओ की संयुक्त बैठक होगी जिसमें निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपेक्षित प्रक्रियाओं पर विचार होगा।
उन्होंने बताया कि रविवार की समीक्षात्मक बैठक में उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी, ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक, शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Friday, March 6, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 6

क्षति पहुंचाने वाला नहीं है सच्चा मुसलमान - गुरुवार की अहले सुबह फज्र की अंजा के वाद अदा नमाज व दुआ के साथ तीन दिवसीय रजा आलिमी कांफ्रेंस का आयोजन संपन्न हो गया।

धावा दल: एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त - गुरुवार को छतरगाछ में श्रम विभाग के धावा दल द्वारा बाल श्रमिकों को मुक्त कराये जाने हेतु निरीक्षण किया गया। जिसमें एक बाल श्रमिक को मुक्त भी कराया गया।

तीन साल से जमे 28 एसआई व एक निरीक्षक विरमित - चुनाव आयोग के तल्ख निर्देश के बाद आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने जिले में तीन वर्षो के कार्यकाल पूरा करने वाले 28 अवर निरीक्षक एवं एक पुलिस निरीक्षक को गुरूवार को विरमित कर दिया।

रेशम की खेती किसानों के लिए वरदान साबित होगी:डीडीस... - शहतूती रेशम विकास परियोजना, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के सौजन्य से 'प्रक्षेत्र कृषक दिवस' का आयोजन स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पानीसाल में किया गया।

ट्रांसफार्मर गिरोह के अंतर्राज्यीय सरगना गिरफ्तार - जिले में ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ती घटनाओं से आजिज होकर आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने एक टास्क फोर्स का गठन किया। टास्क फोर्स का नेतृत्व एसडीपीओ कामिनी बाला कर रही है।

क्षति पहुंचाने वाला नहीं है सच्चा मुसलमान

गुरुवार की अहले सुबह फज्र की अंजा के वाद अदा नमाज व दुआ के साथ तीन दिवसीय रजा आलिमी कांफ्रेंस का आयोजन संपन्न हो गया। नूरी यतीम खाना परिसर के विशाल ग्राऊंड में आयोजित इस कांफ्रेंस, शायरों में देश विदेश के ख्यातिप्राप्त उलेमाओं, कारियों, शायरों के अलावे सियायी व सामाजिक सख्सियतों ने उपस्थिति दर्ज करवायी है।

लंदन से पधारे उलेमा काजी मोहम्मद अली ने कहा कि सच्चा मुसलमान किसी दूसरे इंसान की क्षति नहीं पहुंचाया। इस्लाम की वसूल व आदर्श होते है। इस्लाम दुनियां के सलामती का दुआ चाहता है। उन्होंने बताया कि इमान की हिफाजत किस प्रकार की जाती है। लुटेरों व फरेबियों से किस तरीके से बचा जा सकता है। मुसलमानों अपने इमान, मोहम्बत व नीयतों को बचा कर रखों, अल्लाह की यही पैगाम है। मंच से उलेमाओं ने कहा कि पांचों वक्त की नमाज अदा करने के क्या फायदे है। वहीं बेनमाजियों का कैसा हश्र होता है।

स्टेज पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तस्लीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी एवं काफ्रेंस की महत्ता व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसके आयोजक नूरी यतीमरखाना कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई दी। कांफ्रेंस की सफलता को लेकर यतीमखाना के व्यवस्थापक मौलाना अबुल कलाम नूरी, सचिव मोफीज आलम, मौलाना इस्लाम, मो। सलाम के अलावे जहूर अकरम, प्रो. मुसब्बिर आलम, मो. अमीनउद्दीन, परवेज इमाम व अन्य सदस्य सराहनीय भूमिका में लगे थे।

धावा दल: एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त

गुरुवार को छतरगाछ में श्रम विभाग के धावा दल द्वारा बाल श्रमिकों को मुक्त कराये जाने हेतु निरीक्षण किया गया। जिसमें एक बाल श्रमिक को मुक्त भी कराया गया। इसके अलावे न्यूनतम मजदूरी देने वाले प्रतिष्ठानों पर नोटिस दी गई है। यह जानकारी मौके पर श्रम अधीक्षक रामायण पांडेय ने दी। धावा दल के पहुंचते ही शुकगवार को छतरगाछ के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक एक प्रतिष्ठान पर श्रमिकों को कम मजदूरी पर श्रम कराने का मामला मिला। जबकि वहीं एक चाय दुकान पर एक बालश्रमिक भी मिले। इधर दुकानदार ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि जिसका नाम लिख कर ले जाया गया है वह बाल श्रमिक नहीं मेरा नाती है जो घर से दवाई लाने हेतु रुपये लेने आया था। वह कन्या प्राथमिक विद्यालय में वर्ग दो का छात्र है। प्रधानाध्यापक नाजिर हुसैन ने भी इसकी पुष्टि की है। धावा दल में अधीक्षक सहित श्रम निरीक्षक मनोज सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुशील सिन्हा आदि शामिल थे।

तीन साल से जमे 28 एसआई व एक निरीक्षक विरमित

चुनाव आयोग के तल्ख निर्देश के बाद आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने जिले में तीन वर्षो के कार्यकाल पूरा करने वाले 28 अवर निरीक्षक एवं एक पुलिस निरीक्षक को गुरूवार को विरमित कर दिया। इस आशय की पुष्टि स्वयं आरक्षी अधीक्षक ने जागरण से विशेष बातचीत में की। श्री सिंह ने बताया कि उक्त पदाधिकारियों का स्थानांतरण पूर्णियां प्रमंडल के अररिया, कटिहार और पूर्णियां जिला में हुआ है।

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद नये एसआई का डीओ किया जायेगा। आरक्षी अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि अवर निरीक्षक मधुवन सिंह को अररिया, श्यामा राम को कटिहार, शिव कुमार सिंह को पूर्णियां, महादेव मिस्त्री को अररिया, विद्या शंकर मांझी को कटिहार, ओम प्रकाश पासवान को पूर्णियां, राम प्रसाद सिंह को अररिया, शफीउल्लाह को कटिहार, मदन मोहन प्रसाद सिंह को पूर्णियां, पन्ना कुमार सिंह को कटिहार, त्रिपुरारी सिंह को पूर्णियां, रिजवान अहमद खान को पूर्णियां, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को कटिहार, हरि हाजरा को पूर्णियां, अवधेश कुमार मिश्रा को कटिहार, विजय कुमार झा को अररिया, राधेश्याम यादव को कटिहार, बाबू लाल प्रसाद को पूर्णियां, महबूब आलम को पूर्णियां, अयोध्या प्रसाद सिंह को कटिहार, राम किशोर सिंह को पूर्णियां, हसन इमाम खान को अररिया, मिथिलेश शरण को कटिहार, वीरेन्द्र कुमार सिंह को पूर्णियां, भोला सिंह को कटिहार, हरिवंश प्रसाद को पूर्णियां, शिव दीप नारायण सिंह एवं बसंत चौधरी को शुक्रवार अपराह्न विरमित कर दिया गया है। जबकि ठाकुरगंज सर्किल के इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद को कटिहार जिला के लिए विरमित किया गया।

रेशम की खेती किसानों के लिए वरदान साबित होगी:डीडीसी

शहतूती रेशम विकास परियोजना, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के सौजन्य से 'प्रक्षेत्र कृषक दिवस' का आयोजन स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पानीसाल में किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त ललन जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त सचिव कोलकाता रंजीत भट्टाचार्य कर रहे थे।
कृषकों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि ललन जी ने कृषकों से रेशम उद्योग पर जोर देने की अपील की ताकि उनका आर्थिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि रेशम की खेती किसानों के लिए वरदान साबित होगी और यह उनके आर्थिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। वहीं श्री भट्टाचार्य ने कृषकों को बड़े पैमाने पर रेशम उद्योग से जुड़ने की सलाह दी और इसकी सफलता की कामना भी की।
इस मौके पर तकनीकी सहायक देवेश चन्द्र राय ने भी कृषकों को तकनीकी जानकारी से रूबरू कराया। इस मौके पर समग्र विकास परिषद के जिला समन्वयक दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों कृषक उपस्थित थे। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक डा. मजहर आलम ने किया।

ट्रांसफार्मर गिरोह के अंतर्राज्यीय सरगना गिरफ्तार

जिले में ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ती घटनाओं से आजिज होकर आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने एक टास्क फोर्स का गठन किया। टास्क फोर्स का नेतृत्व एसडीपीओ कामिनी बाला कर रही है। गुरूवार को टास्क फोर्स के हरकत में आते ही ट्रांसफार्मर गिरोह के अंतर्राज्यीय दो सरगना को भेड़ियाडांगी ब्लाक चौक में क्वाइल के साथ धर दबोचा गया। गिरफ्तार दोनों सरगना ने पूछताछ के क्रम में कई राज खोले है।
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे बिहार से ट्रांसफार्मर चोरी कर बंगाल के पांजीपाड़ा में इसे महज चार हजार रूपये में बेच देता था। चंद पैसों की लालच में इन लोगों ने एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा।
उधर गिरफ्तार मो। तारीक पिता समसुल हक साकिन अमलझाड़ी और सताउर रहमन पिता हजरत साकिन बागमोहर ने बताया कि पांजीपाड़ा के एक वर्तन दुकान में चुराये गये ट्रांसफार्मर से निकाले गए क्वाइल को हमलोग बेचते थे और इसके एवज में हमें चार हजार रूपये हमें मिलता था। उनसे पूछने पर बताया कि यह वर्तन दुकान पांजीपाड़ा के भीतर बाजार में स्थित है और इसका मालिक मंटू है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तन दुकानदार मंटू फरार है। वैसे विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा छापेमारी तेज कर दी गई है। समाचार प्रेषण तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Wednesday, March 4, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 4

आचार संहिता का सख्ती से होगा अनुपालन : डीएम - निर्वाचन आयोग से 15 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही जिले में आचार संहिता के अनुपालन का सख्त निर्देश दे दिया गया है। पूरे जिले में भादवि की धारा 144 लागू कर दी गई है।

केन्द्रीय मंत्री ने ली आग पीड़ितों की सुधि - मंगलवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री मो। तस्लीमुद्दीन ने झिलझिली गांव में आगजनी से बेघर हुए उन सभी पीड़ितों की सुधि ली जिनका सोमवार की दोपहर भीषण अगिन्कांड में घर जल गया।

आचार संहिता का सख्ती से होगा अनुपालन : डीएम

निर्वाचन आयोग से 15 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही जिले में आचार संहिता के अनुपालन का सख्त निर्देश दे दिया गया है। पूरे जिले में भादवि की धारा 144 लागू कर दी गई है। सभी राजनीतिक दलों को 24 घंटों का समय दे दिया गया है कि वे बैनर, होर्डिग तथा दीवाल लेखन को हटा लें, मिटा दें अन्यथा प्रशासन की ओर से बैनरों, होडिंगों को हटाने एवं दिवाल लेखन की पुताई करने में जो खर्च आयेगा इसका भुगतान उन्हे करना होगा यह जानकारी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी।

श्री अहमद तीन मार्च को अपने कार्यालय कक्ष में आरक्षी अधीक्षक रामनारायण सिंह, अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक कामिनी बाला एवं एसडीओ खुर्शीद आलम के साथ संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अवधि तक परिसदन निरीक्षण भवन में जन प्रतिनिधियों का ठहराव प्रतिवांछित रहेगा । लाउड स्पीकर का प्रयोग राजनीतिक दलों के प्रत्याशी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रात: 06 बजे से रात्रि के 10 बजे तक तथा शहरी क्षेत्र में ग्यारह बजे रात तक ही कर सकेंगे। लाउड स्पीकर के उपयोग करने तथा भाषण आदि करने के लिए भी संबंध प्रत्याशियों को अनुमति लेनी होगी।


श्री अहमद ने बताया कि किशनगंज संसदीय सीट के लिए जिले में नामांकन दर्ज करने की प्रक्रिया 02 अप्रैल से प्रारंभ होकर 9 अप्रैल तक चलेगी। 11 अप्रैल को समीक्षा होगी, 13 अप्रैल को नाम वापसी होगी एवं 30 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान के बाद 16 मई को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मीडिया सेल के प्रभारी उपविकास आयुक्त ललन जी होंगे और उन्हे सहयोग प्रदान करेगे उदयशंकर चौधरी।

आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने बताया कि जिले में वांछित एवं फरार लोगों की संख्या 75 है जबकि 595 वारंटों का निष्पादन लंबित है। 19 वारंटों का निष्पादन 24 घंटे के भीतर हुआ है। उन्होंने कहा कि कुर्की जब्ती के भी 84 मामले लंबित है। चुनाव के अवसर पर जिनके पास भी हथियार है, उनका शत प्रतिशत सत्यापन होगा।

केन्द्रीय मंत्री ने ली आग पीड़ितों की सुधि

मंगलवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री मो। तस्लीमुद्दीन ने झिलझिली गांव में आगजनी से बेघर हुए उन सभी पीड़ितों की सुधि ली जिनका सोमवार की दोपहर भीषण अगिन्कांड में घर जल गया। इससे पहले उन्होंने स्थल का मुआयना कर इन पीड़ितों के प्रति घोर सहानुभूति जतायी एवं कहा कि पीड़ितों के प्रति प्रशासनिक रवैया निराशाजनक साबित हुआ है।

घटना की तुरंत सूचना दिये जान के बाद भी लगभग चार घंटे में अगिन्शमक दल स्थल पर आया, तबतक ग्रामीणों की हिम्मत व तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने हैरत व्यक्त किया कि सरकारी कर्मचारी दूसरे दिन मंगलवार को स्थल से पीडि़तों की रिपोर्ट सूची बना कर ले गये है जबकि घटना की शाम प्रदत्त सरकारी व अन्य सहायता बतौर मजाकतुल्य ही है।

केन्द्रीय मंत्री ने विपदा की इस घड़ी में इन पीड़ितों के हित में अधिक से अधिक सरकारी सहायता की जरूरत बतायी। साथ में प्रो। मुसब्बिर आलम, उप प्रमुख मुन्ना झा, वार्ड पार्षद एहतेशाम, विजय झा, परवेज इमाम, रागीब नियाज, मो. अमीनउद्दीन, सरपंच शशिभूषण सिंह सहित कई दर्जन लोग साथ थे।

Tuesday, March 3, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 3

पांच वषरें में बदल गई किशनगंज की तस्वीर - केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन यहां के सांसद है। उनके संसदीय क्षेत्र की तस्वीर गत पांच वर्षो में तेजी से बदली है। टेढ़ागाछ प्रखंड इसका अपवाद है,जहां आज भी पुल नहीं है। आने-जाने के लिए पांच वर्ष पहले भी नाव थी और आज भी नाव ही है।


जनता के सहयोग से जिले को फिर मिलेगा अवार्ड: डीएम - जिले में चल रही शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए डीएम फेराक अहमद ने कहा कि इस बार भी यहां की जनता के सहयोग से जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सरकार द्वारा अवार्ड मिलेगा ऐसी वे अपेक्षा ही नहीं करते बल्कि उन्हे पूर्ण विश्वास भी है।

तीन दिवसीय रजा आलिमी कांफ्रेस की तैयारी पूरी - सोमवार को वादे नमाज असर की फातीहा के साथ तीन दिवसीय रजा आलिमी कांफ्रेस का आयोजन दारूलूम नूरी यतीम खाना के पीछे विशाल परिसर में शुरू हो गया। जिसका उद्देश्य धर्म की अहमियत, प्रचार-प्रसार एवं इस्लाम के मूल्यों व आदर्शो की रक्षा करना है।

आगजनी में 40 घर जलकर राख,तीन घंटे जलता रहा गांव - सोमवार को दिन के 11 बजे प्रखंड के झिलझिली गांव में भीषण आग लग जाने से 40 घर जलकर राख हो गया। प्रभावित घरों में कई ईट, टीन व छत का भी मकान है। घटना में 30 से 40 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

अगिन् पीड़ितों के बीच रेडक्रास ने बांटा राहत - स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जुलजुली गांव में सोमवार मध्याह्न लगी भयानक आग की सूचना पाने के साथ ही जिलाधिकारी फेराक अहमद के निर्देश पर पीड़ितों की स्थिति से अवगत होने तथा उन्हे राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार के साथ कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे ।

हीरोहोण्डा की छलांग, 24 प्रतिशत बढ़े उपभोक्ता - मंदी पर देश के अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ चिंता जता रहे है। वहीं किशनगंज में हीरोहोण्डा मोटरसाइकिल की आपूर्ति मांग के सापेक्ष नहीं है।

पांच वषरें में बदल गई किशनगंज की तस्वीर

केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन यहां के सांसद है। उनके संसदीय क्षेत्र की तस्वीर गत पांच वर्षो में तेजी से बदली है। टेढ़ागाछ प्रखंड इसका अपवाद है,जहां आज भी पुल नहीं है। आने-जाने के लिए पांच वर्ष पहले भी नाव थी और आज भी नाव ही है। प्रखंड क्षेत्र बैसा,बायसी और अमौर सीधे किशनगंज से नहीं जुड़ा है। पुल बन गया है,चार किलोमीटर तक सड़क बननी है।
दिघलबैंक प्रखंड में नेपाल के समान्तर व बीबीगंज हाट तक प्रधानमंत्री सड़क दो ंवर्ष से बन रही है,अपूर्ण है। ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव प्रधानमंत्री सड़क से वंचित है। वहीं कोचाधामन प्रखंड में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है।

संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां लगभग छह महीने पहले से ही शुरू है। केन्द्रीय मंत्री श्री तस्लीम पर जोकीहाट में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इसके विरोध में राजद समर्थकों द्वारा गांव-गांव में सभा का आयोजन किया गया। वहीं भाजपा नेता डा।दिलीप जायसवाल आदिवासी गरीबों के बीच रोजमर्रा की आवश्यकता की चीजें गांव -गांव में जाकर बांट रहे है।
जदयू नेता महमूद अशरफ अपना परिक्षेत्र बढ़ाने के लिए रुईधासा मैदान में विशाल कार्यशाला का आयोजन करने के बाद प्रखंड स्तर पर गोष्ठी का आयोजन कर रहे हैं। जदयू से ही टिकट के दावेदार जिप अध्यक्ष फैयाज आलम सुरजापूरियों की सभा करके उनसे समर्थन मांग रहे है। संप्रग से एक और दावेदार मौलाना असरारूल हक दिल्ली में टिकट के लिए डेरा डाल दिए है। इधर एक सप्ताह के अन्दर किशनगंज-जलालगढ़ नई रेल लाइन का शिलान्यास श्री तस्लीम ने किया है। भाजपा के डा.दिलीप पोठिया प्रखंड में 15 सौ आदिवासियों के बीच में लाखों रुपए का सामान बांटे व टेढ़ागाछ में संतमत के जिला वार्षिक सम्मेलन को बतौर स्वागताध्यक्ष संबोधित किया।

सांसद श्री तस्लीम इधर लगातार गांवों में जलसा, शिलान्यास व शादी-निकाह आदि में समय बीत रहे है। प्रत्येक दूसरे-तीसरे दिन सभा को संबोधित करते है,प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास करते है।
टिकट के दावेदारों में ''राजग से'' भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा।दिलीप कुमार जायसवाल, जदयू से जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम, जदयू से महमूद अशरफ,संप्रंग से केन्द्रीय मंत्री तस्लीम, दो लाख वोट लाने की अकेले क्षमता रखने वाले मौलाना अशरारुल हक व पूर्व मंत्री मंत्री डा.जावेद आजाद आदि शामिल है।

परिसीमन से सुरजापूरी भाषा बोलने वाले एक लोकसभा क्षेत्र में पड़ गए है जिससे सुरजापुरी प्रत्याशी की मांग स्थानीय नेतागण उठा रहे है। लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व है। उनकी संख्या लगभग 64 प्रतिशत है। गठबंधन नहीं होने पर भाजपा का पलड़ा यहां भारी रहेगा। सांसद श्री तस्लीम का वोट मौलाना असरारूल हक,डा।जावेद आजाद, जिप अध्यक्ष फैयाज आलम व जदयू नेता महमूद अशरफ काटेंगे।

प्रतिपक्ष गत विधानसभा चुनाव के आधार चुनावी गणित की गणना कर रहे है। किशनगंज विधानसभा पर राजद कब्जा है। बायसी व बहादुरगंज विधानसभा में कांग्रेस पार्टी व ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में जदयू का कब्जा है। प्रतिपक्ष के अनुसार केन्द्रीय मंत्री तस्लीम के साथ केवल किशनगंज के विधायक है।

जनता के सहयोग से जिले को फिर मिलेगा अवार्ड: डीएम

जिले में चल रही शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए डीएम फेराक अहमद ने कहा कि इस बार भी यहां की जनता के सहयोग से जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सरकार द्वारा अवार्ड मिलेगा ऐसी वे अपेक्षा ही नहीं करते बल्कि उन्हे पूर्ण विश्वास भी है। उन्होंने कहा कि वे एसपी के साथ मिलकर सभी केन्द्रों का निरीक्षण किये है, सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षाएं हो रही है।

इधर एसपी राम नारायण सिंह ने बताया कि वे यहां बिल्कुल शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में हो रही परीक्षा देखकर काफी खुश हुए है क्योंकि अन्य जिलों में प्राय: ऐसे शांत वातावरण में परीक्षा नहीं ही होती है। श्री सिंह ने कहा कि इससे बच्चों का भविष्य बनेगा। डीएम एसपी ने ग‌र्ल्स हाई स्कूल,मारवाड़ी कालेज, प्रताप मध्य विद्यालय, इन्सान स्कूल, लाइन उर्दू मध्य विद्यालय,नेशनल हाई स्कूल, इन्टर हाई स्कूल, अंजुमन इस्लामिया व महिला कालेज केन्द्रों का निरीक्षण किया ।

महिला कालेज में डीईओ चन्द्रानंद मंडल व डीएसई रवीन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। इधर एसडीओ खुरशीद आलम ने बताया कि आज की परीक्षा में एक भी छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं हुए है।

तीन दिवसीय रजा आलिमी कांफ्रेस की तैयारी पूरी

सोमवार को वादे नमाज असर की फातीहा के साथ तीन दिवसीय रजा आलिमी कांफ्रेस का आयोजन दारूलूम नूरी यतीम खाना के पीछे विशाल परिसर में शुरू हो गया। जिसका उद्देश्य धर्म की अहमियत, प्रचार-प्रसार एवं इस्लाम के मूल्यों व आदर्शो की रक्षा करना है। लगभग साढ़े चार लाख स्कैवर फीट के मैदान में बने पंडाल व स्थल में देश-विदेश के प्रसिद्ध उलेमाओं का आना शुरू हो गया। अलावे तीन दिनों के अंदर स्थल पर लाखों अकीदमंदो के भी पहुंचने का अनुमान है।
भीड़ की तादाद को देखते हुए परिसर में व्यापक प्रबंध भी किए गए है। आज कांफ्रेंस के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्य शख्सियत काजी-ए-हिन्दुस्तान बरेली शरीफ हजरत मौलाना अख्तर रजा खान अहहरी विमान अहमद जैश शेरे नेपाल, मिस्त्र देश के जामे अजहद मौलाना जियाबुल मुस्तफा भी आज मंगलवार को धर्म स्थल पर शिरकत करने वाले है। इससे पहले कांफ्रेंस के प्रथम मंच पर पधारे उलेमाओ ने कहा इस्लाम पर आधारित है।
मुसलमानों पांचों वक्त नमाज अदा करो, झूठ-फरेब एवं बुरे कार्यो से गुरेज रखों, अल्लाह का यही फरमान है। इन उलेमाओं में बरेली के हजरत मौलाना हस्सान राजा, हजरत रिजवान रजा बरेली, कर्नाटक के सैयद मौलाना हुसैनी असरफी, नागपुर के मुफ्2ी नाजिर असलम, मुंबई के मौलाना जाकिर हुसैन गायबी, आजमगढ़ के मौलाना शकील अख्तर आदि मुख्यरूप से शुमार थे।

आगजनी में 40 घर जलकर राख,तीन घंटे जलता रहा गांव

सोमवार को दिन के 11 बजे प्रखंड के झिलझिली गांव में भीषण आग लग जाने से 40 घर जलकर राख हो गया। प्रभावित घरों में कई ईट, टीन व छत का भी मकान है। घटना में 30 से 40 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। आग बुझाने के क्रम में कुछ लोग जल भी गए, लेकिन जान माल के नुकसान की कोई खबर नही है।
जानकारी के मुताबिक आग लगने के लगभग तीन घंटे बाद भी लोग आग पर काबू नहीं पा सके,मुख्य रूप से पक्के मकानों के ईटों में लगी आग को बुझाने में अधिक समय लग रहा है। फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाने के कारण पंपिग सेटे आग के लौ को बुझाने का प्रयास तीन घटे तक जारी रहा। महिलाएं व बच्चे मौके पर रोते हुए आग को बुझा रहे है। इधर जिला मुख्यालय से चली फायर बिग्रेड की गाड़ी रास्ते में ही खराब हो गई ।
राजद नेता प्रो। मुसब्बिर आलम, उपप्रमुख मुन्ना, सरपंच शशिभूषण सिंह, मुखिया कांतिलाल व मो। अमीमउद्दीन आदि ने तीन घंटे बाद भी घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की गाड़ी को नहीं पहुंचने पर भारी आक्रोश जताया है। अनुमंडलाधिकारी खुर्शीद आलम, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कामिनी बाला, बीडीओ शशिभूषण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सांत्वना दे रहे है।

अगिन् पीड़ितों के बीच रेडक्रास ने बांटा राहत

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जुलजुली गांव में सोमवार मध्याह्न लगी भयानक आग की सूचना पाने के साथ ही जिलाधिकारी फेराक अहमद के निर्देश पर पीड़ितों की स्थिति से अवगत होने तथा उन्हे राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार के साथ कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे । आग बुझाने में ग्रामीणों की सक्रियता भी प्रशंसनीय रही। दमकल भी पहुंचा लेकिन कुछ विलंब से ।
जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देश के आलोक में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की ओर से संस्था के सचिव डा। यू।एन.सिन्हा एवं आजीवन सदस्य अवधेश कुमार यादव दलबल के साथ पहुंचे और पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 72 अगिन्पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की। प्रत्येक पीड़ित परिवार को साड़ी, कंबल, चादर, तिरपाल,थाली सेट जैसी सामग्री वितरीत की गई। वितरण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम, जिप अध्यक्ष फैयाज आलम, बीडीओ शशि भूषण कुमार, नप अध्यक्ष पवन अग्रवाल, विधान पार्षद प्रतिनिधि नवीन झा, नगर पार्षद एहतशाम अंजूम, भाजपा नेता ललित सिंह के साथ कई गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित लोगों ने रेडक्रास सोसायटी एवं प्रशासन के सहयोगात्मक रवैये की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने बताया कि जले घर के बदले घर मिलेगा एवं बीडीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को ढाई सौ रूपये प्रति परिवार की दर से तत्काल राहत राशि उपलब्ध करायी जायेगी।

हीरोहोण्डा की छलांग, 24 प्रतिशत बढ़े उपभोक्ता

मंदी पर देश के अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ चिंता जता रहे है। वहीं किशनगंज में हीरोहोण्डा मोटरसाइकिल की आपूर्ति मांग के सापेक्ष नहीं है। इस सवाल पर बहादुरगंज पथ पर स्थित ''जेडी'' हीरोहोण्डा एजेंन्सी के प्रबन्धक अनिल अग्रवाल ने भी पुष्टि की और बताया कि किशनगंज में होरोहोण्डा की एजेन्सी को एक वर्ष तीन मार्च को पूरा हो जाएगा। यह समीक्षा का अवसर है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2009 में देश के अन्दर 3।29 लाख हीरोहोण्डा मोटरसाइकिल बिक्री हुई,जो गत फरवरी माह से 24 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि वे उपभोक्ताओं को सेम-डे मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है, लेकिन संभव नहीं हो पा रहा है। मांग अधिक होने के कारण यह हालात है,क्रम के अनुसार ग्राहकों को मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई जा रही है। बातचीत के दौरान एजेंन्सी के मालिक व गणमान्य नागरिक जयचन्द अग्रवाल व प्रबन्धक श्री अनिल के बड़े भाई दिलीप अग्रवाल,कार्यकारी प्रबन्धक कौशल प्रसाद के साथ समृत दास, अनुप शर्मा, अशीश कुमार, शुशील कुमार, नंद कुमार,अजित, उदय आदि कर्मी मौजूद थे।

एसएसबी ने लगाया रक्तदान शिविर, जवानों ने किया दान

एसएसबी ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। चुरली हाईस्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों एसएसबी जवानों के साथ पत्रकारों ने भी रक्त दान किया। दैनिक जागरण के संवाददाता राजीव कुमार सिन्हा, बछराज नखत के अलावे राष्ट्रीय सहारा के कुलभुषण सिंह एवं ललीत झा के अलावे भाजपा के प्रखंड महामंत्री अरुण सिंह के अलावे कई महिलाओं ने रक्त दान किया।
सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी तराई एवं लायंस क्लब आफ नक्सलबाड़ी के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर में सक्रिय देखे गये। इस दौरान डा. आर मंडल, कृष्णा दास, नरेन्द्र प्रसाद, देव प्रसाद भौमिक, पी.वी. तमांग, वी. सरकार के अलावे 36 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेट ए.क. ठाकुर, सीओ कुर्लीकोर्ट जे पी राय, सीओ सिंघीमारी एस.सी. मंडल के अलावे जे.पी. सिन्हा, वी.के.दास, पी.सी. राय आदि लोग सक्रिय थे।

Monday, March 2, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 2

अलीगढ़ मुस्लिम विवि की शाखा उचित नहीं:परिषद - किशनगंज जैसे संवेदनशील जगह पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खुलना राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को आमंत्रित करने जैसा है। विद्यार्थी परिषद मुस्लिम विश्वविद्यालय का विरोधी नहीं है अपितु उस मानसिकता का विरोध करती है जिसके तहत यह यहां खोला जा रहा है।

मैट्रिक की परीक्षा आज से कदाचारामुक्त व शांतिपूर्ण... - दो मार्च से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक की परीक्षा पूर्णत: कदाचारमुक्त एवं शातिपूर्ण होगी, जिसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इससे संबंधित पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है।

मदद ही नहीं वरदान है प्ली बार्गेनिंग समझौता : मोहि... - जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्थानीय मंडल कारा में आयोजित एक गोष्ठी में रविवार को प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी परिमल कुमार मोहित ने कहा कि 'प्ली बार्गेनिंग' समझौता अभियुक्तों को मदद ही नहीं करता बल्कि एक वरदान साबित होगा।

सुरजापुरियों ने किया कजलामुनी जनसभा का आयोजन - स्थानीय कजलामुनी हाट में क्षेत्र के ग्रामीणों व व्यवसायियों की एक गोष्ठी शनिवार को हुई जिसे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने संबोधित किया और कहा कि किशनगंज लोकसभा का चुनाव नए परिसीमन के आधार पर होगा, चुनाव का दिन सुरजापुरियों के लिए ऐतिहासिक होगा।
किशनगंज-जलालगढ़ रेलपथ के असंभव कार्य को संभव किया ... - आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर किशनगंज से जलालगढ़ लगभग 51 किमी रेलपथ का शिलान्यास एवं तौहीद हाल्ट स्टेशन का उद्घाटन कर मैंने लगभग असंभव से लगने वाले कार्य को संभव कर दिखाया।

कार्यपालिका ने रैली निकाली,कबूल किया भ्रष्टाचार - विधि का शासन अब नही है। यह तथ्य भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली निकालकर स्वीकार जैसा कर लिया गया है। यह प्रतिक्रिया समिति सदस्यों के हवाले से प्रखंड प्रमुख श्रीमती नूरजहां बेगम की है ।