Tuesday, March 23, 2010

उत्सव के माहौल में धूमधाम से मनाया गया जिले भर में बिहार दिवस

जिले में बिहार दिवस बड़ी ही धूमधाम मनाया जा रहा है। किशनगंज जाप्र के अनुसार स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी डीएम सह डीडीसी उमेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की अपनी गौरवशाली परम्परा है, बिहार ने आज से नहीं बल्कि सदियों पूर्व से अनेकानेक क्षेत्रों में अगुवाई की है, विश्व में प्रथम गणतंत्र की स्थापना बिहार में ही हुई थी। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा। राजेन्द्र प्रसाद बिहार के ही थे, अगस्त क्रांति एवं संपूर्ण क्रांति के उद्घोषक जयप्रकाश नारायण बिहार के ही थे। गौतम बुद्ध महावीर जैसे धर्माचार्यो की यही कर्मभूमि एवं जन्म भूमि रही है इसके पूर्व आरक्षी अधीक्षक डा। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, अपर समाहर्ता श्यामकुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस महोत्सव का उद्घाटन किया। अपर समाहर्ता श्री सिंह ने कहा है कि हमने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्र मंच पर अपनी पहचान बनाई है, हम आगे बढ़ते रहे हैं, आगे बढ़ते रहेंगे। पुलिस कप्तान डा। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम जनता के दोस्त हैं, दुश्मन नहीं। इस अवसर पर कृषि, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, स्वयं सहायता समूह बैंक, सामाजिक सुरक्षा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोचधामन, टेढ़ागाछ, किशनगंज, सलाह संस्था समेत कई विभागों के स्टाल लगाये गये । वहीं विभिन्न बैंकों की ओर से कुल 2,032 लोगों के बीच कुल 14 करोड़ 32 लाख रुपये के ऋण का वितरण किया गया। मंच संचालन किया राहत संस्था एवं हेल्प लाइन की संचालिका फरजाना बेगम ने। प्रारंभ में मंच संचालन किया व्यासमूनि प्रधान निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण ने। वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रशासन एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से 22 मार्च को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों की अगुवाई की स्वयं सिविल सर्जन आई। डी. रंजन और उनका साथ दिया ब्लड बैंक के प्रभारी डाक्टर एन.के. प्रसाद ने एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य प्रमोद कुमार अग्रवाल। बहादुरगंज जाप्र अनुसार बिहार उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों में धूमधाम व उमंग के बीच उत्सव का आयोजन किया गया। संबंधित मध्य विद्यालय के निकटवर्ती प्राथमिक स्कूलों के छात्र छात्राएं समारोह में शामिल हुए एवं रैली का आयोजन कर नारे लगाते हुए मध्य विद्यालय कैंपस तक पहुंचे। जहां विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रतियोगिता समापन के पश्चात प्रधानाध्यापक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनायक त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के कई उत्सव मेला आयोजन स्थल में शरीक किये एवं सफलता को लेकर अपनी समुचित योगदान दिये। उधर स्थानीय कस्तुरबा बालिका विद्यालय चंदवारहाट, रसल हाईस्कूल बहादुरगंज व नेशनल स्कूल गांगी में भी बिहार उत्सव को धूमधाम से मनाया गया एवं मौके पर कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। वहीं किशनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय महीनगांव में प्रधानाध्यापक ऐनुल हक व अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में विधायक अख्तरुल ईमान ने और लाइन उर्दू मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर के मौजूदगी में जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो बुलन्द अख्तर हाशमी ने बिहार दिवस का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य आकर्षण रहा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को नकद राशि तथा मेडल से सम्मानित करना। इसके अलावा इसके वर्ग छह की 127 छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत सात-सात सौ रुपए भी दिए गए। मध्य विद्यालय मोतीबाग में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं नेशनल उच्च विद्यालय किशनगंज के प्रांगण में प्रधानाध्यापक कामता प्रसाद की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह संपन्न हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा बिहार की शिक्षा, संस्कृति, खान पान एवं वेशभूषा पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सह सचिव जिला मा.शि.संघ जुनैद आलम, अब्दुल मोगीर, मो. यासीन जफर, अंजार आलम, मो. मंसूर आलम, श्रीमती कानन राय बसाक, निर्मला कुमारी, मीना वर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर मध्य विद्यालय पोठिया ढेकाभीजा किशनगंज में बिहार दिवस उत्सव के रूप में वार्ड आयुक्त सुचित कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षा प्रेमियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता तथा खेलकूद एवं शारीरिक, व्यायाम प्रतियोगिता आयोजित हुआ। समारोह में सुचित कुमार सिंह एवं प्रधान अध्यापक शुकदेव प्रसाद सिंह के अलावे श्रीमती रेखा जायसवाल, प्रवीण कुमार राम दास, श्रीमती रत्‍‌ना कुमार दास, सुश्री योगिता दास, मो. जियाउद्दीन, जमालुद्दीन, इसमेरा खातून आदि उपस्थित थे ।

43 इंदिरा आवासों में एक तिहाई का निर्माण प्रगति पर

वित्तीय वर्ष 2008-09 एवं 09-10 के दौरान जिरनगच्छ पंचायत को आवंटित 43 इंदिरा आवास में केवल एक तिहाई इंदिरा आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह खुलासा प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज ने की। इंदिरा आवास निर्माण कार्य की प्रगति के स्थल जांच अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंचायत में आवंटित 43 इंदिरा आवास में 15में ही प्रगति देखी गई। वहीं 10 में निर्माण सामग्री निर्माण स्थल पर पड़ी मिली । अन्य 18 के निर्माण में कोई प्रगति नही हुई है । प्रखंड सूत्रों ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण में उदासीनता बरतने वालों को सम्मन भेजा जाएगा।

नप की भूमि में गरीब महिला को बसाने की मांग

दो माह पूर्व चुरली हाईस्कूल मैदान में आयोजित जिला जनता दरबार में नगर पंचायत की एक महिला द्वारा दिये गये आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित महिला आशा कुमारी दास ने अपना घर ठीक एवं मरम्मत करने के दौरान दबंगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। आशा कुमारी के अनुसार मोजा गोथरा, थाना नम्बर 16, खाता 352, खेसरा 2565 रकबा तीन डिसमील जमीन, जो नगर पंचायत में अवस्थित रहने के कारण बंदोबस्त नहीं हो सकी है, जिस पर पिछले 15 वर्षो से वह रही है। इस मामले में पीड़िता ने अंचलाधिकारी के समक्ष स्थानीय निवासियों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के साथ जुलाई 09 में गुहार लगाई है और कार्रवाई नहीं होने पर 16 जनवरी 2010 को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन प्राप्ति संख्या 0502950002 के जरिए आवेदन दी है ।

Monday, March 22, 2010

बिहार दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे डा. सैयद हसन को सम्मानित

शिक्षा एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 मार्च को पटना में पद्यश्री डा. सैयद हसन को सम्मानित करेंगें । यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुख्य सचिव ने किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानंद मंडल के माध्यम से दी। इंसान डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. शाकिर अली, इंसान कालेज के उपनिदेशक प्रो. मजाहिरुल हसन, इंसान इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य अब्दुल अहद, स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. अताउल्लाह, प्रो. शफा सैयद हफीज, प्रो. रजा सैयद हफीज, प्रो. शाहिद अहमद, वरिष्ठ अध्यापिका निगार सैयद हसन और महिला कालेज के प्राचार्य प्रो. बी.के. नायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री को मुबारक वाद दिया है।

कोशी ग्रामीण बैंक छतरगाछ ने वितरित किया 1.37 करोण का ऋण

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा छतरगाछ तथा बैंक आफ बड़ौदा शाखा रायपुर लक्ष्य को प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है। वहीं बैंक आफ बड़ौदा शाखा रतनपुर अभी बहुत पीछे हैं । यह जानकारी शाखा प्रबंधकों ने मौके पर अलग अलग अपने शाखा में दी। वर्ष 2009-10 के दौरान उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा छतरगाछ के शाखा प्रबंधक बी.के. सिन्हा ने बताया कि कृषकों को कृषि मद में एक करोड़ 37 लाख रुपये का ऋण दिया गया है । श्री सिन्हा के मुताबिक किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य कृषि कार्य के लिए वर्ष 2010 माह जनवरी तक लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है। इसी प्रकार ट्रैक्टर, शिक्षा, स्वयं सहायता समूह का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास चल रहा है। जबकि बैंक आफ बड़ौदा शाखा रतनपुर अपने लक्ष्यों को आज तक छू तक नहीं सका है। रतनपुर शाखा प्रबंधक तपन कुमार राय के मुताबिक चार पंचायतों के पचास किसानों को लाभान्वित किया जाना था जो फिल वक्त महज पांच किसानों को ही इसका लाभ दिया गया है । यही हाल अन्य योजनाओं का भी है, जो साफ करता है कि किसान क्रेडिट कार्ड तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की भागीदारी में काफी उदासीनता बरती जा रही है।

दिघलबैंक में लगेगी गैसीफायर राइस मिल, पैदा होगी बिजली

प्रखंड क्षेत्र के इतिहास में पहला ऐसा प्रोजेक्ट लगने जा रहा है जिससे न सिर्फ बेरोजगार दूर होगी बल्कि बिजली कि किल्लत पर भी । गौसीफायर राइस मिल के नाम से लगने वाले इस प्रोजेक्ट से जहां लगभग एक सौ लोगों को रोजगार मिलने के आसार हैं, वहीं तीस मेगावाट बिजली उत्पादित कर बिजली की किल्लत को भी दूर किया जा सकेगा। इस बाबत विशेष जानकारी देते हुए तुलसिया पैक्स अध्यक्ष करण लाल गणेश ने बताया कि प्रोजेक्ट लगाने हेतु जमीन खरीद ली गई है तथा इसे प्रारंभ करने हेतु तत्काल 24 लाख राशि भी प्राप्त हो चुकी है। साथ ही उन्होंने बतया कि इस राइस मिल की उत्पादन क्षमता 120 क्विंटल चावल प्रति 24 घंटे होगा। जिसका लाभ स्थानीय किसानों को भी मिलेगा। वे अपना ध्यान भी उचित मूल्य पर बेच सकेंगे।

आगे उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट आबादी वाले इलाके से लगभग आधे किमी की दूरी पर तुलसिया उच्च विद्यालय से बांसबाड़ी पदमपुर जाने वाले मार्ग पर लगेगा। ताकि प्रदूषण का कुप्रभाव उन पर न पडे़। उन्होंने प्रोजेक्ट का उद्घाटन अप्रैल माह में होने की बात कहीं । जानकार बताते हैं कि इससे उत्पादित बिजली से लगभग दो पंचायतों की आबादी को लाभान्वित किया जा सकेगा। ऐसे में इस बहुउद्देशीय योजना के प्रारंभ होने की खबर से लोगों में प्रसन्नता है।

निगरानी विभाग ने पूर्व डीएम के कार्यो का किया निरीक्षण

निगरानी के जाल में निरंतर फंसते जा रहे किशनगंज के पूर्व जिलाधिकारी के।सेन्थिल कुमार के कथित काले कारनामों के संबंध में जानकारी तथा ठोस सबूत प्राप्त करने पटना से आये निगरानी विभाग के पदाधिकारी उनके कार्यकाल में हुए कतिपय कारनामों की जानकारी प्राप्त कर सारे दस्तावेजों की फोटो प्रति साथ ले गये। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के। सेन्थिल कुमार 20 अक्टूबर दो हजार एक से 15 दिसम्बर दो हजार चार तक लगभग तीन वर्ष दो महीने किशनगंज में कार्यरत रहे।

उस समय से सर्वाधिक चर्चित रेफरों घोटाला को लेकर रेफरो के खिलाफ प्राथमिकी पर वांछित कार्रवाई इसलिए नहीं हो सकी कि उससे तत्कालीन जिला पदाधिकारी के। सेन्थिल कुमार की रेफरो के साथ थे। सूत्र के अनुसार के।सेन्थिल कुमार के समय में पोठिया प्रखंड में लगभग बारह करोड़ की लागत से बना था सरकारी क्षेत्र का टी प्रोसेसिंग प्लांट लेकिन प्लांट बनकर भी चल नहीं सका। वर्षो बीत जाने के बावजूद प्रोसेसिंग प्लांट का भविष्य आज भी अधर में अटका है। इसके पीछे भी भारी घोटाले की संभावना है। उनके समय में ही करोड़ों की लागत पर किशनगंज में खुला था मिल्क प्लांट जिससे सेन सुधा ब्रांड नामक पैकेट बंद दूध की आपूर्ति होती थी लेकिन कुछ ही महीनों के बाद प्लांट हो गया बंद। वर्षो से उसका भविष्य भी अधर में अटका हुआ है।

उनके कार्यकाल में ही जिले के अन्दर समूहों में जितने इंदिरा आवास बने थे, उनकी स्थिति दयनीय है। रेफरो नामक एक स्वयंसेवी संस्था को विद्यालय में भवन तथा शौचालय आदि के निर्माण के लिए लगभग पचास लाख रुपये आवंटित किये गये थे, जो बिना काम किए उसे तीनों किश्त की राशि उपलब्ध करा दी गई थी। उसके बाद जो वह फरार हुआ तो आजतक आया ही नहीं। उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। रेफरो का मालिक आज भी पटना में खुलेआम बड़ी हस्तियों के साथ घूमता है लेकिन पुलिस की नजर में नहीं आता है।

Friday, March 19, 2010

कुरान अल्लाह का कलाम है,नेक राह लक्ष्य : अनवार

कुरान कुदरत का करिश्मा तथा अल्लाह का दिया हुआ तोहफा है जो लोगों को नेक राह पर चलना सिखाता है। कुरान अल्लाह का कलाम है। ये बातें बुधवार की रात को गाड़ीवान चौक में आयोजित इजलास-ए-आम जलसा में मौलाना मो। अनवार आलम ने कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए श्री अनवार ने कहा कि शिक्षा समाज का आईना होता है। शिक्षा का मुख्य उद्देश्य चरित्र निर्माण एवं एखलाक से है । इस रोजगार से जोड़ना गैर मुनासिब है। उन्होंने कहा कि विवादों एवं समस्याओं को सुलझाने के लिए कोर्ट कचहरी का चक्कर काटने के बजाए मुसलमानों को चाहिए कि वे अल्लाह के निर्देशानुसार मामलात को हल करें। वहीं मौलाना बदरूद्दोजा ने कुरान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुरान अल्लाह का कलाम है।
इतनी मोटी किताब को छोटे-छोटे बच्चे के सीने में महफुज हो जाना कुदरती करिश्मा नहीं तो और क्या है। जलसा को संबोधित करने वालों में मौलाना मतीउर रहमान, मौलाना अब्दुल हकीम, काजी असद, कारी शमीम, मौलाना गुलाम रब्बानी, कारी जफर अहमद इमाम, हाजी सुभान के अलावे शायर-ए-इस्लाम शाहिद युसूफी अपने नज्म व तरन्नुम से माहौल को खुशगवार बना दिया। देर रात तक चले धार्मिक समारोह में हजारों लोगों ने भाग लिया। जलसा पूर्व प्राचार्य अंजार आलम की देख-रेख में सपन्न हुआ। इस मौके पर वार्ड आयुक्त मुकेश गुप्ता, जुम्मा रहमते, मो। आजाद, मो। मसलूक, नदीम आदि मौजूद थे। संचालन हाजी अब्दुस सुभान ने किया।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालय भवन का उद्घाटन

स्थानीय प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खटियाटोली में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनायक त्रिपाठी ने विधिवत फीता काटकर विद्यालय के भवन का उद्घाटन किया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय के उत्क्रमण के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा एक सादे समारोह का आयोजन कर बीईओ श्री त्रिपाठी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान शिक्षकों व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा बारी बारी से बीईओ को माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने अभिभावकों से शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय भेजने का आह्वान करते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में भवनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही बताया कि इस वित्तीय वर्ष से ही विद्यालय में कक्षा छह, सात व आठ की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। विद्यालय के विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों के भी समुचित सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक मो। हकीमउद्दीन, समिति सदस्य रिजवान अंसारी, उपसरपंच मुक्तेश्वर सिंह, सीआरसी समन्वयक अकील आजम, विभूति भूषण दास, तेजनारायण सिंह, रागीबुर्हमान, प्रमोद पांडेय, सलीमउद्दीन, अखलाक आलम, नसर आलम, नौशाद आलम, तसब्बर आलम, वीणा देवी, ननका कुमारी, संजय दास सहित भारी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक भी मौजूद थे।

प्रशासन से बिजली चुस्त-दुरुस्त करने की मांग : कलीमुद्दीन

अभी गर्मी का आगमन हुआ नहीं कि बिजली अपने पुराने रवैया पर। लोजपा के जिलाध्यक्ष मो. कलीमुद्दीन ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए 22 घंटा बिजली मंत्री के वादानुसार किशनगंज को बिजली आपूर्ति किया जाए। श्री कलीमुद्दीन ने जिला पदाधिकारी फेराक अहमद से भी मांग की है कि इस ज्वलंत समस्या पर बिजली मंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजकर बिजली मंत्री के वादानुसार 22 घंटा नियमित आपूर्ति करवाने का व्यवस्था करवाएं और जिलाधिकारी से यह भी मांग की है कि हलीम चौक से रूईधासा रोड जो जर्जर अवस्था में है उसे अविलंब बनवाया जाए। वहीं लोजपा के सह मीडिया प्रभारी कयामुद्दीन, उपाध्यक्ष सोहनलाल दास, अबू नसर, अताउर्रहमान, ध्यानी पासवान, जितेन्द्र पासवान, दलित सेना अध्यक्ष दिना पासवान, जिला युवा अध्यक्ष पि्रंस भाई सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी विजली की मांग की है ।

Thursday, March 18, 2010

जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक

जिला पदाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष फेराक अहमद ने बुधवार को समाहरणायल के कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में विगत बैठक की कार्रवाईयों की पुष्टि करते हुए समिति के सदस्यों की राय से जिला स्वास्थ्य कार्य योजना 2010-11 को अनुमोदित कर दिया। उक्त कार्य योजना के तहत वर्ष 2010-11 के लिए चौंतीस करोड़ उनसठ लाख एक हजार एक सौ इक्कासी रुपये के प्रस्तावित बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2009-10 में अब तक हुए कुल व्यय 6 करोड़ सत्रह लाख तैंतालीस हजार छह सौ तीस रुपये के व्यय को भी स्वीकृति प्रदान कर साथ ही 2010-11 में आनलाइन यूपीएस क्रम करने के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी। श्री अहमद ने जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सिविल सर्जन आई.डी. रंजन को कहा कि वे जिला की स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा को चुस्त दुरुस्त बनायें रखें, रोगियों के कल्याणार्थ हरसंभव कार्रवाई करें एवं सारे कार्यो में पारदर्शिता बनायें रखें। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष उपविकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह, सदस्य एसीएमओ राजेन्द्र प्रसाद, उपाधीक्षक आर.पी.यादव, डा. एन.के. प्रसाद, रेडक्रास के सचिव आदि उपस्थित थे।

पचास किमी चलने के बाद मिलती है नरेगा मजदूरो को मजदूरी

ग्राम पंचायत पिछला के मजदूरों को मजदूरी लेने के लिए किशनगंज जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। जिला मुख्यालय की दूरी ग्राम पंचायत भवन से 26 किमी है। यह शिकायत 17 मार्च को ग्राम पंचायत पिछला के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम विकास शिविर में मजदूरों ने दर्ज कराई र्है। मौके पर शिविर की अध्यक्षता कर रहे पीओ नरेगा पंकज कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश के अनुसार मजदूरों को मजदूरी का भुगतान बैंक या डाकघर के माध्यम से करनी है। पिछला पंचायत में बैंक या डाकघर नहीं हैं। इस अवसर पर वृद्धावस्था पेंशन का 21 आवेदन, नि:शक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन 18, दाखिल-खारिज 72 और रोजगार कार्ड का 06 आवेदन ग्राम विकास शिविर में दर्ज कराए गए ।

वहीं एक आवेदन पर जंगी बस्ती एवं पिछला के बीच सड़क पर पुल बनाने की मांग पर पीओ नरेगा श्री पंकज ने कनिय अभियंता के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इससे पहले ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर सड़क के बीच में आज भी पानी है जिससे स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। इस मौके पर मुखिया श्रीमती जहीरा खातून, पीओ नरेगा पंकज कुमार, प्रखंड सहायक हंस कुमार,पंचायत तकनीकी मनोज कुमार, पंचायत सचिव बाबूल रसीद, पंचायत रोजगार सेवक रतन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मुबारक हुसैन, उपमुखिया मोहम्मद खलील, सरपंच प्रतिनिधि रेशम लाल मल्लाह आदि के साथ सैकड़ों ग्रामीण ग्राम पंचायत शिविर में मौजूद थे।

नटुआपाड़ा नदी पर पुल की मांग को ले दो घंटे आवागमन बाधित

क्षतिग्रस्त नटुआपाड़ा पुल पर नए पुल की मांग को लेकर बुधवार को एलआरपी चौक पर चक्का जाम धरना के चलते दो घंटे तक आवागमन बाधित रहने के बाद पुलिस सक्रिय हुई जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि आंदोलन की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता हरिमोहन सिंह व कई समर्थकों को पूर्वाह्न दस बजे गिराफ्तार करके दो घंटे के बाद निजी मुचलका पर रिहा कर दिया गया। थाने से रिहा होने वाले अन्य लोगों में मंगना मस्तान, मकशूर आलम, बालेश्वर पासवान, रमजानी, हफीजुल आदि शामिल थें। बतातें चले कि चक्काजाम धरना में श्री सिंह व दर्जनों समर्थकों ने सुबह आठ बजे से ही आवागमन को सड़क पर धरना देकर ठप कर दिया था ।

Wednesday, March 17, 2010

बेसरवाटी पंचायत में बेटी के निकाह में डाल दिया व्यवधान

बीस वर्षीय पातली बेगम को क्या मालूम था कि मंगलवार के दोपहर बेसरवाटी पंचायत के नेजागच्छ गांव में लगी आग से गुरुवार को साजन के घर जाने का सपना भी ॥। इस आग में विदाई में देने के लिए रखे कपड़ा, पलंग एवं साज सज्जा के सारे सामान जल कर नष्ट हो गये है । पिता इद्रीश गांव में आने वाले हर व्यक्तियों को अपने इस दर्द को सुना फूट-फूट कर रो रहे हैं। वहीं इस गांव के कमालू दिन रात मेहनत कर सब्जी की दुकान लगा एक एक पैसा इकट्ठा कर सत्तर हजार रुपए जमा किया था कि अपने लिए एक नया घर बनाएगा। लेकिन इस आग में उसके भी सारे सपने जला दिये।

इस संबंध में पंचायत सेवक ने भी स्वीकार किया कि इस अग्नि कांड में ग्रामीणों के पांच से सात लाख रुपयों की हानि हुई है। उधर मौके पर सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष पहुंचकर विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल की तरफ से सभी पीड़ित तीस परिवारों के बीच एक-एक तिरपाल की वितरण करके संवेदनशीलता का परिचय दिया है। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा राहत सामग्री बांटे जाने पर उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को एक-एक हजार रुपए, 25 किलो अनाज और चूड़ा बीडीओ के सौजन्य से पीड़ितों के बीच में 16 मार्च को वितरित किया गया है।

भव्य, आकर्षक एंव जनोपयोगी होगा विकास मेला : डीएम

सरकार से प्राप्त आदेश के आलोक में बिहार दिवस का भव्य आयोजन होगा किशनगंज जिला में। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग आदि की ओर से विकास कार्यो पर प्रकाश डालने हेतु स्थानीय स्टेडियम परिसर में लगेगा भव्य विकास मेला। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद ने बताया कि विकास मेला के लिए समन्वयक सहित आयोजक समिति गठित कर दी गई है, विभिन्न विभागों को अलग अलग दायित्व दिए गए हैं।

इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सूचना मूलक, जनोपयोगी, आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए सरकार से दो लाख रुपये आवंटित हुए हैं। मंगलवार की बैठक में उपविकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान, विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी अभिनव भास्कर, जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानन मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा, कल्याण पदाधिकारी के।के। सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आर.एस. तिवारी समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी्र, सभी बैंकों के बैंक प्रबंधक आदि मौजूद थे।

प्रखंड मुख्यालयों में फायर ब्रिगेड की मुख्यमंत्री से मांग

लगातार बढ़ रही आगलगी की घटनाओं को देखते हुए बिहार सरकार हर प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की तैनाती करें। यह मांग ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख नूरजहां बेगम एवं उपप्रमुख सोगरा नाहिद ने मंगलवार को की । नेजागच्छ में देखते ही देखते तीस घरों के जल जाने की घटना से आहत दोनों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नियमों में संसोधन कर प्रखंड मुख्यालयों में फायर ब्रिगेड तैनात करने की गुहार लगाई है। नेताद्वय के अनुसार आग लगने की घटना से गरीबों की जमापूंजी देखते ही देखते स्वाहा हो जाती है।

चार सौ छात्राओं के बीच दो लाख अस्सी हजार की राशि वितरित

मंगलवार को मध्य विद्यालय बहादुरगंज परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत चार सौ छात्राओं के बीच कुल दो लाख अस्सी हजार रुपए वितरित की गयी। योजना में वर्ग छह की 106, वर्ग सात की 164 व वर्ग आठ की 130 छात्राएं सात-सात सौ रुपए दिए गये । इस दौरान नप के उपाध्यक्ष तकसीर आलम, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहा, प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयूम, वरिष्ठ शिक्षक उमाकांत सरकार, एकलाक आलम, महबूब आलम, सरवाणी विश्वास सहित सभी शिक्षकगण मौजूद थे। इससे पहले नप उपाध्यक्ष तकसीर आलम ने समारोह को संबोधित करते हुए योजना को बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन की दिशा में हो रहे सरकार का सराहनीय कदम बताया एवं पूरे विद्यालय परिसर के सुखद भविष्य की कामना की। विद्यालय समिति के अध्यक्ष गोपाल साहा, प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयूम व उमाकांत सरकार ने भी बारी बारी से योजना की महत्ता व इसके उद्देश्य पर अपने विचार व्यक्त किये।

Tuesday, March 16, 2010

विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला और परिचर्चा का आयोजन

विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिले में दो मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पहला कार्यक्रम डीएम कार्यालय स्थित सभागार में और दूसरा मध्य विद्यालय चकला के परिसर में सबेरा द्वारा आयोजित किया गया। किशनगंज जाप्र के अनुसार समाहरणालय में उपभोक्ता दिवस पर आयोजित परिचर्चा में भाग लेते डीएम फेराक अहमद ने कहा कि उपभोक्ता जगें, अपने अधिकारों से अवगत हो विवेक से काम ले तथा विक्रेताओं को अंकित मूल्य से अधिक की भुगतान न करें एवं नकली एवं त्रुटिपूर्ण सामानों के खिलाफ जंग छेड़े तभी उपभोक्ताओं को ठगने वालों के होश ठिकाने पर आयेंगे ।

उन्होंने बताया कि सरकार भी जनता को जागरूक करने के लिए संकल्पबद्ध हो चुकी है । उप विकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह , अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह अल वरिष्ठ पदाधिकारीगण नगर परिषद के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता त्रिलोक चंद्र जैन,जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,राजनीतिक दलों के नेता एवं आमजनों ने परिचर्चा में भाग लिया। वहीं मध्य विद्यालय चकला में सवेरा द्वारा उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में उपभोक्ताओं का अधिकार विषय पर कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, ग्रामीणजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रमुख किशनगंज कमरुल होदा,मुखिया प्रतिनिधि चकला श्री होदा, सबेरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद आशीस, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,मुख्य समन्वयक राघवनाथ झा, प्रदेश समन्वयक बिहार मुकेश कुमार, प्रमंडलीय समन्वयक विष्णु स्वरुप चौधरी, संजय कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इससे पहले विशाल स्वर्णकार, गौतम कुमार साहा, विकास कुमार, सरोज कुमार पंडित, मनीष ठाकुर ने नाटक के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरुक किया तथा स्कूली बालिकाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में नहीं लगेगा सिलीगुड़ी स्टोन बोल्डर

गत वर्षो में एनबीसीसी के देखरेख में बनी पीएमजीएसवाई की सड़कें समय से पहले काल के गाल में समा रही हैं। इसे लेकर स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक चिंतित हैं। जिसके बाद विभागीय पदाधिकारी नई सड़क योजना में सिलीगुड़ी स्टोन लगाने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इससे पहले जिप पार्षद सह पूर्व उपाध्यक्ष शकील अख्तर राही ने जानकारी दी कि काठामाठा से टप्पू हाट दो वर्ष पहले बनी बनी लगभग सौ किलोमीटर लम्बी प्रधानमंत्री सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है।

कटहलबाड़ी में नदी के कटाव से बचाने के लिए बनी सुरक्षात्मक दीवार भी ढह गई है। उन्होंने बताया कि डब्लूएमएम में सिलीगुड़ी के नदियों से निकले गोल पत्थर लगाने से प्रीमिक्सिंग स्थान-स्थान पर क्रेक हो गई है, जिसकी मरम्मत बरसात के पहले अति आवश्यक है । इस संबंध में स्थानीय सांसद मौलना असरारुल हक काशमी ने जानकारी दी कि पीएमजीएसवाई की सड़कों की मरम्मत की राशि प्रदेश सरकार को देनी है।

केन्द्र सरकार की एजेंसी एनबीसीसी को पथ निर्माण विभाग बिहार द्वारा 85 लाख रुपए का एक चेक दिया गया है लेकिन जिस कार्यपालक अभियंता के बैंक खाते से राशि आहरित होनी है,उनका खाता अभी भी अधर में हैं । उन्होंने कहा पीएमजीएसवाई की सड़कों की मरम्मत राशि मिलते ही ठेकेदारों को सड़कों की मरम्मत करनी होगी । सिलीगुड़ी का गोल स्टोन पीएमजीएसवाई की सड़कों में लगाने की शिकायत पर सांसद श्री हक ने बताया कि कि उस समय डीपीआर में सिलीगुड़ी स्टोन की व्यवस्था रही होगी । उन्होंने बताया कि इधर प्रधानमंत्री सड़क के डीपीआर में पाकुड़ का स्टोन-बोल्डर लगाने का प्रावधान किया गया है ।

मुख्यमंत्री खराब कर रहे हैं ग्राम पंचायत मुिखयों की छवि

ग्राम पंचायतों का चुनाव सिर पर है। हजारों लोगों का नाम एपीएल और वीपीएल सूची से गायब है। वे लोग इसके लिए मुख्यमंत्री के स्थान पर ग्राम पंचायत मुखिया को दोषी ठहरा रहे हैं, जबकि हम लोग सूची बनाने के लिए एक-एक परिवार का नाम आर्थिक हालात के अनुसार क्रमबद्ध करके जिला प्रशासन को डेढ़ वर्ष पहले सौंप चुके हैं। वहीं डीडीसी उमेश कुमार ने बताया कि 40 हजार परिवारों के विषय में निर्णय लेना एक लम्बी जटिल प्रक्रिया है। दिन-रात काम करके प्रशासन ने तीस हजार परिवारों को वीपीएल और 10 हजार परिवारों को एपीएल सूची में शामिल करने का निर्णय लिया है जिनका नाम सूची में चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में संशोधित सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। गौरतलब है कि जिन लोगों का नाम एपीएल-वीपीएल सूची में नहीं है, उन्हें किरासन तेल डीलर की अनुकंपा पर मिलता है जिससे ग्राम पंचायतों में भारी आक्रोश है।

नरेगा योजना में बगैर काम कराए राशि उठाव की शिकायत

पोठिया के उद्गारा पंचायत में नौ लाख रुपए की चार योजनाएं बिना पूर्ण किये राशि की निकासी का आरोप राजद नेता आमना अंजार ने लगाया है। उन्होंने उपविकास आयुक्त को पत्र लिखकर जांचोपरांत उचित कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना संख्या 07/08-09 हरसाबाड़ी में मिट्टी डाल निकासी कार्य, 08/08-09 हरसाबाड़ी से पंचायत भवन तक मिट्टी सह कलर्भट कार्य तथा 10/08-09 भाड़बाड़ी गांव में मिट्टी सह कलर्भट कार्य नरेगा के तहत कार्य पूर्ण दिखाकर कुल 9 लाख राशि उठाई गई जबकि धरातल पर आजतक काम भी शुरू नहीं हुआ है। डीडीसी को इस बाबत दिये आवेदन में ग्रामीण कफीलउद्दीन, गुलाम मुस्तफा, बच्चू खान, अब्दुल रज्जाक, मुस्लिम तथा जमील के भी हस्ताक्षर हैं। इस बारे में पीओ ने कहा कि आवेदन डीडीसी के नाम हैं इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते।

रूइधासा रेलवे ओवरव्रिज 21 अप्रैल को हो जाएगा चालू

रूईधासा के पास गुमटी नम्बर 316 पर वर्षो से निर्माणाधीन आरओबी 21 अप्रैल तक चालू कर दिया जायेगा, उसके बाद रेलवे गुमटी नम्बर 315 को बंद करके आरओबी का लंबित कार्य पूरा कर उसे 15 जून 2010 तक चालू कर दिया जायेगा। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी । वे रविवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मंडल प्रबंधक भूषण पटेल समेत अन्य रेल पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह, नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन एवं कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

इससे पहले उन्होंने बताया कि जनहित में रेलवे गुमटी नम्बर 309, 311 एवं 312 को स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा एवं रेलवे गुमटी नम्बर 308,313, 314 को शहरी क्षेत्र की आबादी के आवागमन, ट्रैफिक दबाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ववत चालू रखा जायेगा। रेलवे गुमटियों के बंद होने से उत्पन्न होने वाली आम जनता की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुमटी नम्बर 308 से रेलवे लाइन के समानान्तर रेलवे लाइन से साढ़े चार मीटर हटकर चार मीटर चौड़ी ब्लैक टाप पथ का निर्माण किशनगंज रेलवे स्टेशन तक किया जायेगा, यदि रेलवे को भूमि की कमी पड़ी तो संबंधित भूस्वामी से वार्ता करके इसका समाधान जिला प्रशासन करेगा। उन्होंने बताया कि वर्षो से लंबित इस समस्या पर सभी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए व्यापक जनहित में निर्णय लिया। बाद में मंडल रेल प्रबंधक भूषण पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि किशनगंज में स्थित पिटलाइन का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन इसमें जल की आपूर्ति तथा जल की निकासी की व्यवस्था लंबितइसे पूरा करने में लगभग एक वर्ष लग जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि अलुआबाड़ी, सिलीगुड़ी कार्य विभाग की निगरानी में गति से चल रहा है। सिलीगुड़ी बागडोगरा, मीटरगेज एवं ब्राडगेज का काम जून तक पूरा हो जायेगा। आज की बैठक में जिन अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, बी।के। उपाध्याय, वरीय मंडल विद्युत अभियंता जे।पी। सिंह, वरीय मंडल अभियंता, सहायक अभियंता डी।दस्तीडार एवं इरकान के सहायक प्रबंधक।

Friday, March 12, 2010

मार्च लूट पर लगेगी रोक, नहीं होगी फर्जी निकासी

मार्च लूट पर लगेगी पाबंदी। जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बिहार सरकार के वित्त विभाग से प्राप्त राज्यादेश संख्या 2055 दिनांक 25 फरवरी 2010 के आलोक में तीन सदस्यीय निगरानी कोषांग का गठन किया है जिसके प्रमुख हैं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान एवं दो अन्य सदस्य होंगे जिला ग्रामीण अभियंत्रण संगठन नम्बर एक के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के लेखा पदाधिकारी। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि इस कोषांग के गठन से मार्च लूट अथवा फर्जी निकासी पर लग जायेगी पाबंदी। यह कोषांग 17 मार्च से 31 मार्च 2010 तक निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहरण करेगा।

असम की चायपत्ती से अच्छी है किशनगंज की चायपत्ती

असम और पश्चिम बंगाल के चाय बागानों में उत्पादित चाय के स्वाद से कम नहीं है किशनगंज के पच्चीस हजार हेक्टेयर में पैदा हो रही चाय । यहां का एकमात्र ब्रांड राजबाड़ी चाय है। जिसकी दक्षिण भारत से लेकर अनेक प्रदेशों में भारी मांग है। इसके अलावा पांच टी प्रोसेसिंग प्लांटों में चाय का उत्पादन किया जाता है। किंतु पैकिंग असम और पश्चिम बंगाल के महानगरों में। इस संदर्भ में चायपत्ती के जनक राजकरण दफ्तरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल और असम में चाय की खेती सैकड़ों एकड़ के क्षेत्रफल में की जाती है। चाय बागान के बीच में ही प्रोसेसिंग प्लांट लगे होते हैं, यह सुविधाएं किशनगंज में नहीं है। यहां सीलिंग एक्ट लागू है। जो चाय बागान के विकास में सबसे अधिक बाधक है।

फर्जी ऋण की निकासी में बैंक प्रबन्धक पर प्राथमिकी दर्ज

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा झाला के प्रबंधक देवानंद मिस्त्री और दूसरों के नाम से अपना फोटो लगाकर बैंक से रुपए निकालने का आरोपी खलील पिता इजारत अली व निजामुद्दीन पिता फरमोद्दीन साकिन महुआ ग्राम पंचायत बैगना पर टेढ़ागाछ थाना में 11 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी । जानकारी के मुताबिक वादी मो। सफीक आलम व सहयोगी प्रो। जमील अख्तर, साबीर आलम, डा। हसनैन रजा एवं ग्रामीणों ने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आठ दस व्यक्ति विचौलिए का काम करते हैं जो किसी के भी नाम पर फोटो लगाकर ऋण निकाल लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला 27 फरवरी को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा झाला में सामने आया जिसमें वादी मो. सफीक आलम पिता समसोद्दीन ग्राम महुआ को 24 हजार आठ सौ अड़तालीस रुपये व ब्याज सहित भुगतान करने का नोटिस बैंक के प्रबन्धक ने दी। जिस पर वादी श्री शफीक अपने साथ मो. साबीर आलम को साथ लेकर बैंक प्रबन्धक से मिले और ऋण संबंधी दस्तावेज का निरीक्षण करवाएं तो पाया कि ऋण खाते में नाम तो उनका है परंतु फोटो खलील पिता इजारत अली का लगा है। जिसकी पहचान नजामुद्दीन पिता फरमोद्दीन ने किया है। नोमिनी में खलील की पत्‍‌नी साबिर बेगम का नाम है। जिसका खाता संख्या 1008 है।

एनएच 31 से दो ट्रक मवेशी जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

मवेशी तस्करों पर नकेल कसने के लिए आरक्षी अधीक्षक डा। चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में गुरूवार की सुबह मवेशी से लदी दो ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से धरमगंज के समीप जब्त कर लिया और तीन ं को धर दबोचा। उधर थाना कांड संख्या 59/10 भादवि धारा 414, 419, 420, 120 बी एवं 11 ए के तहत तीन लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें ऐनुल शेख, सुनील कुमार साह व जियाउल शेख शामिल है। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार चालक ने पांजीपाड़ा के कई तस्करों के नामों का खुलासा किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों द्वारा मवेशियों से लदी आधा दर्जन ट्रकों की जाने की सूचना थी। जिस पर आरक्षी अधीक्षक ने संबंधित थानाध्यक्ष को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर चिन्हित ट्रकों पर पैनी नजर रखने को कहा। जब ट्रक संख्या एचआर 38 के- 5892 और जेएच 10- 0477 किशनगंज प्रवेश की तो गश्ती दल ने धरमगंज में तैनात दल को हाकी-टाकी से सूचना दी। पूरी तैयार से तैनात थानाध्यक्ष दलबल के साथ ट्रक को रोका और जांच शुरू करने पर ट्रक पर मवेशी लदा देख भौचक रह गए। गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि डंगराहा, पूर्णियां और दालकोला से मवेशी ट्रकों में भरकर पश्चिम बंगाल व आसाम के बंगलादेश बोर्डर तक पहुंचाया जाता है। इस धंधे में सफेदपोश के अलावे पश्चिमबंगाल के पांजीपाड़ा के दो दर्जन लोग संलिप्त हैं।

इंसान स्कूल के छात्राओं ने की विदाई समारोह का आयोजन

स्थानीय इंसान स्कूल के वर्ग दस के छात्राओं का विदाई समारोह 11 मार्च को स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें वर्ग नौ के छात्र-छात्राओं ने वर्ग दस कुल 210 छात्र-छात्राओं के मैट्रिक की परीक्षा संपन्न होने के उपलक्ष्य विदाई दी । समारोह में मुख्य रूप से शिक्षक डा. मुजाहीरुल हक, मो.अताउर , ंमो जमील भाई, निगार, बाबी, सफा सैयद हफीज सहित अन्य शिक्षकगण भाग लिए । इस मौके पर सफा सैयद हफीज ने अपने सम्बोधन में बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तुम कल के भविष्य हो और इस अंधकार रूपी दुनिया में प्रकाश की रोशनी की तरह फैल जाओ। कुछ ऐसा काम करो कि अपने अभिभावक, गुरु और विद्यालय का नाम हो। श्री हफीज ने कहा कि इंजीनियर बनो या डाक्टर बनो, चाहे बनो अन्य विभाग के पदाधिकारी लेकिन अपने अंदर अंहकार रुपी भावना को कभी भी पनपने नहीं देना क्योंकि अंहकार बड़े-बड़े सुरमाओं को खोखला बना देता है। वहीं मौके पर मौजूद सभी छात्र-छात्रा श्री हफीज के वक्तव्यों से काफी मंत्रमुग्ध हुए। इस समारोह को सफल बनाने के लिए वर्ग नौ के शाइस्ता, रिजवान, नासिर रजा, इम्तियाज सक्रिय रहे।

अग्निकांड पीड़ितों को विधायक ईमान ने दिए 15 हजार नगद

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हिम्मतनगर के शाहपुर गांव में गुरुवार को पटना से लौटने के बाद राजद विधायक अख्तरूल ईमान गए और अपने हाथों से अग्निकांड में पीड़ितों के बीच 15 हजार की राशि वितरित की ।साथ ही साथ 30 पीस साड़ी, 26 पीस मच्छरदानी, 30 पीस लूंगी, 30 पीस गमछा, 26 पीस लालटेन। मौके पर ही दूरभाष पर विधायक श्री ईमान ने अनुमंडल पदाधिकारी से बातचीत कर छह चापाकल और इंदिरा आवास की जरूरत बताई ं। इस मौके पर राजद अध्यक्ष मुजाहिद आलम, मुखिया हसनैन , समिति सदस्य जियाउरर्हमान, नबेद आलम, तबरेज आलम, मुन्ना, धीरज कुमार सिंह, अवध दास, सोयेब आलम, जुनैद आलम, जफर एवं सम्द भी मौजूद थे।

Thursday, March 11, 2010

किशनगंज के विधायक ने बजट परिचर्चा में लिया भाग

स्थानीय विधायक अख्तरूल ईमान ने बुधवार को बिहार विधानसभा में मानव संसाधन विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा सदन में प्रस्तुत बजट पर वाद-विवाद के दौरान किशनगंज में शिक्षा विभाग को असफल करार दिया। उन्होंने मांग की कि किशनगंज में सरकार शिक्षा का रोड मैप बनाये। इसके अलावे उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की पूरजोर वकालत करते हुए कहा कि वार्षिक छात्र रिपोर्ट के अनुसार वर्ग एक से आठ तक के ग्यारह प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं जो वर्णमाला का क,ख, ग नहीं जानते। यही हालत अंग्रेजी की भी है। जिसमें चौबीस प्रतिशत बच्चे ए,बी,सी,डी को पहचान नहीं पाते।
विधायक ने सरकार का ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता पर दिलाते हुए कहा कि किशनगंज अल्पसंख्यकों और दलितों की स्थिति बहुत दयनिय है। स्कूल से बाहर रहने वाले अनामांकित बच्चों की संख्या अब भी बहुत ज्यादा है। जिसके लिए सरकार गंभीर नहीं है। केवल बच्चों का नामांकन करके कोटा पूरा कर दिया गया है। इसके अलावे उन्होंने कालेजों की दयनीय हालातों पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि कालेजों में उर्दू, फारसी एवं संस्कृत की इकाईयों के पदों को समाप्त करने की सरकार की नीति साठ प्रतिशत कालेज शिक्षकों के पदों का सरकार द्वारा बहाल नहीं किये जाने से उच्च शिक्षा चाहने वाले विद्यार्थी बेहाल हैं।

ग्राम विकास शिविर में ग्रामीण महिला की गूंजी आवास

दस सदस्यीय जांच समिति ने मोमेदा खातून पति स्वर्गीय हानिफ की विधवा और गूंगी पुत्री जोगना का नाम बीपीएल सूची में दर्ज करके भेजा था, लेकिन संशोधित सूची में नाम नहीं है, उसमें उसका नाम दर्ज हो जाएगा। यह बात मुखिया दौला और पंचायत सचिव से जानकारी करने के बाद ग्राम विकास शिविर का दौला में नेतृत्व कर रहे किशनगंज के अंचल निरीक्षक के। पासवान ने कहीं। वे दस मार्च को ग्राम विकास शिविर में मुसोमात मोमेजा खातून पति स्व। हनीफ द्वारा बीपीएल सूची में नाम नहीं दर्ज होने के बाद मामले पर सफाई दे रहे थे। गौरतलब है कि मुसोमात मोमेजा की विधवा बेटी जोतना गूंगी है, भूमिहीन है, फिर भी उसका नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं है।

इस मौके पर मुखिया दौला जियाउल हक, मुखिया सिंघिया मो। रज्जाक, उपमुखिया मोजीबुर्रहमान, सभी वार्ड प्रतिनिधि, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश मंडल, कनीय अभियंता पीएचईडी नौशाद आलम, प्रखंड सहायक द्वेष कुमार चौधरी, पाइपलाईन इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद सिंह तथा कोचाधामन के सअनि जी मुर्मु मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर अंचल निरीक्षक श्री पासवान ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन 147, आम आदमी बीमा योजना 45, दाखिल खारिज के लिए 16, नि:शक्त्ता सामाजिक सुरक्षा के लिए छह तथा कन्या विवाह योजना की राशि के लिए 105 आवेदन दौला पंचायत के ग्रामीणों द्वारा शिविर में दिये गये हैं।

बीडीओ और सांसद प्रतिनिधि ने बांटी राहत सामग्री

नौ मार्च को दिन में लगी आग में झुलस गया मोहम्मद जमाल के दो वर्षीय पुत्र की देर रात अस्पताल में मौत हो गयी। दूसरी तरफ बीडीओ कोचाधामन अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने सभी 25 परिवारों को पांच पांच सौ रुपये और 50-50 किलो अनाज बतौर सहायता राशि वितरित किया। वहीं सांसद प्रतिनिधि नुरुल इस्लाम ने सांसद असरारुल हक काशमी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सादिक समदानी द्वारा उपलब्ध कराये गये मच्छरदानी , साड़ी, लूंगी, चूड़ा सहित अन्य कई बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित सामग्री को वितरित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सादिक समदानी ने कहा कि मृतक बच्चे के परिवार को सरकारी सहायता राशि तथा सभी को इंदिरा आवास मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने बच्चे के मृत्यु पर परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं भाजपा नेता सह प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया हिम्मतनगर मशकूर आलम ने कहा कि उन्होंने पंचायत कर्मी से सभी की सूची बनवाकर बीडीओ श्री सिंह से दैवी आपदा के तहत इंदिरा आवास और मृतक बच्चे के परिजनों को देवी आपदा के तहत एक लाख रुपया उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि जफर असलम, पूर्व पार्षद बबलू, हाफिज अख्तर , समिति सदस्य अब्दुल रज्जाक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ कोचाधामन के अध्यक्ष सादिर आलम मौजूद थे।

आग लगने से ट्रैक्टर सहित छह घर घायल

स्थानीय प्रखंड के देशियाटोली पंचयत के चरकपाड़ा गांव में बुधवार को अचानक आग लग जाने से छह परिवार के घर सहित एक टै्रक्टर जलकर राख हो गया। यह जानकारी पंचायत के मुखिया नईमउद्दीन ने दी और बताया कि पीडि़तों में गांव के देव लाल हरिजन, माधू प्रसाद हरिजन, मसीरउद्दीन, फरमोउद्दीन, नागेन्द्र लाल हरिजन आदि शामिल हैं। मुखिया नाईम ने बताया कि आग लगने की घटना की तुरंत सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रंजन के साथ साथ दमकल हेतु अग्निशमन सेवा को भी दी। इस बीच गा्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया । मुखिया ने प्रशासन से सभी पीडि़तों की सूची बनवाकर तत्काल राहत दिये जाने की मांग की है।

Wednesday, March 10, 2010

डीएम ने नकल करते परीक्षार्थी पकड़ा

जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने ने महिला कालेज परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने स्वयं एक परीक्षार्थी को पुर्जा के साथ नकल करते हुए पकड़ा तथा परीक्षार्थी का परीक्षा के निष्कासित कर देने का आदेश दिया एवं वीक्षक को वीक्षण कार्य में उदासीनता बरतने के आरोप में दीक्षण कार्य से मुक्त कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी श्री अहमद ने परीक्षार्थी के निष्कासन एवं वीक्षक को वीक्षण कार्य से मुक्ति की बात की पुष्टि की तथा बताया कि जिला मुख्यालय में स्थित कुल 14 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन हो रहा है। इन केन्द्रों पर कुल 5782 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हो रहे हैं। जिनमें कुल 37 अनुपस्थित है एवं परीक्षा के चौथे दिन अब तक मात्र एक परीक्षार्थी का निष्कासन उनके हाथों ही हुआ है।

प्रशासनिक उदासीनता के कारण पथ घंटों जाम

प्रशासनिक उदासीनता के कारण चुड़ीपट्टी एवं लोहार पट्टी रोड घंटों रहा जाम, आम नागरिकों के साथ साथ साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, ठेला एवं ट्रक ट्रैलर चालकों को घंटो होना पड़ा परेशान। यह जानकारी दी है 14 नम्बर वार्ड की वार्ड पार्षद वसीमा खातून ने। श्रीमती खातून ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के कारण किशनगंज में छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों की भारी भीड़ जुट आई है, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है जिससे आये दिन भगतटोली एवं चुड़ीपट्टी रोड पर आम नागरिकों के साथ साथ शहर चालकों की मुसबीतें बनी रहती है, घंटों पथ रहता है जाम।
उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है जिससे पैदल चलने वालों के साथ साथ वाहन चालकों को भी जाम का सामना नहीं करना पड़े। दूसरी ओर उन्होंने यह भी बताया कि लोहारपट्टी रोड में भी नगरपालिका की प्रशासनिक उदासीनता के कारण नाले की सफाई नहीं होती है। जिसके कारण दशकों पूर्व निर्मित नाले में पानी का जो जमाव और गंदा जल सड़क पर प्रवाहित होने लगता है। उन्होंने शहर की नालियों की नियमित रूप से सफाई करने की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि बढ़ती आबादी एवं वाहनों की भरमार के कारण भी आम लोगों को घंटों जाम का दंश भुगतना पड़ता है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो।

मतदाता सूची सत्यापन कार्य में एसडीओ ने दी बीएलओ को हिदायत

मतदाता सूची सत्यापन कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर एसडीओ रामश्ेवर प्रसाद सिंह पोठिया प्रखंड के वैसे बीएलओ को हिदायत दी है कि जिसने समय सीमा 8 मार्च बीतने के बावजूद सूची नहीं सौंपी है। सोमवार को इसे लेकर एसडीओ ने प्रखंड मुख्यालय में तमाम फाइलों की जांच की और बीडीओ से ऐसे बीएलओ की सूची बनाने को कहा। बताया जाता है कि आधे से अधिक बीएलओ ने अब तक सूची नहीं सौंपी है सूची नहीं सौंपने वालों पर काम पूर्ण होने तथा सबसे पहले वेतन रोकने का आदेश एसडीओ स्तर से दिया गया है। इस बात की जानकारी बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने देते हुए बताया कि सभी बीएलओ को अंतिम रूप से 13 मार्च तक का समय दिया गया है। यदि 13 मार्च तक भी कोई बीएलओ यह कार्य पूरा नहीं करता है तो उनपर निलंबन की कार्रवाई से लेकर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

पोशाक योजना की राशि 127 छात्राओं के बीच वितरित

बहादुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटाबाड़ी हाट में मंगलवार को विद्यालय के कुल 62 छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना का लाभ दिया गया। प्रधान शिक्षक साकीर अहमद ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2008-09 के तहत कक्षा सात के नौ एवं कक्षा आठ के तीन छात्राओं को प्रति छात्रा सात सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया। जबकि वित्तीय वर्ष 2009-10 के आवंटित रािश से कक्षा छह के 38, सात वर्ग के 13 तथा आठवीं कक्षा के चार छात्राओं के बीच प्रत्येक को सात सो रुपये नगद राशि वितरित की गयी। इस प्रकार दो वर्ष की अवधि से प्राप्त आवंटन से कुल 62 छात्राओं को पोशाक योजना का लाभ दिया गया। राशि वितरण के दौरान पंचायत के मुखिया फारुक आलम, सरपंच रिजवान आलम, समिति सदस्य रिजवान अंसारी, विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष साबीर अहमद, सचिव प्रतिनिधि जमील अख्तर, शिक्षक विजय बसाक, संजीव सिंह, साहेला प्रवीण, हिना सदफ अंसारी, वार्ड सदस्य मुजफ्फर, बदरुजमा व सोहेल सहित अभिभावक गण मौजूद थे।

Tuesday, March 9, 2010

विधान पार्षद ने किया पांच किशोरियों को सम्मानित

नेहरु युवा केन्द्र किशनगंज ने विशेष कार्यक्रम आयोजित करके मुख्य अतिथि विधान पार्षद डा.दिलीप कुमार जायसवाल के कर कमलों से सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए टीन क्लब के पांच किशोरियों को सम्मानित किया। इस अवसर विधानपार्षद डा. दिलीप ने कहा कि भारतीय महिलायें करूणा, दया, ममता, विश्वास सेवाभाव एवं स्नेह की प्रतिमूर्ति हैं। वे सही अर्थ में निर्माण का काम करती है। पहले परिवार को बनाती है बाद में समाज एवं राष्ट्र को। वे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृ मंदिर के प्रशाला में उपस्थित महिलायें को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं की महत्ता, चारित्रिक उत्कर्षता एवं सेवा भाव पर विशदता से प्रकाश डाला तथा नारी को सृष्टि की अनमोल विधि की संज्ञा दी। इसी अवसर पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित फरजाना बेगम, प्रमिला तिवारी समेत कई अन्य महिलाओं ने भी अपने विचार रखे । नेहरु युवा केन्द्र के समन्वयक टी.एन.सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से सम्मानित होने वाली फरजाना बेगम, प्रमिला तिवारी, आरती कुमारी, रिजवी बेगम एवं अंगुस्तरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही 18 क्लबों को एक लाख बीस हजार का चेक प्रदान किया।

जालपूर्ति योजना कार्य का शुभारंभ

ग्रामीण शुद्ध पेय जलापूर्ति योजना के तहत शनिवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में विधिवत शुभारंभ किया गया। जिला पार्षद इफ्तखर आलम व विभाग के सहायक अभियंता केशव प्रसाद ने स्थल पर संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर इसकी शुरूआत किये। जहां कनीय अभियंता नौशाद आलम, मो. नुरुल आलम, सदन सिन्हा सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे। इस दौरान मौजूद लोगों ने खासकर बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी गयी।

Monday, March 8, 2010

मुख्यमंत्री छात्र साइकिल योजना का विधायक ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना की तरह ही मुख्यमंत्री छात्र साइकिल योजना भी है। वर्ग नौ में पढ़ रहे जिला के सभी छात्रों को इस योजना के तहत साइकिल दी जाएगी। यह जानकारी स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने दी। वे सात मार्च को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय बेलवा में मुख्यमंत्री साइकिल योजना का शुभारंभ कर थे। इससे पहले प्रधानाध्यापक नजीर अहमद ने साइकिल वितरण समारोह का संचालन करते हुए बताया कि वर्ग नौ में कुल 72 छात्र हैं और सभी को साइकिल प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सचिव अब्दुल हक , पूर्व प्रमुख मोहिद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि खालिक,सरपंच गाछपाड़ा जफर, सरपंच बेलवा शफी आजम,जमाल मुजफ्फर ,समशुल, हबीब आदि के साथ शिक्षक प्रवेज आलम, मो. शाबिर, नसीम अख्तर, मो. आसिफ, मो. एहसान, हरगोविन्द सिंह, मुक्ति घोष और बाबूल मुख्य रुप से मौजूद थे।

अजमत पब्लिक स्कूल अनारकली में होगी अगले सत्र से नामांकन

अजमत पब्लिक स्कूल जफर नगर अनार कली किशनगंज में तकनीकी शिक्षा व हास्टल की सुविधाएं गरीब मेधावी बच्चों का भी नामांकन होगा। उम्मीद है कि अगले सत्र से नामांकन शुरू हो जाएगा। यह जानकारी अजमत पब्लिक स्कूल किशनगंज के संस्थापक सह अपजफर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष जवाहरुल हसन ने एक बयान जारी करके दी। वे आधुनिक शिक्षा के हानिकारक प्रभाव से समाज को निजात दिलाकर एक पवित्र समाज का निर्माण और समाज को ऐसे इंसानों की प्राप्ति के लक्ष्य अपना विचार जता रहे थे।
उन्होंने बताया कि अजमत पब्लिक स्कूल के संस्थापकों का मानना है कि किशनगंज सहित उत्तर भारत के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की अति आवश्यकता है और प्राथमिकता शिक्षा में बगैर गुणवत्ता बढ़ाये उच्च शिक्षा की कल्पना ही बेकार है। श्री हसन ने कहा कि किशनगंज शहर से दस किमी पश्चिम स्थित रोड नम्बर पचास के किनारे बीस बीघा भूमि पर तीन करोड़ की लागत से बना भवन अजमत पब्लिक स्कूल व हास्टल निर्माणाधीन जिसमें अमीर, मध्यम वर्ग और गरीब अभिभावकों के मेधावी बच्चों को उच्च तकनीकी तथा अन्य प्रकार की शिक्षाएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग हास्टलों की व्यवस्था होगी।
इससे पहले उन्होंने जानकारी दी कि एशिया की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्ति के बाद उन्होंने पिछले बीस सालों में दिल्ली और पटना में जो शैक्षणिक अनुभव प्राप्त किया है, उससे किशनगंज की नई पीढ़ी को अवगत करना चाहते हैं, जिसका एक मात्र माध्यम स्कूल है। वहीं कई स्कूलों के संस्थापक प्राचार्य और निदेशक रहे शिक्षाविद् अजमत पब्लिक स्कूल के निदेशक मो। नईमुल आजम ने कहा कि विशाल इनफ्रस्ट्रकचर और पर्याप्त अनुभव की बुनियाद पर यह स्कूल उत्तर भारत का एक नुमायंदा स्कूल होगा, ऐसा उनका सपना है ।

जहान अली मस्तान बस पड़ाव अतिक्रमण की चपेट में

स्थानीय जहान अली बस पड़ाव उपेक्षित है । तमाम बड़े-छोटे वाहन सरेआम सड़कों पर लगाये जाते हैं। जिस कारण आये दिन जाम के अलावे यात्रियों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। जबकि क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी जहान अली मस्तान के नाम से निर्मित बस पड़ाव अतिक्रमण की चपेट में है। जिस कारण शौच सहित अन्य सुविधाओं से यात्रियों को वंचित होना पड़ता है। भौगोलिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एलआरपी चौक से होकर जिला मुख्यालय सहित बंगाल जाने तक की वाहनों की आवाजाही है। जिस कारण चारों दिशा की ओर आने जाने वाले यात्रियों को बस पड़ाव की सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है।
बीते कई माह से बस पड़ाव में बालू गिट्टी का ढेर जमा कर दिया गया था। स्थानीय नगर पंचायत के अधीनस्थ बस पड़ाव गड्ढे में तब्दील हो जाने व पार्किंग फूटपाथ नहीं निर्मित होने के कारण वाहनों को खुलेआम सड़कों पर ही लगाया जाना नियति बन गयी है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शबनम फिरदौसी ने जानकारी दी कि बारंबार वाहन मालिकों को सूचना दिये जाने के बावजूद वाहनों का बस पड़ाव बस स्टैंड में नहीं हो रहा है। जबकि बस पड़ाव के अंदर यात्रियों के सुविधा हेतु शौचालय तक मुहैया कराया गया है। जरूरत वाहन वालों के अपेक्षित सहयोग का है, ताकि सबों का नप प्रशासन की सुविधाओं का लाभ मिल सकें।