Wednesday, March 10, 2010

मतदाता सूची सत्यापन कार्य में एसडीओ ने दी बीएलओ को हिदायत

मतदाता सूची सत्यापन कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर एसडीओ रामश्ेवर प्रसाद सिंह पोठिया प्रखंड के वैसे बीएलओ को हिदायत दी है कि जिसने समय सीमा 8 मार्च बीतने के बावजूद सूची नहीं सौंपी है। सोमवार को इसे लेकर एसडीओ ने प्रखंड मुख्यालय में तमाम फाइलों की जांच की और बीडीओ से ऐसे बीएलओ की सूची बनाने को कहा। बताया जाता है कि आधे से अधिक बीएलओ ने अब तक सूची नहीं सौंपी है सूची नहीं सौंपने वालों पर काम पूर्ण होने तथा सबसे पहले वेतन रोकने का आदेश एसडीओ स्तर से दिया गया है। इस बात की जानकारी बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने देते हुए बताया कि सभी बीएलओ को अंतिम रूप से 13 मार्च तक का समय दिया गया है। यदि 13 मार्च तक भी कोई बीएलओ यह कार्य पूरा नहीं करता है तो उनपर निलंबन की कार्रवाई से लेकर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment