मार्च लूट पर लगेगी पाबंदी। जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बिहार सरकार के वित्त विभाग से प्राप्त राज्यादेश संख्या 2055 दिनांक 25 फरवरी 2010 के आलोक में तीन सदस्यीय निगरानी कोषांग का गठन किया है जिसके प्रमुख हैं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान एवं दो अन्य सदस्य होंगे जिला ग्रामीण अभियंत्रण संगठन नम्बर एक के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के लेखा पदाधिकारी। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि इस कोषांग के गठन से मार्च लूट अथवा फर्जी निकासी पर लग जायेगी पाबंदी। यह कोषांग 17 मार्च से 31 मार्च 2010 तक निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहरण करेगा।
Friday, March 12, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment