Wednesday, March 17, 2010

भव्य, आकर्षक एंव जनोपयोगी होगा विकास मेला : डीएम

सरकार से प्राप्त आदेश के आलोक में बिहार दिवस का भव्य आयोजन होगा किशनगंज जिला में। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग आदि की ओर से विकास कार्यो पर प्रकाश डालने हेतु स्थानीय स्टेडियम परिसर में लगेगा भव्य विकास मेला। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद ने बताया कि विकास मेला के लिए समन्वयक सहित आयोजक समिति गठित कर दी गई है, विभिन्न विभागों को अलग अलग दायित्व दिए गए हैं।

इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सूचना मूलक, जनोपयोगी, आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए सरकार से दो लाख रुपये आवंटित हुए हैं। मंगलवार की बैठक में उपविकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान, विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी अभिनव भास्कर, जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानन मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा, कल्याण पदाधिकारी के।के। सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आर.एस. तिवारी समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी्र, सभी बैंकों के बैंक प्रबंधक आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment