उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा झाला के प्रबंधक देवानंद मिस्त्री और दूसरों के नाम से अपना फोटो लगाकर बैंक से रुपए निकालने का आरोपी खलील पिता इजारत अली व निजामुद्दीन पिता फरमोद्दीन साकिन महुआ ग्राम पंचायत बैगना पर टेढ़ागाछ थाना में 11 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी । जानकारी के मुताबिक वादी मो। सफीक आलम व सहयोगी प्रो। जमील अख्तर, साबीर आलम, डा। हसनैन रजा एवं ग्रामीणों ने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आठ दस व्यक्ति विचौलिए का काम करते हैं जो किसी के भी नाम पर फोटो लगाकर ऋण निकाल लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला 27 फरवरी को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा झाला में सामने आया जिसमें वादी मो. सफीक आलम पिता समसोद्दीन ग्राम महुआ को 24 हजार आठ सौ अड़तालीस रुपये व ब्याज सहित भुगतान करने का नोटिस बैंक के प्रबन्धक ने दी। जिस पर वादी श्री शफीक अपने साथ मो. साबीर आलम को साथ लेकर बैंक प्रबन्धक से मिले और ऋण संबंधी दस्तावेज का निरीक्षण करवाएं तो पाया कि ऋण खाते में नाम तो उनका है परंतु फोटो खलील पिता इजारत अली का लगा है। जिसकी पहचान नजामुद्दीन पिता फरमोद्दीन ने किया है। नोमिनी में खलील की पत्नी साबिर बेगम का नाम है। जिसका खाता संख्या 1008 है।
No comments:
Post a Comment