Friday, March 19, 2010

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालय भवन का उद्घाटन

स्थानीय प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खटियाटोली में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनायक त्रिपाठी ने विधिवत फीता काटकर विद्यालय के भवन का उद्घाटन किया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय के उत्क्रमण के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा एक सादे समारोह का आयोजन कर बीईओ श्री त्रिपाठी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान शिक्षकों व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा बारी बारी से बीईओ को माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने अभिभावकों से शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय भेजने का आह्वान करते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में भवनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही बताया कि इस वित्तीय वर्ष से ही विद्यालय में कक्षा छह, सात व आठ की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। विद्यालय के विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों के भी समुचित सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक मो। हकीमउद्दीन, समिति सदस्य रिजवान अंसारी, उपसरपंच मुक्तेश्वर सिंह, सीआरसी समन्वयक अकील आजम, विभूति भूषण दास, तेजनारायण सिंह, रागीबुर्हमान, प्रमोद पांडेय, सलीमउद्दीन, अखलाक आलम, नसर आलम, नौशाद आलम, तसब्बर आलम, वीणा देवी, ननका कुमारी, संजय दास सहित भारी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment