बीस वर्षीय पातली बेगम को क्या मालूम था कि मंगलवार के दोपहर बेसरवाटी पंचायत के नेजागच्छ गांव में लगी आग से गुरुवार को साजन के घर जाने का सपना भी ॥। इस आग में विदाई में देने के लिए रखे कपड़ा, पलंग एवं साज सज्जा के सारे सामान जल कर नष्ट हो गये है । पिता इद्रीश गांव में आने वाले हर व्यक्तियों को अपने इस दर्द को सुना फूट-फूट कर रो रहे हैं। वहीं इस गांव के कमालू दिन रात मेहनत कर सब्जी की दुकान लगा एक एक पैसा इकट्ठा कर सत्तर हजार रुपए जमा किया था कि अपने लिए एक नया घर बनाएगा। लेकिन इस आग में उसके भी सारे सपने जला दिये।
इस संबंध में पंचायत सेवक ने भी स्वीकार किया कि इस अग्नि कांड में ग्रामीणों के पांच से सात लाख रुपयों की हानि हुई है। उधर मौके पर सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष पहुंचकर विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल की तरफ से सभी पीड़ित तीस परिवारों के बीच एक-एक तिरपाल की वितरण करके संवेदनशीलता का परिचय दिया है। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा राहत सामग्री बांटे जाने पर उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को एक-एक हजार रुपए, 25 किलो अनाज और चूड़ा बीडीओ के सौजन्य से पीड़ितों के बीच में 16 मार्च को वितरित किया गया है।
No comments:
Post a Comment