दस सदस्यीय जांच समिति ने मोमेदा खातून पति स्वर्गीय हानिफ की विधवा और गूंगी पुत्री जोगना का नाम बीपीएल सूची में दर्ज करके भेजा था, लेकिन संशोधित सूची में नाम नहीं है, उसमें उसका नाम दर्ज हो जाएगा। यह बात मुखिया दौला और पंचायत सचिव से जानकारी करने के बाद ग्राम विकास शिविर का दौला में नेतृत्व कर रहे किशनगंज के अंचल निरीक्षक के। पासवान ने कहीं। वे दस मार्च को ग्राम विकास शिविर में मुसोमात मोमेजा खातून पति स्व। हनीफ द्वारा बीपीएल सूची में नाम नहीं दर्ज होने के बाद मामले पर सफाई दे रहे थे। गौरतलब है कि मुसोमात मोमेजा की विधवा बेटी जोतना गूंगी है, भूमिहीन है, फिर भी उसका नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं है।
इस मौके पर मुखिया दौला जियाउल हक, मुखिया सिंघिया मो। रज्जाक, उपमुखिया मोजीबुर्रहमान, सभी वार्ड प्रतिनिधि, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश मंडल, कनीय अभियंता पीएचईडी नौशाद आलम, प्रखंड सहायक द्वेष कुमार चौधरी, पाइपलाईन इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद सिंह तथा कोचाधामन के सअनि जी मुर्मु मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर अंचल निरीक्षक श्री पासवान ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन 147, आम आदमी बीमा योजना 45, दाखिल खारिज के लिए 16, नि:शक्त्ता सामाजिक सुरक्षा के लिए छह तथा कन्या विवाह योजना की राशि के लिए 105 आवेदन दौला पंचायत के ग्रामीणों द्वारा शिविर में दिये गये हैं।
No comments:
Post a Comment