Friday, March 12, 2010

इंसान स्कूल के छात्राओं ने की विदाई समारोह का आयोजन

स्थानीय इंसान स्कूल के वर्ग दस के छात्राओं का विदाई समारोह 11 मार्च को स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें वर्ग नौ के छात्र-छात्राओं ने वर्ग दस कुल 210 छात्र-छात्राओं के मैट्रिक की परीक्षा संपन्न होने के उपलक्ष्य विदाई दी । समारोह में मुख्य रूप से शिक्षक डा. मुजाहीरुल हक, मो.अताउर , ंमो जमील भाई, निगार, बाबी, सफा सैयद हफीज सहित अन्य शिक्षकगण भाग लिए । इस मौके पर सफा सैयद हफीज ने अपने सम्बोधन में बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तुम कल के भविष्य हो और इस अंधकार रूपी दुनिया में प्रकाश की रोशनी की तरह फैल जाओ। कुछ ऐसा काम करो कि अपने अभिभावक, गुरु और विद्यालय का नाम हो। श्री हफीज ने कहा कि इंजीनियर बनो या डाक्टर बनो, चाहे बनो अन्य विभाग के पदाधिकारी लेकिन अपने अंदर अंहकार रुपी भावना को कभी भी पनपने नहीं देना क्योंकि अंहकार बड़े-बड़े सुरमाओं को खोखला बना देता है। वहीं मौके पर मौजूद सभी छात्र-छात्रा श्री हफीज के वक्तव्यों से काफी मंत्रमुग्ध हुए। इस समारोह को सफल बनाने के लिए वर्ग नौ के शाइस्ता, रिजवान, नासिर रजा, इम्तियाज सक्रिय रहे।

No comments:

Post a Comment