Thursday, March 11, 2010

बीडीओ और सांसद प्रतिनिधि ने बांटी राहत सामग्री

नौ मार्च को दिन में लगी आग में झुलस गया मोहम्मद जमाल के दो वर्षीय पुत्र की देर रात अस्पताल में मौत हो गयी। दूसरी तरफ बीडीओ कोचाधामन अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने सभी 25 परिवारों को पांच पांच सौ रुपये और 50-50 किलो अनाज बतौर सहायता राशि वितरित किया। वहीं सांसद प्रतिनिधि नुरुल इस्लाम ने सांसद असरारुल हक काशमी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सादिक समदानी द्वारा उपलब्ध कराये गये मच्छरदानी , साड़ी, लूंगी, चूड़ा सहित अन्य कई बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित सामग्री को वितरित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सादिक समदानी ने कहा कि मृतक बच्चे के परिवार को सरकारी सहायता राशि तथा सभी को इंदिरा आवास मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने बच्चे के मृत्यु पर परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं भाजपा नेता सह प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया हिम्मतनगर मशकूर आलम ने कहा कि उन्होंने पंचायत कर्मी से सभी की सूची बनवाकर बीडीओ श्री सिंह से दैवी आपदा के तहत इंदिरा आवास और मृतक बच्चे के परिजनों को देवी आपदा के तहत एक लाख रुपया उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि जफर असलम, पूर्व पार्षद बबलू, हाफिज अख्तर , समिति सदस्य अब्दुल रज्जाक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ कोचाधामन के अध्यक्ष सादिर आलम मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment