Monday, March 8, 2010

अजमत पब्लिक स्कूल अनारकली में होगी अगले सत्र से नामांकन

अजमत पब्लिक स्कूल जफर नगर अनार कली किशनगंज में तकनीकी शिक्षा व हास्टल की सुविधाएं गरीब मेधावी बच्चों का भी नामांकन होगा। उम्मीद है कि अगले सत्र से नामांकन शुरू हो जाएगा। यह जानकारी अजमत पब्लिक स्कूल किशनगंज के संस्थापक सह अपजफर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष जवाहरुल हसन ने एक बयान जारी करके दी। वे आधुनिक शिक्षा के हानिकारक प्रभाव से समाज को निजात दिलाकर एक पवित्र समाज का निर्माण और समाज को ऐसे इंसानों की प्राप्ति के लक्ष्य अपना विचार जता रहे थे।
उन्होंने बताया कि अजमत पब्लिक स्कूल के संस्थापकों का मानना है कि किशनगंज सहित उत्तर भारत के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की अति आवश्यकता है और प्राथमिकता शिक्षा में बगैर गुणवत्ता बढ़ाये उच्च शिक्षा की कल्पना ही बेकार है। श्री हसन ने कहा कि किशनगंज शहर से दस किमी पश्चिम स्थित रोड नम्बर पचास के किनारे बीस बीघा भूमि पर तीन करोड़ की लागत से बना भवन अजमत पब्लिक स्कूल व हास्टल निर्माणाधीन जिसमें अमीर, मध्यम वर्ग और गरीब अभिभावकों के मेधावी बच्चों को उच्च तकनीकी तथा अन्य प्रकार की शिक्षाएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग हास्टलों की व्यवस्था होगी।
इससे पहले उन्होंने जानकारी दी कि एशिया की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्ति के बाद उन्होंने पिछले बीस सालों में दिल्ली और पटना में जो शैक्षणिक अनुभव प्राप्त किया है, उससे किशनगंज की नई पीढ़ी को अवगत करना चाहते हैं, जिसका एक मात्र माध्यम स्कूल है। वहीं कई स्कूलों के संस्थापक प्राचार्य और निदेशक रहे शिक्षाविद् अजमत पब्लिक स्कूल के निदेशक मो। नईमुल आजम ने कहा कि विशाल इनफ्रस्ट्रकचर और पर्याप्त अनुभव की बुनियाद पर यह स्कूल उत्तर भारत का एक नुमायंदा स्कूल होगा, ऐसा उनका सपना है ।

No comments:

Post a Comment