Monday, March 22, 2010

दिघलबैंक में लगेगी गैसीफायर राइस मिल, पैदा होगी बिजली

प्रखंड क्षेत्र के इतिहास में पहला ऐसा प्रोजेक्ट लगने जा रहा है जिससे न सिर्फ बेरोजगार दूर होगी बल्कि बिजली कि किल्लत पर भी । गौसीफायर राइस मिल के नाम से लगने वाले इस प्रोजेक्ट से जहां लगभग एक सौ लोगों को रोजगार मिलने के आसार हैं, वहीं तीस मेगावाट बिजली उत्पादित कर बिजली की किल्लत को भी दूर किया जा सकेगा। इस बाबत विशेष जानकारी देते हुए तुलसिया पैक्स अध्यक्ष करण लाल गणेश ने बताया कि प्रोजेक्ट लगाने हेतु जमीन खरीद ली गई है तथा इसे प्रारंभ करने हेतु तत्काल 24 लाख राशि भी प्राप्त हो चुकी है। साथ ही उन्होंने बतया कि इस राइस मिल की उत्पादन क्षमता 120 क्विंटल चावल प्रति 24 घंटे होगा। जिसका लाभ स्थानीय किसानों को भी मिलेगा। वे अपना ध्यान भी उचित मूल्य पर बेच सकेंगे।

आगे उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट आबादी वाले इलाके से लगभग आधे किमी की दूरी पर तुलसिया उच्च विद्यालय से बांसबाड़ी पदमपुर जाने वाले मार्ग पर लगेगा। ताकि प्रदूषण का कुप्रभाव उन पर न पडे़। उन्होंने प्रोजेक्ट का उद्घाटन अप्रैल माह में होने की बात कहीं । जानकार बताते हैं कि इससे उत्पादित बिजली से लगभग दो पंचायतों की आबादी को लाभान्वित किया जा सकेगा। ऐसे में इस बहुउद्देशीय योजना के प्रारंभ होने की खबर से लोगों में प्रसन्नता है।

No comments:

Post a Comment