मवेशी तस्करों पर नकेल कसने के लिए आरक्षी अधीक्षक डा। चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में गुरूवार की सुबह मवेशी से लदी दो ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से धरमगंज के समीप जब्त कर लिया और तीन ं को धर दबोचा। उधर थाना कांड संख्या 59/10 भादवि धारा 414, 419, 420, 120 बी एवं 11 ए के तहत तीन लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें ऐनुल शेख, सुनील कुमार साह व जियाउल शेख शामिल है। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार चालक ने पांजीपाड़ा के कई तस्करों के नामों का खुलासा किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों द्वारा मवेशियों से लदी आधा दर्जन ट्रकों की जाने की सूचना थी। जिस पर आरक्षी अधीक्षक ने संबंधित थानाध्यक्ष को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर चिन्हित ट्रकों पर पैनी नजर रखने को कहा। जब ट्रक संख्या एचआर 38 के- 5892 और जेएच 10- 0477 किशनगंज प्रवेश की तो गश्ती दल ने धरमगंज में तैनात दल को हाकी-टाकी से सूचना दी। पूरी तैयार से तैनात थानाध्यक्ष दलबल के साथ ट्रक को रोका और जांच शुरू करने पर ट्रक पर मवेशी लदा देख भौचक रह गए। गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि डंगराहा, पूर्णियां और दालकोला से मवेशी ट्रकों में भरकर पश्चिम बंगाल व आसाम के बंगलादेश बोर्डर तक पहुंचाया जाता है। इस धंधे में सफेदपोश के अलावे पश्चिमबंगाल के पांजीपाड़ा के दो दर्जन लोग संलिप्त हैं।
No comments:
Post a Comment