Tuesday, March 23, 2010

उत्सव के माहौल में धूमधाम से मनाया गया जिले भर में बिहार दिवस

जिले में बिहार दिवस बड़ी ही धूमधाम मनाया जा रहा है। किशनगंज जाप्र के अनुसार स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी डीएम सह डीडीसी उमेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की अपनी गौरवशाली परम्परा है, बिहार ने आज से नहीं बल्कि सदियों पूर्व से अनेकानेक क्षेत्रों में अगुवाई की है, विश्व में प्रथम गणतंत्र की स्थापना बिहार में ही हुई थी। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा। राजेन्द्र प्रसाद बिहार के ही थे, अगस्त क्रांति एवं संपूर्ण क्रांति के उद्घोषक जयप्रकाश नारायण बिहार के ही थे। गौतम बुद्ध महावीर जैसे धर्माचार्यो की यही कर्मभूमि एवं जन्म भूमि रही है इसके पूर्व आरक्षी अधीक्षक डा। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, अपर समाहर्ता श्यामकुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस महोत्सव का उद्घाटन किया। अपर समाहर्ता श्री सिंह ने कहा है कि हमने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्र मंच पर अपनी पहचान बनाई है, हम आगे बढ़ते रहे हैं, आगे बढ़ते रहेंगे। पुलिस कप्तान डा। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम जनता के दोस्त हैं, दुश्मन नहीं। इस अवसर पर कृषि, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, स्वयं सहायता समूह बैंक, सामाजिक सुरक्षा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोचधामन, टेढ़ागाछ, किशनगंज, सलाह संस्था समेत कई विभागों के स्टाल लगाये गये । वहीं विभिन्न बैंकों की ओर से कुल 2,032 लोगों के बीच कुल 14 करोड़ 32 लाख रुपये के ऋण का वितरण किया गया। मंच संचालन किया राहत संस्था एवं हेल्प लाइन की संचालिका फरजाना बेगम ने। प्रारंभ में मंच संचालन किया व्यासमूनि प्रधान निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण ने। वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रशासन एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से 22 मार्च को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों की अगुवाई की स्वयं सिविल सर्जन आई। डी. रंजन और उनका साथ दिया ब्लड बैंक के प्रभारी डाक्टर एन.के. प्रसाद ने एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य प्रमोद कुमार अग्रवाल। बहादुरगंज जाप्र अनुसार बिहार उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों में धूमधाम व उमंग के बीच उत्सव का आयोजन किया गया। संबंधित मध्य विद्यालय के निकटवर्ती प्राथमिक स्कूलों के छात्र छात्राएं समारोह में शामिल हुए एवं रैली का आयोजन कर नारे लगाते हुए मध्य विद्यालय कैंपस तक पहुंचे। जहां विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रतियोगिता समापन के पश्चात प्रधानाध्यापक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनायक त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के कई उत्सव मेला आयोजन स्थल में शरीक किये एवं सफलता को लेकर अपनी समुचित योगदान दिये। उधर स्थानीय कस्तुरबा बालिका विद्यालय चंदवारहाट, रसल हाईस्कूल बहादुरगंज व नेशनल स्कूल गांगी में भी बिहार उत्सव को धूमधाम से मनाया गया एवं मौके पर कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। वहीं किशनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय महीनगांव में प्रधानाध्यापक ऐनुल हक व अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में विधायक अख्तरुल ईमान ने और लाइन उर्दू मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर के मौजूदगी में जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो बुलन्द अख्तर हाशमी ने बिहार दिवस का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य आकर्षण रहा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को नकद राशि तथा मेडल से सम्मानित करना। इसके अलावा इसके वर्ग छह की 127 छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत सात-सात सौ रुपए भी दिए गए। मध्य विद्यालय मोतीबाग में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं नेशनल उच्च विद्यालय किशनगंज के प्रांगण में प्रधानाध्यापक कामता प्रसाद की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह संपन्न हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा बिहार की शिक्षा, संस्कृति, खान पान एवं वेशभूषा पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सह सचिव जिला मा.शि.संघ जुनैद आलम, अब्दुल मोगीर, मो. यासीन जफर, अंजार आलम, मो. मंसूर आलम, श्रीमती कानन राय बसाक, निर्मला कुमारी, मीना वर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर मध्य विद्यालय पोठिया ढेकाभीजा किशनगंज में बिहार दिवस उत्सव के रूप में वार्ड आयुक्त सुचित कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षा प्रेमियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता तथा खेलकूद एवं शारीरिक, व्यायाम प्रतियोगिता आयोजित हुआ। समारोह में सुचित कुमार सिंह एवं प्रधान अध्यापक शुकदेव प्रसाद सिंह के अलावे श्रीमती रेखा जायसवाल, प्रवीण कुमार राम दास, श्रीमती रत्‍‌ना कुमार दास, सुश्री योगिता दास, मो. जियाउद्दीन, जमालुद्दीन, इसमेरा खातून आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment