Monday, March 22, 2010

बिहार दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे डा. सैयद हसन को सम्मानित

शिक्षा एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 मार्च को पटना में पद्यश्री डा. सैयद हसन को सम्मानित करेंगें । यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुख्य सचिव ने किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानंद मंडल के माध्यम से दी। इंसान डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. शाकिर अली, इंसान कालेज के उपनिदेशक प्रो. मजाहिरुल हसन, इंसान इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य अब्दुल अहद, स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. अताउल्लाह, प्रो. शफा सैयद हफीज, प्रो. रजा सैयद हफीज, प्रो. शाहिद अहमद, वरिष्ठ अध्यापिका निगार सैयद हसन और महिला कालेज के प्राचार्य प्रो. बी.के. नायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री को मुबारक वाद दिया है।

No comments:

Post a Comment