Monday, March 8, 2010

जहान अली मस्तान बस पड़ाव अतिक्रमण की चपेट में

स्थानीय जहान अली बस पड़ाव उपेक्षित है । तमाम बड़े-छोटे वाहन सरेआम सड़कों पर लगाये जाते हैं। जिस कारण आये दिन जाम के अलावे यात्रियों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। जबकि क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी जहान अली मस्तान के नाम से निर्मित बस पड़ाव अतिक्रमण की चपेट में है। जिस कारण शौच सहित अन्य सुविधाओं से यात्रियों को वंचित होना पड़ता है। भौगोलिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एलआरपी चौक से होकर जिला मुख्यालय सहित बंगाल जाने तक की वाहनों की आवाजाही है। जिस कारण चारों दिशा की ओर आने जाने वाले यात्रियों को बस पड़ाव की सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है।
बीते कई माह से बस पड़ाव में बालू गिट्टी का ढेर जमा कर दिया गया था। स्थानीय नगर पंचायत के अधीनस्थ बस पड़ाव गड्ढे में तब्दील हो जाने व पार्किंग फूटपाथ नहीं निर्मित होने के कारण वाहनों को खुलेआम सड़कों पर ही लगाया जाना नियति बन गयी है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शबनम फिरदौसी ने जानकारी दी कि बारंबार वाहन मालिकों को सूचना दिये जाने के बावजूद वाहनों का बस पड़ाव बस स्टैंड में नहीं हो रहा है। जबकि बस पड़ाव के अंदर यात्रियों के सुविधा हेतु शौचालय तक मुहैया कराया गया है। जरूरत वाहन वालों के अपेक्षित सहयोग का है, ताकि सबों का नप प्रशासन की सुविधाओं का लाभ मिल सकें।

No comments:

Post a Comment