रूईधासा के पास गुमटी नम्बर 316 पर वर्षो से निर्माणाधीन आरओबी 21 अप्रैल तक चालू कर दिया जायेगा, उसके बाद रेलवे गुमटी नम्बर 315 को बंद करके आरओबी का लंबित कार्य पूरा कर उसे 15 जून 2010 तक चालू कर दिया जायेगा। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी । वे रविवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मंडल प्रबंधक भूषण पटेल समेत अन्य रेल पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह, नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन एवं कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
इससे पहले उन्होंने बताया कि जनहित में रेलवे गुमटी नम्बर 309, 311 एवं 312 को स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा एवं रेलवे गुमटी नम्बर 308,313, 314 को शहरी क्षेत्र की आबादी के आवागमन, ट्रैफिक दबाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ववत चालू रखा जायेगा। रेलवे गुमटियों के बंद होने से उत्पन्न होने वाली आम जनता की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुमटी नम्बर 308 से रेलवे लाइन के समानान्तर रेलवे लाइन से साढ़े चार मीटर हटकर चार मीटर चौड़ी ब्लैक टाप पथ का निर्माण किशनगंज रेलवे स्टेशन तक किया जायेगा, यदि रेलवे को भूमि की कमी पड़ी तो संबंधित भूस्वामी से वार्ता करके इसका समाधान जिला प्रशासन करेगा। उन्होंने बताया कि वर्षो से लंबित इस समस्या पर सभी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए व्यापक जनहित में निर्णय लिया। बाद में मंडल रेल प्रबंधक भूषण पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि किशनगंज में स्थित पिटलाइन का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन इसमें जल की आपूर्ति तथा जल की निकासी की व्यवस्था लंबितइसे पूरा करने में लगभग एक वर्ष लग जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि अलुआबाड़ी, सिलीगुड़ी कार्य विभाग की निगरानी में गति से चल रहा है। सिलीगुड़ी बागडोगरा, मीटरगेज एवं ब्राडगेज का काम जून तक पूरा हो जायेगा। आज की बैठक में जिन अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, बी।के। उपाध्याय, वरीय मंडल विद्युत अभियंता जे।पी। सिंह, वरीय मंडल अभियंता, सहायक अभियंता डी।दस्तीडार एवं इरकान के सहायक प्रबंधक।
No comments:
Post a Comment