वित्तीय वर्ष 2008-09 एवं 09-10 के दौरान जिरनगच्छ पंचायत को आवंटित 43 इंदिरा आवास में केवल एक तिहाई इंदिरा आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह खुलासा प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज ने की। इंदिरा आवास निर्माण कार्य की प्रगति के स्थल जांच अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंचायत में आवंटित 43 इंदिरा आवास में 15में ही प्रगति देखी गई। वहीं 10 में निर्माण सामग्री निर्माण स्थल पर पड़ी मिली । अन्य 18 के निर्माण में कोई प्रगति नही हुई है । प्रखंड सूत्रों ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण में उदासीनता बरतने वालों को सम्मन भेजा जाएगा।
Tuesday, March 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment