क्षतिग्रस्त नटुआपाड़ा पुल पर नए पुल की मांग को लेकर बुधवार को एलआरपी चौक पर चक्का जाम धरना के चलते दो घंटे तक आवागमन बाधित रहने के बाद पुलिस सक्रिय हुई जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि आंदोलन की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता हरिमोहन सिंह व कई समर्थकों को पूर्वाह्न दस बजे गिराफ्तार करके दो घंटे के बाद निजी मुचलका पर रिहा कर दिया गया। थाने से रिहा होने वाले अन्य लोगों में मंगना मस्तान, मकशूर आलम, बालेश्वर पासवान, रमजानी, हफीजुल आदि शामिल थें। बतातें चले कि चक्काजाम धरना में श्री सिंह व दर्जनों समर्थकों ने सुबह आठ बजे से ही आवागमन को सड़क पर धरना देकर ठप कर दिया था ।
Thursday, March 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment