पोठिया के उद्गारा पंचायत में नौ लाख रुपए की चार योजनाएं बिना पूर्ण किये राशि की निकासी का आरोप राजद नेता आमना अंजार ने लगाया है। उन्होंने उपविकास आयुक्त को पत्र लिखकर जांचोपरांत उचित कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना संख्या 07/08-09 हरसाबाड़ी में मिट्टी डाल निकासी कार्य, 08/08-09 हरसाबाड़ी से पंचायत भवन तक मिट्टी सह कलर्भट कार्य तथा 10/08-09 भाड़बाड़ी गांव में मिट्टी सह कलर्भट कार्य नरेगा के तहत कार्य पूर्ण दिखाकर कुल 9 लाख राशि उठाई गई जबकि धरातल पर आजतक काम भी शुरू नहीं हुआ है। डीडीसी को इस बाबत दिये आवेदन में ग्रामीण कफीलउद्दीन, गुलाम मुस्तफा, बच्चू खान, अब्दुल रज्जाक, मुस्लिम तथा जमील के भी हस्ताक्षर हैं। इस बारे में पीओ ने कहा कि आवेदन डीडीसी के नाम हैं इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते।
Tuesday, March 16, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment