Tuesday, March 9, 2010

विधान पार्षद ने किया पांच किशोरियों को सम्मानित

नेहरु युवा केन्द्र किशनगंज ने विशेष कार्यक्रम आयोजित करके मुख्य अतिथि विधान पार्षद डा.दिलीप कुमार जायसवाल के कर कमलों से सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए टीन क्लब के पांच किशोरियों को सम्मानित किया। इस अवसर विधानपार्षद डा. दिलीप ने कहा कि भारतीय महिलायें करूणा, दया, ममता, विश्वास सेवाभाव एवं स्नेह की प्रतिमूर्ति हैं। वे सही अर्थ में निर्माण का काम करती है। पहले परिवार को बनाती है बाद में समाज एवं राष्ट्र को। वे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृ मंदिर के प्रशाला में उपस्थित महिलायें को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं की महत्ता, चारित्रिक उत्कर्षता एवं सेवा भाव पर विशदता से प्रकाश डाला तथा नारी को सृष्टि की अनमोल विधि की संज्ञा दी। इसी अवसर पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित फरजाना बेगम, प्रमिला तिवारी समेत कई अन्य महिलाओं ने भी अपने विचार रखे । नेहरु युवा केन्द्र के समन्वयक टी.एन.सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से सम्मानित होने वाली फरजाना बेगम, प्रमिला तिवारी, आरती कुमारी, रिजवी बेगम एवं अंगुस्तरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही 18 क्लबों को एक लाख बीस हजार का चेक प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment