Wednesday, March 10, 2010

प्रशासनिक उदासीनता के कारण पथ घंटों जाम

प्रशासनिक उदासीनता के कारण चुड़ीपट्टी एवं लोहार पट्टी रोड घंटों रहा जाम, आम नागरिकों के साथ साथ साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, ठेला एवं ट्रक ट्रैलर चालकों को घंटो होना पड़ा परेशान। यह जानकारी दी है 14 नम्बर वार्ड की वार्ड पार्षद वसीमा खातून ने। श्रीमती खातून ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के कारण किशनगंज में छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों की भारी भीड़ जुट आई है, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है जिससे आये दिन भगतटोली एवं चुड़ीपट्टी रोड पर आम नागरिकों के साथ साथ शहर चालकों की मुसबीतें बनी रहती है, घंटों पथ रहता है जाम।
उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है जिससे पैदल चलने वालों के साथ साथ वाहन चालकों को भी जाम का सामना नहीं करना पड़े। दूसरी ओर उन्होंने यह भी बताया कि लोहारपट्टी रोड में भी नगरपालिका की प्रशासनिक उदासीनता के कारण नाले की सफाई नहीं होती है। जिसके कारण दशकों पूर्व निर्मित नाले में पानी का जो जमाव और गंदा जल सड़क पर प्रवाहित होने लगता है। उन्होंने शहर की नालियों की नियमित रूप से सफाई करने की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि बढ़ती आबादी एवं वाहनों की भरमार के कारण भी आम लोगों को घंटों जाम का दंश भुगतना पड़ता है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो।

No comments:

Post a Comment