Monday, March 8, 2010

मुख्यमंत्री छात्र साइकिल योजना का विधायक ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना की तरह ही मुख्यमंत्री छात्र साइकिल योजना भी है। वर्ग नौ में पढ़ रहे जिला के सभी छात्रों को इस योजना के तहत साइकिल दी जाएगी। यह जानकारी स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने दी। वे सात मार्च को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय बेलवा में मुख्यमंत्री साइकिल योजना का शुभारंभ कर थे। इससे पहले प्रधानाध्यापक नजीर अहमद ने साइकिल वितरण समारोह का संचालन करते हुए बताया कि वर्ग नौ में कुल 72 छात्र हैं और सभी को साइकिल प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सचिव अब्दुल हक , पूर्व प्रमुख मोहिद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि खालिक,सरपंच गाछपाड़ा जफर, सरपंच बेलवा शफी आजम,जमाल मुजफ्फर ,समशुल, हबीब आदि के साथ शिक्षक प्रवेज आलम, मो. शाबिर, नसीम अख्तर, मो. आसिफ, मो. एहसान, हरगोविन्द सिंह, मुक्ति घोष और बाबूल मुख्य रुप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment