Thursday, March 18, 2010

पचास किमी चलने के बाद मिलती है नरेगा मजदूरो को मजदूरी

ग्राम पंचायत पिछला के मजदूरों को मजदूरी लेने के लिए किशनगंज जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। जिला मुख्यालय की दूरी ग्राम पंचायत भवन से 26 किमी है। यह शिकायत 17 मार्च को ग्राम पंचायत पिछला के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम विकास शिविर में मजदूरों ने दर्ज कराई र्है। मौके पर शिविर की अध्यक्षता कर रहे पीओ नरेगा पंकज कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश के अनुसार मजदूरों को मजदूरी का भुगतान बैंक या डाकघर के माध्यम से करनी है। पिछला पंचायत में बैंक या डाकघर नहीं हैं। इस अवसर पर वृद्धावस्था पेंशन का 21 आवेदन, नि:शक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन 18, दाखिल-खारिज 72 और रोजगार कार्ड का 06 आवेदन ग्राम विकास शिविर में दर्ज कराए गए ।

वहीं एक आवेदन पर जंगी बस्ती एवं पिछला के बीच सड़क पर पुल बनाने की मांग पर पीओ नरेगा श्री पंकज ने कनिय अभियंता के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इससे पहले ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर सड़क के बीच में आज भी पानी है जिससे स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। इस मौके पर मुखिया श्रीमती जहीरा खातून, पीओ नरेगा पंकज कुमार, प्रखंड सहायक हंस कुमार,पंचायत तकनीकी मनोज कुमार, पंचायत सचिव बाबूल रसीद, पंचायत रोजगार सेवक रतन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मुबारक हुसैन, उपमुखिया मोहम्मद खलील, सरपंच प्रतिनिधि रेशम लाल मल्लाह आदि के साथ सैकड़ों ग्रामीण ग्राम पंचायत शिविर में मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment