कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हिम्मतनगर के शाहपुर गांव में गुरुवार को पटना से लौटने के बाद राजद विधायक अख्तरूल ईमान गए और अपने हाथों से अग्निकांड में पीड़ितों के बीच 15 हजार की राशि वितरित की ।साथ ही साथ 30 पीस साड़ी, 26 पीस मच्छरदानी, 30 पीस लूंगी, 30 पीस गमछा, 26 पीस लालटेन। मौके पर ही दूरभाष पर विधायक श्री ईमान ने अनुमंडल पदाधिकारी से बातचीत कर छह चापाकल और इंदिरा आवास की जरूरत बताई ं। इस मौके पर राजद अध्यक्ष मुजाहिद आलम, मुखिया हसनैन , समिति सदस्य जियाउरर्हमान, नबेद आलम, तबरेज आलम, मुन्ना, धीरज कुमार सिंह, अवध दास, सोयेब आलम, जुनैद आलम, जफर एवं सम्द भी मौजूद थे।
Friday, March 12, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment