Thursday, March 18, 2010

जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक

जिला पदाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष फेराक अहमद ने बुधवार को समाहरणायल के कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में विगत बैठक की कार्रवाईयों की पुष्टि करते हुए समिति के सदस्यों की राय से जिला स्वास्थ्य कार्य योजना 2010-11 को अनुमोदित कर दिया। उक्त कार्य योजना के तहत वर्ष 2010-11 के लिए चौंतीस करोड़ उनसठ लाख एक हजार एक सौ इक्कासी रुपये के प्रस्तावित बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2009-10 में अब तक हुए कुल व्यय 6 करोड़ सत्रह लाख तैंतालीस हजार छह सौ तीस रुपये के व्यय को भी स्वीकृति प्रदान कर साथ ही 2010-11 में आनलाइन यूपीएस क्रम करने के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी। श्री अहमद ने जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सिविल सर्जन आई.डी. रंजन को कहा कि वे जिला की स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा को चुस्त दुरुस्त बनायें रखें, रोगियों के कल्याणार्थ हरसंभव कार्रवाई करें एवं सारे कार्यो में पारदर्शिता बनायें रखें। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष उपविकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह, सदस्य एसीएमओ राजेन्द्र प्रसाद, उपाधीक्षक आर.पी.यादव, डा. एन.के. प्रसाद, रेडक्रास के सचिव आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment