अभी गर्मी का आगमन हुआ नहीं कि बिजली अपने पुराने रवैया पर। लोजपा के जिलाध्यक्ष मो. कलीमुद्दीन ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए 22 घंटा बिजली मंत्री के वादानुसार किशनगंज को बिजली आपूर्ति किया जाए। श्री कलीमुद्दीन ने जिला पदाधिकारी फेराक अहमद से भी मांग की है कि इस ज्वलंत समस्या पर बिजली मंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजकर बिजली मंत्री के वादानुसार 22 घंटा नियमित आपूर्ति करवाने का व्यवस्था करवाएं और जिलाधिकारी से यह भी मांग की है कि हलीम चौक से रूईधासा रोड जो जर्जर अवस्था में है उसे अविलंब बनवाया जाए। वहीं लोजपा के सह मीडिया प्रभारी कयामुद्दीन, उपाध्यक्ष सोहनलाल दास, अबू नसर, अताउर्रहमान, ध्यानी पासवान, जितेन्द्र पासवान, दलित सेना अध्यक्ष दिना पासवान, जिला युवा अध्यक्ष पि्रंस भाई सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी विजली की मांग की है ।
Friday, March 19, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment