Monday, March 22, 2010

कोशी ग्रामीण बैंक छतरगाछ ने वितरित किया 1.37 करोण का ऋण

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा छतरगाछ तथा बैंक आफ बड़ौदा शाखा रायपुर लक्ष्य को प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है। वहीं बैंक आफ बड़ौदा शाखा रतनपुर अभी बहुत पीछे हैं । यह जानकारी शाखा प्रबंधकों ने मौके पर अलग अलग अपने शाखा में दी। वर्ष 2009-10 के दौरान उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा छतरगाछ के शाखा प्रबंधक बी.के. सिन्हा ने बताया कि कृषकों को कृषि मद में एक करोड़ 37 लाख रुपये का ऋण दिया गया है । श्री सिन्हा के मुताबिक किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य कृषि कार्य के लिए वर्ष 2010 माह जनवरी तक लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है। इसी प्रकार ट्रैक्टर, शिक्षा, स्वयं सहायता समूह का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास चल रहा है। जबकि बैंक आफ बड़ौदा शाखा रतनपुर अपने लक्ष्यों को आज तक छू तक नहीं सका है। रतनपुर शाखा प्रबंधक तपन कुमार राय के मुताबिक चार पंचायतों के पचास किसानों को लाभान्वित किया जाना था जो फिल वक्त महज पांच किसानों को ही इसका लाभ दिया गया है । यही हाल अन्य योजनाओं का भी है, जो साफ करता है कि किसान क्रेडिट कार्ड तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की भागीदारी में काफी उदासीनता बरती जा रही है।

No comments:

Post a Comment