मंगलवार को मध्य विद्यालय बहादुरगंज परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत चार सौ छात्राओं के बीच कुल दो लाख अस्सी हजार रुपए वितरित की गयी। योजना में वर्ग छह की 106, वर्ग सात की 164 व वर्ग आठ की 130 छात्राएं सात-सात सौ रुपए दिए गये । इस दौरान नप के उपाध्यक्ष तकसीर आलम, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहा, प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयूम, वरिष्ठ शिक्षक उमाकांत सरकार, एकलाक आलम, महबूब आलम, सरवाणी विश्वास सहित सभी शिक्षकगण मौजूद थे। इससे पहले नप उपाध्यक्ष तकसीर आलम ने समारोह को संबोधित करते हुए योजना को बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन की दिशा में हो रहे सरकार का सराहनीय कदम बताया एवं पूरे विद्यालय परिसर के सुखद भविष्य की कामना की। विद्यालय समिति के अध्यक्ष गोपाल साहा, प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयूम व उमाकांत सरकार ने भी बारी बारी से योजना की महत्ता व इसके उद्देश्य पर अपने विचार व्यक्त किये।
Wednesday, March 17, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment