असम और पश्चिम बंगाल के चाय बागानों में उत्पादित चाय के स्वाद से कम नहीं है किशनगंज के पच्चीस हजार हेक्टेयर में पैदा हो रही चाय । यहां का एकमात्र ब्रांड राजबाड़ी चाय है। जिसकी दक्षिण भारत से लेकर अनेक प्रदेशों में भारी मांग है। इसके अलावा पांच टी प्रोसेसिंग प्लांटों में चाय का उत्पादन किया जाता है। किंतु पैकिंग असम और पश्चिम बंगाल के महानगरों में। इस संदर्भ में चायपत्ती के जनक राजकरण दफ्तरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल और असम में चाय की खेती सैकड़ों एकड़ के क्षेत्रफल में की जाती है। चाय बागान के बीच में ही प्रोसेसिंग प्लांट लगे होते हैं, यह सुविधाएं किशनगंज में नहीं है। यहां सीलिंग एक्ट लागू है। जो चाय बागान के विकास में सबसे अधिक बाधक है।
Friday, March 12, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment