Tuesday, March 23, 2010

नप की भूमि में गरीब महिला को बसाने की मांग

दो माह पूर्व चुरली हाईस्कूल मैदान में आयोजित जिला जनता दरबार में नगर पंचायत की एक महिला द्वारा दिये गये आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित महिला आशा कुमारी दास ने अपना घर ठीक एवं मरम्मत करने के दौरान दबंगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। आशा कुमारी के अनुसार मोजा गोथरा, थाना नम्बर 16, खाता 352, खेसरा 2565 रकबा तीन डिसमील जमीन, जो नगर पंचायत में अवस्थित रहने के कारण बंदोबस्त नहीं हो सकी है, जिस पर पिछले 15 वर्षो से वह रही है। इस मामले में पीड़िता ने अंचलाधिकारी के समक्ष स्थानीय निवासियों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के साथ जुलाई 09 में गुहार लगाई है और कार्रवाई नहीं होने पर 16 जनवरी 2010 को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन प्राप्ति संख्या 0502950002 के जरिए आवेदन दी है ।

No comments:

Post a Comment