स्थानीय प्रखंड के देशियाटोली पंचयत के चरकपाड़ा गांव में बुधवार को अचानक आग लग जाने से छह परिवार के घर सहित एक टै्रक्टर जलकर राख हो गया। यह जानकारी पंचायत के मुखिया नईमउद्दीन ने दी और बताया कि पीडि़तों में गांव के देव लाल हरिजन, माधू प्रसाद हरिजन, मसीरउद्दीन, फरमोउद्दीन, नागेन्द्र लाल हरिजन आदि शामिल हैं। मुखिया नाईम ने बताया कि आग लगने की घटना की तुरंत सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रंजन के साथ साथ दमकल हेतु अग्निशमन सेवा को भी दी। इस बीच गा्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया । मुखिया ने प्रशासन से सभी पीडि़तों की सूची बनवाकर तत्काल राहत दिये जाने की मांग की है।
Thursday, March 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment