Thursday, December 31, 2009

शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज ने किया बिहार में अपना नाम रोशन

शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज की उपलब्धि उल्लेखनीय है। प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2009 में किशनगंज को मिला दूसरा स्थान, जबकि कटिहार रहा प्रथम स्थान पर। वहीं मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत किशनगंज को मिला पहला स्थान। कदाचार युक्त एवं शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा के आयोजन में दूसरे वर्ष भी मिला किशनगंज को प्रथम स्थान। यह जानकारी दी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने । श्री अहमद 30 दिसम्बर को समाहरणालय के सभागार में आयोजित मासिक पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष भर जिले में विधि व्यवस्था व्यवस्थित एवं असामान्य कहीं से कोई विशेष अप्रिय एवं असामान्य घटनाएं नहीं घटी। इसी क्रम में उन्होंने तीन माह पूर्व किशनगंज में एक सरकारी कर्मचारी की बेटी को जिंदा जला देने की बात प्रकाश में आने पर आरक्षी अधीक्षक की अनुपस्थिति में अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कामिनी बाला ने बताया कि अभी जांच जारी है , गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। पत्रकारों द्वारा बिजली आपूर्ति की दिनानुदिन बदतर होती स्थिति के संबंध में पूछे जाने पर श्री अहमद ने बताया कि इसके लिए किशनगंज में पदस्थापित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जिम्मेवार हैं जो प्राय: गायब रहते हैं। उनके हमेशा गायब रहने के संबंध में अधीक्षण अभियंता को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने, व्यक्तियों के नाम बंदोबस्त करने, जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए अंचल पदाधिकारी, डीडीसी आर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सक्रिय हो गये हैं। गौशाला प्रबंधन ने चाय बागान के नाम पर जिस व्यक्ति को अपनी जमीन 99 वर्षो के लिए दे दी है, वह निर्धारित नियम के विरुद्ध है, इस संबंध में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंध पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा उक्त लीज को रद्द करने की सिफारिश के लिए कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिन कब्रिस्तानों की घेराबंदी नहीं हुई है, उनकी घेराबंदी नरेगा के अंतर्गत की जायेगी।

तस्करों के मनोबल को नहीं तोड़ सकी एसएसबी

सीमा पर से खुलेआम जारी है प्रतिदिन लाखों रुपये के सुपाड़ी तस्करी का धंधा। सुपाडी माफिया बेखौफ होकर सुपाड़ी तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। ठाकुरगंज बस पड़ाव बना है लेन देन कर लाईन पास कराने का अड्डा। जहां खुलेआम वसूला जाता है तस्करों से लाईन देने के नाम पर पैसा। प्रतिदिन किशनगंज एवं इस्लामपुर जाने वाली बसों में सवारी की जगह सुपाड़ी की बोरिया ठूंसी जाती है और जगह नहीं मिलने पर तस्करों बसों के छत पर सुपाड़ी लादने में शर्म नहीं करते हैं।

तस्करों द्वारा सीमा पार नेपाल के भद्रपुर, महेशपुर आदि क्षेत्रों से सीमा पार कर गलगलिया, भक्सरभीट्टा एवं पश्चिम बंगाल के डांगूजोत, कादूमनी जोत आदि क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है। वहां से फिर इससे गिरोह के तस्कर सुपाड़ी को इस्लामपुर एवं किशनगंज जाने वाली बसों में लादकर बेखौंफ होकर गनतव्य तक पहुंचाते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि सीमा पर तैनात एसएसबी एवं कस्टम विभाग की नजर तस्करी के सामानों पर नहीं पड़ती है। हां एसएसबी द्वारा महीने में एक दो बार पांच सात बोरी सुपाड़ी जब्त कर अपने कार्यो की इतिश्री कर दी जाती है। पर सीमा पर तैनात कस्टम विभाग द्वारा तो मानों एसएसबी द्वारा जब्ती सामानों की सीजर लिस्ट बनाना उनकी नियति बन गई है।


गलगलिया से ठाकुरगंज तक रास्ते में गलगलिया, कुर्लीकोर्ट एवं ठाकुरगंज थाना मुख्य मार्ग पर अवस्थित होने के बाद भी इनकी नजर आज तक तस्करी के सामानों पर नहीं है। हालांकि इस संबंध में एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा समय समय पर तस्करी के सामानों की जब्ती की जाती है। पर प्रतिदिन तस्करी की सूचना हमें नहीं मिल पाती है। तस्करी के कार्यो में महिलाओं की संलिप्ता होती है यदि समय पर सूचना मिले तो हम महिला जवानों के मदद से नकैल कसने में सफल होंगे।

नौ साल के बच्चे 107 का अभियुक्त

जिले के कोचाधामन पुलिस ने एक नौ वर्षीय बालक पर द।प्र.सं.धारा 107 की कार्रवाई करने का अनुशंसा अनुमंडल दंडाधिकारी से किया है। बुधवार को जब अपने पिता व मां के साथ इंफरान अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित हुए तो दंडाधिकारी पुलिस के करतूत देख एक क्षण के लिए बच्चे की ओर टकटकी लगाकर देखते रह गए। अनुमंडलाधिकारी ने आरक्षी अधीक्षक से अनुसंधानकर्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।


उधर इस संबंध में बाड़ीजान मालटोली निवासी आबीद हुसैन ने बताया कि द्वितीय पक्ष रसूख वाला होने के कारण हमारे पूरे परिवार पर कोचाधामन थाना अप्राथमिकी संख्या 184/09 के तहत अभियुक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि कोचाधामन थाना के अ.नि. अनिल कुमार द्वितीय पक्ष से मिल टेबुल पर ही जांच प्रतिवेदन बनाकर अनुमंडल दंडाधिकारी को सुपुर्द किया। वहीं बगल में खड़ी इन्फरान की मां नजेरा खातून ने कहा कि बाबू कानून गरीबों के लिए है अमीरों के लिए नहीं। कक्षा चतुर्थ में पढ़ने वाला मेरा बेटा को कोर्ट तक पहुंचाने वाला व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस उमर में उसे स्कूल के बदले दबंगों ने कोर्ट के दहलीज तक पहुंचा दिया। क्या गरीब होने का यही सिला है।

सेंट्रल बैंक का ताला तोड़ने वाले गिरोह का पर्दाफांश शीघ्र : एसपी

हैकलबाड़ी स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चनामाना शाखा का ताला तोड़कर लाकर से राशि चुराने का प्रयास करने वाले गिरोह की पहचान कर ली गई है, जिसका पर्दाफाश यथाशीघ्र किया जायेगा। अपराधी कोई भी और कहीं के भी हो किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। यह बात एसपी चौरसिया डा. चंद्रशेखर आजाद ने कहीं। घटना के बाबत श्री आजाद ने कहा कि वे अपराध को नहीं बल्कि अपराधियों को ही जड़ से खात्मा करने के पक्षधर हैं। फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चूंकि घटना बिहार बंगाल के सीमा पर घटी है और इसमें बंगाल के अपराधियों का हाथ है, इसलिए किसी की गिरफ्तारी होने तक वे कुछ नहीं कहेंगे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस से भी अपेक्षित सहयोग मांगा जाएगा। फिलहाल पुलिस गिरोह के लोगों के नाम तक पहुंच चुकी है। उसका ठौर-ठिकाना तलाश किय जा रहा है। हर हाल में अभियुक्तों की गिरफ्तारी होकर रहेगी।

बकाये दारों के खिलाफ दर्ज होगा सर्टिफिकेट केस : डीएम

व्यक्तिगत सुरक्षा गार्डो के बकायेदारों के खिलाफ होगी विधि सम्मत कार्रवाई, उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है। इसके लिए संबंध पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। आवश्यकता हुई और बकायेदारों ने बकाये का भुगतान नहीं किया तो उनकी सम्पत्ति की भी होगी कुर्की जब्ती। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 29 दिसम्बर को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बकायेदारों से बकाये की वसूली हेतु की जा रही कार्रवाई में कोई ढील नहीं होगा। वहीं इससे पहले तकनीकी पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने वालों पदाधिकारियों, अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगने भी जानकारी उन्होंने दी और कहा कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त होने वाले वैसे गैर जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार के पास लिखा जायेगा।

पौआखाली प्रस्तावित प्रखंड विकास की सुविधाओं से वंचित

पौआखाली प्रस्तावित प्रखंड पौआखाली हाट विकास की बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यही हाल ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के भी हैं। यह जानकारी पौआखाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह कांग्रेसी नेता अहमद हुसैन उर्फ लल्लू जी ने दी। उन्होंने एक बयान जारी करके मंगलवार को बताया कि परिसीमन के बाद ठाकुरगंज विधानसभा के कई गांव विकास की रोशनी से अब भी दूर हैं जिसमें प्रस्तावित प्रखंड मुख्यालय पौआखाली भी है। उन्होंने विकास कार्य की अनदेखी करने की जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी पौआखाली पंचायत अंतर्गत अस्पताल व पवनापुल का निर्माण तथा हाईवे सड़क जो अररिया जाने वाले मुख्य मार्ग सिर्फ ताराबाड़ी, उपेक्षित हैं ।

यह तीनों पौआखाली की जीवन रेखा है जिसे जो आज तक सुशासन की सरकार ने उसे अनदेखी कर रही है। उन्होंने इसे लेकर आवाम के अंदर व्याप्त क्षोभ को जताते हुए कहा कि अगर एक माह के अंदर तीनों कार्य को लेकर पहल नहीं हुए तो आने वाले दिनों में ठाकुरगंज विधानसभा के जनता आंदोलन के लिए उतारू हो जायेगी। जिसका नेतृत्व कांग्रेस पार्टी करेगी। इससे पहले उन्होंने बताया कि इसे लेकर आज बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से अब्दुल गनी, साकिर आलम, अलाउद्दीन, पंचायत समिति असरेफुल हक,नौशाद आलम, पवन लाल राय सहित अन्य लोग मौजूद थे ।


सीमा क्षेत्र में बीएसएफ ने लगाया मुफ्त चिकित्सा कैंप

सीमा सुरक्षा बल भारत-बंगलादेश सीमा पर सुरक्षा के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन कर सीमावर्ती लोगों का खिदमत करता है। ये बातें बीएसएफ 16वीं वाहिनी के समादेष्टा संजय कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि बीएसएफ पीपुल्स फ्रेंडली है। सीमावर्ती क्षेत्र के वासियों के हर दु:ख-सुख में उनके सहातार्थ तैयार रहता है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले स्थित चोपड़ा प्रखंड के भारत-बंगलादेश चौकी मोलानी , धनिरहाट मंडल बस्ती, डांगा पारा में बीएसएफ 16 वीं वाहिनी के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 273 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाई भी उपलब्ध करायी। शिविर में लोगों का परीक्षण कर रहे क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.टी. प्रसाद ने बताया कि कुपोषण के अत्यधिक मामला सामने में आया है।

Tuesday, December 29, 2009

मुहर्रम की दसवीं तिथि पर याद आई हजरत हुसैन की कुर्बानी

स्थानीय शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम की दसवीं तिथि पर सोमवार को हजरत हुसैन की शहादत को याद किया गया। सैकड़ों स्थानों पर भारी भीड़ जमा होने के बावजूद माहौल शांति पूर्ण रहा। इस दौैरान नगर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय रहे। विधायक अख्तरुल ईमान , नगर परिषद प्रतिनिधि देवेन यादव, नप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता त्रिलोक चन्द्र जैन , जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मो. इसहाक आलम, प्रखंड प्रमुख कमरूल होदा, वार्ड पार्षद मुकेश गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हाजी अब्दुस सुभान,लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीमु्दीन, मुखिया इलियास रहमानी, मुखिया अवधेश दत्ता, मुखिया सुबोल हरिजन आदि ने बताया कि उनके क्षेत्र में मुहर्रम शांति पूर्वक बनाया गया। इससे पहले जिला पदाधिकारी फेराक अहमद और पुलिस अधीक्षक डा.चौरसिया चन्द्र शेखर आजाद ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का दसवीं तिथि को याद करने के लिए आम जनों से लेकर पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्यों , जिला पार्षदों, पुलिस के जवानों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि अमन-चैन के लिए ख्यातिलब्ध जिला किशनगंज इसके लिए सदैव याद किया जाएगा ं। ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार पैगम्बर मोहम्मद साहेब के नवासे हजरत इमाम हुसैन का पूरे खानदान के साथ धर्म और समाज के हित में दी गई कुर्बानी को याद करते मुहर्रम की दसवीं तिथि सोमवार को शांति पूर्ण माहौल में मनाई गयी। इस दौरान ताजिया कर्बाला के लिए रवाना हुआ जिसमें मुस्लिम धर्मावलम्बियों के साथ समाज के सभी तबके लोग, मुख्य रुप से बच्चे शामिल हुए। ताजिया के साथ शहर में भ्रमण के दौरान युवा, बच्चे, बूढ़े, सभी हजरत हुसैन की कुर्बानी को याद कर रहे थे जिससे पूरा माहौल मातम में डूबा हुआ था। इसी प्रकार गलगलिया बाजार में भी शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया गया । इस दौरान गांव से लेकर नगर तक पूलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकस दिखी । इससे पहले प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुस्ताक आलम और उप प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन विभिन्न अखाड़ों में जाकर विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर रहे थे। दिघलबैंक निप्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में हजरत हुसैन की कुर्बानी को याद करते समय लोग गम में डूब गए । इस दौैरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम ने बताया कि हजरत हुसैन लोकतंत्र की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे । उस दिन मुहर्रम की दसवीं तिथि थी । कन्हैयाबाड़ी निस. के अनुसार क्षेत्र में मुहर्रम की दसवीं तिथि पर हजरत हुसैन की शहादत को याद किया गया। इस दौरान लोगों की आंखे गम में डूब गई थी। पहाड़कंट्टा निप्र के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में मुहर्रम की दसवीं तिथि मनाने के दौैरान मेला लग गया । बच्चे गुब्बारे और जलेबी खा रहे थे,तो बड़े बुजुर्ग हजरत हुसैन को याद कर रहे थे। जिप पार्षद प्रतिनिधि सह कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया छतरगाछ मो. सलामान और पूर्व मुखिया शमीम रब्बानी, दामलबाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकस थे। छतरगाछ और दामलबाड़ी में इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ जमा थी। पोठिया निस के अनुसार पूरे क्षेत्र में हजरत हुसैन को याद करते हुए लोगों की आंखे आज नम हो गई। जिप पार्षद प्रतिनिधि सह राजद नेता तजीरूद्दीन विभिन्न क्षेत्रों के दौैरा किए। टेढ़ागाछ निस. के अनुसार आज प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अखाड़ों को एक स्थान पर एकत्र होने से मेला लग गया था जिसमें हिन्दू-मुस्लिम सभी शामिल होकर हजरत हुसैन की कुर्बानी को याद किए । इस दौैरान हाय हुसैन-हाय हुसैन से पूरा माहौल गम में डूब गया। फुलवाड़ी कर्बला और ढवेली कर्बला में हजारों की भीड़ देखी गई। जिप पार्षद इफ्तारखार आलम , जिप पार्षद मो शौकत अली और प्रखंड प्रमुख इस्माइल आजाद, मुखिया प्रतिनिधि मिनहाज आलम, जगदीश प्रसाद साह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष पंडित , बीडीओ नारेन्द्र नात, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, विभूति कुमार, अंचल निरीक्षण समीर कुमार व थानाध्यक्ष मन्नु प्रसाद आदि ने बताया क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया। एसएसबी और पुलिस के जवान क्षेत्र में चौकस थे। बहादुरगंज जाप्र के अनुसार मुहर्रम की दसवीं प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल मनाया गया। इस दौरान विधायक तौसीफ आलम, जिप अध्यक्ष फैयाज आलम, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सपन सिन्हा आदि विभिन्न आखाड़ों में जाकर शांति व्यवस्था का जायजा लिए। विशनपुर निप्र के अनुसार विशनपुर, हल्दीखोड़ा, मचकुरी, बलिया, सोन्था, कोचाधामन में शांति पूर्ण माहौल में मुहर्रम की दसवीं तिथि याद की गई। इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनों को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा थी। विधायक अख्तरुल ईमान, मास्टर मुजाहिद और मुखिया पिन्टू चौधरी आदि विभिन्न अखाड़ों में जाकर शांति व्यवस्था का हालचाल लिए।

सुरक्षा गार्ड के बकायेदारों की संपत्ति की जाए कुर्क

जिले के आठ व्यक्तियों पर 40 लाख की वसूली के लिए वाद दायर हो। यह मांग जिला पदाधिकारी से सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष भाई ताराचन्द धानुका ने की। वे सोमवार को सुरक्षा गार्ड की राशि नहीं जमा करने पर जिलापदाधिकारी फेराक अहमद द्वारा कार्रवाई करने के लिए दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया जता रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी पिछले दो वर्ष से इस प्रकार का बयान दे रहे हैं, उन्हें बकाएदारों की संपत्ति कुर्क करवा लेने के लिए वाद दायर करना चाहिए। आम आदमी की प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों में बार-बार बयान देने से आवाम यह संदेश जा रहा है कि कि प्रशासन भय पैदा करके सुरक्षा गार्ड मद के बकाया राशि को जमा कराना चाहता है,लेकिन कार्रवाई न करके ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है जो हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार बयान तो राजनीतिक देते हैं ।
साथ ही बताया कि उन्हें सहित आठ लोगों का नाम बकाएदारों की सूची में है। सफाई दी कि डीएम को यह जानकारी होनी चाहिए कि सरकार ने लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर बाडी गार्ड मुहैया कराया था। श्री धानूका ने कहा कि प्रशासन को साफ करना चाहिए कि क्या लोगों ने भुगतान के आधार पर बाडी गार्ड लिया था। यदि हां, तो ऐसे लोगों से पैसा जमा कराना चाहिए। साथ ही बताया कि मुझे प्रशासन ने कभी भी पैसा के आधार पर बाडीगार्ड नहीं दिया । जब पैसा के आधार पर बाडीगार्ड की बात आई तो मैने लिखित देकर राशि देने से इंकार कर दिया। इसके बावजूद मेरे पास बाडीगार्ड रहा। उन्होंने कहा कि यदि मेरे साथ कुछ हुआ तो उसके लिए जिला प्रशासन पूर्णरूपेण जिम्मेवार होगा। साथ ही बताया कि नीतीश शासन के पहले उन लोगों को बाडीगार्ड मुहैया कराकर सरकार ने अनहोनी घटना को रोका था, न कि शो के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया था।

भारत-नेपाल सीमा पर परवान चढ़ी माओवादी गतिविधि

भारत-नेपाल के खुली सीमा पर माओवादी गतिविधियां परवान पर है। इस खुलासा से एसएसबी सेक्टर हेड क्वार्टर रानीडांगा, पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्णिया तथा सीमा पर तैनात खुफिया विभाग के माथे पर बल पड़ गया हैं। एसएसबी सेक्टर हेड क्वार्टर रानीडांगा के डीआईजी बी।बी।जोशी ने स्वीकार किया है कि बिहार के माओवादियों का सांठ-गांठ नेपाली माओवादियों से है। उन्होंने कहा कि नेपाल के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में 25 भारत विरोधी आतंकी शिविर चल रहे हैं इस शिविरों में बिहार बंगाल तथा बांग्लादेश के कई आतंकी संगठनों का सांठ-गांठ होने की सूचनाएं भी है। इसके मद्देनजर सीमा पर तैनात सभी आउट पोस्ट को चौकसी के निर्देश दिये गये हैं।
खुली सीमा के प्रत्येक साढे़ तीन किमी दूरी पर आउट पोस्ट का निर्माण करवाया गया है। तस्करी के धंधे में किसी भी अधिकारी या जवानों की संलिप्तता की शिकायत प्रमाणित होने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। डीआईजी जोशी ने कहा कि पिछले एक वर्षो में एसएसबी ने एक करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी वस्तुएं, मादक पदार्थ, विस्फोटक तथा आग्नेयशास्त्र बरामद किया है। ठीक इसके विपरीत सीमा पर तैनात केन्द्रीय खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय की सीमा पर खुलेआम तस्करी, तस्करी के आड़ में तेज हो रही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों तथा डीआईजी पूर्णिया के निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाने की बात कहीं है।
रिपोर्ट में उल्लेख है कि पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर, चोपड़ा तथा बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बहादुरगंज के कई कुख्यात अपराधी तस्करी के सिन्डीकेटों से मिले हुए है। तस्करी के आड़ में माओवादियों तक आग्नेयशास्त्र व विस्फोटक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। सीमावर्ती थानों तथा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को इन तस्करों द्वारा 3 लाख 67 हजार रुपये बतौर लाईन दिया जाता है। राजनीति व प्रशासनिक संरक्षण के कारण तस्करों द्वारा खुलेआम दिन दहाड़े गलगलिया से ठाकुरगंज तक तस्करों द्वारा तस्करी का सामान बसों में चढ़ाया जाता है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ठाकुरगंज में दर्ज कुर्लीकोर्ट कांड संख्या 218/09 में लिप्त आरोपियों का मादक पदार्थ तथा आग्नेयास्त्र तस्करी में खुलेआम समर्थन मिल रहा है। यही वजह है कि एसएसबी की दिल्ली खुफिया टीम लगातार इन दिनों बिहार नेपाल सीमा क्षेत्र में तस्करों के हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
गृह मंत्रालय को प्रतिदिन एक रिपोर्ट भी प्रेषित किया जा रहा है। पुलिस महकमे में इस बात की खुलेआम चर्चा है कि पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्णिया के उन निर्देशों का अनुपालन क्यों नहीं हो पा रहा है। जिसमें उन्होंने सीमा पार तस्करी पर हर संभव रोक लगाने को कहा था। खुफिया विभाग ने अपने रिपोर्ट में चिंता जतायी है कि समय रहते देवीडांगा से दिघलबैंक तक राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर रोक न लगाया गया तो बिहार बंगाल का यह क्षेत्र बंगाल का लालगढ़ तथा बिहार का शिवहर वन जायेगा। जिसका ज्वलंत उदाहरण सीमावर्ती क्षेत्रों में चाय बागानों में चाय पत्तियों की लूट तथा विभिन्न योजना मदों में रंगदारी की मांग ा है। आसन्न विधानसभा चुनाव को ले सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करों माओवादियों, राजनेताओं तथा अलगाव वादियों के बीच प्रगादता बढ़ रही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी हुई एक सौ पच्चीस वर्ष की

आज से 125 वर्ष पहले 28 दिसम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का जन्म हुआ था। इस उपलक्ष्य में सोमवार को दिन के 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सजल कुमार साहा ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ सजल कुमार साहा ने झंडोत्तोलन से करते हुए कांग्रेस की मुख्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 में डा। ए.ओ.ह्यूम ने की। उस वक्ता हमारा देश गुलामी के शिकंजे में एवं जातिवाद में जकड़ा हुआ था।

उस समय कांग्रेस ने ही स्थापना का हक की लड़ाई की शुरूआत की जिसमें सभी जाति को बराबर का हक मिले। इससे पहले कांग्रेस सेवादल की भी 86 वीं स्थापना दिवस मनाई गई जिसमें सेवादल के मुख्य संगठन विक्रम आदर्श एवं सेवादल अध्यक्ष पंकज राय ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवादल के उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवादल की स्थापना डा. नारायण राव सुब्बाराव हार्डेकर ने सन 1923 में किया था जिसका उद्देश्य आजादी की लड़ाई लड़ने में विचारों का आदान प्रदान था। इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसियों में वंशीधर साहा, चंद्रकांत झा, बिन्दु लाहौरी, अरुण साहा, अभय वैद, नीरज कुमार, मो. नवाब, मनोज ठाकुर, मो. आफताब, मो. तौसीफ, मो. आमिर, मो. जावेद, बलदेव साहा, गौतम साहा, विकास सुत्रधर, चंदन मोदल, मो. करीम, फरीद खान, मो. जावेद, अजमल हुसैन, एम.डी. लिगाकत आदि थे। कार्यक्रम का समापन बंदेमातरम के उद्घोष से हुआ।

Monday, December 28, 2009

सरकारी संरक्षण नहीं मिला तो चाय उद्योग हो जाएगा चौपट

लगभग पचास हजार एकड़ चाय की बागान किशनगंज में है। प्रत्येक मिनट इसके बागान बढ़ रहे हैं। बागान मालिकों को सरकारी सरंक्षण नहीं मिला तो मजदूर, किसान और इससे संबंधित उद्योग चौपट हो जाएंगे। बिहार के विकास दर को देश के अन्दर अव्वल लाने में चाय की खेती की भी अहम भूमिका है। यह बात चाय की खेती से जुड़े किसानों ने कहीं । वे लोग किशनगंज शहर में बैठक करके चाय की पत्ती को लूटने से बचाने के लिए विचार विमर्श कर रहे थे थे। इस अवसर पर उद्योगपति राजीव लोचन गुप्ता, कुंज बिहारी सिंह, राजकरण दफ्तरी, प्रखंड प्रमुख सह जदयू नेता कमरुल होदा, मुखिया सह जदयू नेता इलियास रहमानी, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शमीम अख्तर आदि की मौजूदगी में किसान नसीरउद्दीन, दुलालजीत सिंह, मुतारुदा, मसरुर अहमद उर्फ लाल, जमील अख्तर ,राज कुमार सिंह, बबलू सिंह, अब्दुल सत्तार, रशीक मरण्डी, सुपाल मरण्डी, मोइरा मुर्मू, रसिक मरण्डी, दीपू दा आदि सैकड़ों बागान मालिकों ने बताया कि चाय बागान मालिकों को सरकारी संरक्षण नहीं मिला तो वे लोग अपनी जमा पूंजी बचाने के लिए मर जाना बेहतर समझेंगे। घर-द्वार और जेवर गिरवी रखकर जिन्हें रुपए दिया , जमीन के बदले जमीन दी, वे लोग चाय बागान तैयार हो जाने के बाद स्थानीय नेताओं के संरक्षण में दिन दहाड़े चाय की पत्ती लूटकर औने-पौने मूल्य पर बेच रहे हैं जिससे अराजकता की हालात है। किसानों ने बताया कि जो लोग लूट रहे हैं, उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। नेता चाहते हैं कि चाय बागान मालिक उन्हें रोके, मारकाट मचे जिससे किसान, मजदूर और उद्योगपति नेता के संरक्षण में आने के लिए विवश हो जाएं। इससे पहले उद्योगपति राजीव लोचन गुप्ता ने कहा कि दस वर्ष पहले जब बिहार सरकार के आमंत्रण पर वे लोग चाय की बाग लगा रहे थे, उस समय ये नेता चुप क्यों थे जो आज भूमि की अदला- बदली और लीज के आड़ में चाय की पत्ती लूटने वालों को संरक्षण दे रहे हैं।

घनी आबादी के बीच अपराधियों की हिमाकत से पुलिस हतप्रभ

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चनामना की शाखा से लाकर तोड़कर राशि निकालने की घटना पर पुलिस प्रशासन हतप्रभ है। घनी आबादी वाले इस इलाके में अपराधियों ने इसकी हिमाकत कैसी की, यह सवाल पुलिस के जेहन में गौज रहा है। घटना के बाद पूर्णिया से सेंट्रल बैंक के रिजनल मैनेजर एन.के. प्रसाद भी पहुंचे तथा इस बाबत पुलिस पदाधिकारियों के साथ दिन भर गुफ्तगू करते रहे। फिलहाल शाखा प्रबंधक बालवृंद प्रसाद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध धारा 457 तथा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह तथा पोठिया थानाध्यक्ष एस.एन. चौधरी दिनभर स्थल पर कैंप कर मंत्रणा करते रहे। फिलहाल पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष रच्ेश जमादार छुट्टी पर हैं और वहां के सअनि भुवनेश्वर दूबे थाना के प्रभार में हैं।

मुख्यमंत्री सेतु का शिलान्यास

स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ स्थित मरियागुणा नदी के धार पर शनिवार को मुख्यमंत्री सेतु योजना अंतर्गत पच्चीस लाख की राशि से बनने वाले पुल की आधारशिला विधायक तौसीफ आलम ने रखी। शिलान्यास के उपरांत विधायक श्री आलम ने कहा कि पुल के निर्माण से नगर पंचायत क्षेत्रवासियों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी । साथ ही वार्ड आठ एवं सात में आने जाने हेतु लोगों को लम्बी दूरी तथा सड़क जाम से निजात मिल जायेगा। इस दौरान उपस्थित वार्ड वासियों ने दोनों वार्डो के सीधे संपर्क हो जाने पर खुशी का इजहार किया।

सरकारी लाभ से वंचित महिला ने सचिव को सुनाई आपबीती

'हमरा कुछौ नैय मिले छै हो सरकार, वृद्धापेंशनों नैय।' यह दु:खड़ा सुना रही थी एक 60 वर्षीय दलित विकलांग वृद्ध लक्ष्मी पासवान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सह राज्य महादलित आयोग के सचिव के.पी.रमैया एवं राज्य दलित आयोग के वरीय सदस्य बबन रावत को। शनिवार को किशनगंज शहर के विभिन्न महादलित बस्तियों के निरीक्षण के क्रम में जब आदर्श नगर कालनी वार्ड संख्या 14 में पहुंचे तो उक्त वृद्ध व्यक्ति ने अपना दु:खड़ा सुनाया। श्री रमैया ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं बीडीओ को तत्काल लक्ष्मी पासवान को वृद्धापेंशन के लिए नाम अनुशंसित करने का आदेश दिया। श्री रमैया ने जिला कल्याण पदाधिकारी को महादलितों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं को और तेजी चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने महादलित बस्तियों के निरीक्षण के क्रम में शिक्षित बेरोजगार युवकों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से फायदा उठाने को कहा। साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त युवकों को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भरने की नसीहत दी। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हाजी अब्दुस सुभान, मुकेश मल्लिक, शिवनाथ मल्लिक आदि मौजूद थे।

नि:शुल्क मदरसा चला रहे ग्रामीण

संकल्प से मिलती है डगर और डगर से मिलती है मंजिल। किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के दौला पंचायत में स्थित मदरसा मोआदुल होदा अल इस्लामी तुबानगर पोरलाबाड़ी इसी डगर पर दो वर्ष से चल रहा है। दुकान चलाकर गुजारा कर रहे इस मदरसा के नाजिम दो वर्ष पूर्व से नि:शुल्क आवासीय मदरसा चल रहे हैं जिसमें इस समय 390 बच्चे पढ़ रहे हैं। इस मदसरा की अनुकरणीय व्यवस्था यह है कि दूरदराज के 90 बच्चों को आवासीय शिक्षा दी जा रही है जिनके लिए भोजन की व्यवस्था पोरलाबाड़ी के ग्रामीण करते हैं। नाश्ता से लेकर भोजन तक वे लोग अपने-अपने घरों से बनाकर पहुंचाते हैं। वहीं अन्य तीन सौ बच्चे भी हैं, जो प्रतिदिन अपने घर से मदरसा में आते-जाते हैं। समाज के सहयोग से जो राशि मिलती है,उसे छह शिक्षकों में मानदेय के रूप बांट यिदा जाता है। इससे किसी महीने में दो हजार और किसी महीने में तीन हजार रुपए शिक्षकों मिल जाते हैं। इस बाबत सरपंच मो. सैफूल्लाह और नाजिम मो. रिजवान के पिता सह सेवानिवृत्त मुदर्रिश अब्दुल कुद्दुश ने बताया कि मदरसा में वर्ग पांच की शिक्षा दी जा रही है जिसमें अरबी, फारसी, हिन्दी ,हिसाब और अंग्रेजी विषय शामिल है।

बहुरेंगे नेहरू शांति पार्क के दिन

57 लाख रुपयों की राशि से नेहरू शांति पार्क का जीर्णोद्धार होगा। यह जानकारी किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने दी। श्री जैन 25 नवम्बर को नेहरू शांति पार्क में आयोजित आनंद वाटिका मेला के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि नेहरू शांति पार्क के साथ-साथ वहीं पर स्थित तालाब का भी जीर्णोद्धार होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन करने के बाद बताया कि जीवन में मनोरंजन का महत्वपूर्ण स्थान है। वहीं पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कामिनी बाला ने नागरिकों को आह्वान किया कि वे राष्ट्र में हरित क्रांति लाने हेतु एक एक वृक्ष लगाएं। मंच संचालन देवेन यादव ने किया। बाद में वरिष्ठ कलाकार ललन तिवारी के नेतृत्व में आर्केस्ट्रा एवं अन्य कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया।

Friday, December 25, 2009

परमात्मा एक है,देना हैं दूनिया भर में शांति का पैगाम

परमात्मा एक है,उस पर अटूट विश्वास करना है। पूरी दूनिया में शांति, अमन, चैन और भाईचारा का संदेश पहुंचाना है। यह बात उच्च माध्यमिक विद्यालय सोन्था के प्रधानाध्यापक जावेद इकबाल और मिल्ली इजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंजार आलम ने अलग-अलग बातचीत में दी। श्री इकबाल और श्री अंजार हज से लौटने के बाद जागरण से गुरूवार को बातचीत कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के ''मुताबिक आठ नवम्बर से 10 दिसम्बर'' वतन लौटने तक की पूरी यात्रा अत्यन्त सौहार्द पूर्ण और आराम दायक थी।
केवल लौटते समय एयर इंडिया का विमान एक दिन बाद पहुंचने से परेशानी हुई। एक सवाल पर श्री अंजार और श्री इकबाल ने बताया कि एयर इंडिया के विमान से एक बार में 443 यात्री सवार जा और आ सकते हैं । यहां और वहां के मौसम के अंतर के विषय में बताया कि वहां केवल पहाड़ है जिसके ऊपर मिंट्टी फैलाकर खेती की जाती है। पेट्रोल के विषय में जानकारी दी कि वहीं पर पेट्रोल 13 रुपए लीटर है। साथ ही बताया कि मक्का मदीना में पूरी यात्रा के दौरान एक दिन मच्छर दिखाई पड़ा तो दूसरी तरफ फागिंग मशीन भी । अंत में दोनों ने शुभकामना जताई कि काश उतना ही सुन्दर, स्वच्छ और मानवीय भावना दूनिया के हर कोने में और प्रत्येक स्थान पर सदैव दिखाई पड़े ।

प्लांट की स्थापना नहीं होने से किसान प्रभावित

ठाकुरगंज में फुड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए प्रचुर संभावना होने के बावजूद यहां अब तक एक भी प्लांट की स्थापना नहीं हो पाई है। जिसके कारण यहां के अनारस, अदरक, केला एवं चाय उत्पादक किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। ये बातें भागलपुर के सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कहीं। दिल्ली जाने के क्रम में ठाकुरगंज पहुंचे श्री हुसैन ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिले इसके लिए वे केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय से मिलकर क्षेत्र में फुड प्रोसेसिंग प्लांट खोलने की मांग करेंगे।

2004 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के चुनाव हारने के बावजूद लगातार किशनगंज दौरे को इस क्षेत्र से लगाव बताते हुए शाहनवाज ने बताया कि किशनगंज ने उनको जो पहचान दी है वे उन्हें कभी भी भुला नहीं सकते हैं। क्षेत्र में रेलवे के अमान परिवर्तन की कार्य को नीतीश के देन बताते हुए शाहनवाज ने कहा कि रेलमंत्री के कार्यकाल में नीतीश कुमार ने ठाकुरगंज में कम्प्यूटर आरक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया था तो स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने खुले मंच से घोषणा की थी कि अलुआबाड़ी रोड से सिलीगुड़ी का रेल मार्ग बंद नहीं होगा। उसी समय से इस रेल खंड के अमान परिवर्तन के लिए रेलवे में काम शुरू हो चुका था जिसकी परिणति अब सामने आई है। पत्रकारों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामरिक महत्ववाले अररिया-गलगलिया पथ पर ताराबाड़ी स्थित पुल ध्वस्त होने के कारण पिछले तीन माह से आवागमन बंद रहने की जानकारी देने पर चिंतित हो तुरंत पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्य अमृत से मोबाइल के जरिए संपर्क कर क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाले इस पथ पर यातायात बहाल करने को कहा।

बिहार सरकार के स्टेट हाइवे पैकेज 8 बी के तहत निर्माणाधीन उक्त सड़क पर अवस्थित पुल के तुरंत ठीक करने का शाखा श्री हुसैन उपस्थित लोगों को दिया। इस दौरान जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोकचंद जैन, हरि अग्रवाल, संजीव यादव के अलावे ठाकुरगंज के देवकी अग्रवाल, विनोद यादव, अनवर उर्फ लम्बू, खालीक, अनिल महाराज, विजय शर्मा, नरेश साह, मुश्ताक, दिलीप शुक्ला, बिजली सिंह, शौकत सरपंच, संजय उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे।

ट्रांसपोट्ररों के कर चोरी को ले वाणिज्य विभाग सख्त

स्थानीय ट्रांसपोर्टरों द्वारा की जा रही टैक्स चोरी को ले वाणिज्य कर विभाग किशनगंज ने बुधवार को आजाद ट्रांसपोर्टर प्राइवेट लिमिटेड के माल से भरा एक ट्रक को जब्त कर टाउन थाना परिसर में लगा दिया। गुरूवार को थाना परिसर में ट्रक संख्या-एचआर 38 एन-0362 में लदा अवैध माल को वाणिज्य पदाधिकारी अपने मौजूदगी में उतारकर बारीकी से जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार वाणिज्य कर पदाधिकारी इन्द्र नारायण झा ट्रक संख्या-एचआर 38 एन-0362 चालक दिनेश यादव वि.मू.व. कर अधिनियम 2005 सुसंगत धाराओं का उल्लंघन कर मालों को परिविहित किए जाने के कारण माल सहित वाहन को रोक लिया । फिलहाल वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं ।

विधानसभा में विधायक ने उठाया एएमयू शाखा का मामला

विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से किशनगंज विधायक अख्तरूल ईमान ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस का मामला 24 दिसम्बर को जोरदार ढंग से उठाया। श्री ईमान ने यह जानकारी फैक्स के माध्यम से देते हुए बताया कि उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि किशनगंज जिला के लिए स्वीकृत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए आज तक निर्धारित 250 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर केन्द्र सरकार एवं रजिस्ट्रार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को भेजा गया है या नहीं। इस संदर्भ में मानव संसाधन मंत्री हरिनारायण सिंह एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी संपूर्ण जमीन का प्रस्ताव केन्द्र सरकार एवं रजिस्ट्रार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को नहीं भेजा गया है।
मंत्री हरिनारायण ने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल के आने की सूचना है, जो अब तक नहीं आया है। प्रतिनिधि मंडल की मांग के अनुसार संपूर्ण जमीन का प्रस्ताव अतिशीघ्र केन्द्र सरकार एवं रजिस्ट्रार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को उपलब्ध करा दी जायेगी। इस पर श्री ईमान ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि प्रस्ताव भेजे जाने हेतु मानव संसाधन मंत्री से समय निर्धारित करने की मांग किया कि कब तक बिहार सरकार जमीन अधिग्रहण कर प्रस्ताव भेज देगी। इस पर मानव संशोधन मंत्री ने अतिशीघ्र राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजने का पुन: विश्वास दिलाया है। स्पष्ट की कि अब तक जिला प्रशासन ने 197 एकड़ जमीन को चिन्हित कर बिहार सरकार को भेजा है शेष 50 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजा जाना बाकी है जो प्रशासन की लापरवाही का एक बड़ा संकेत है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन किशनगंज संसदीय क्षेत्र होकर दिल्ली जाते समय स्थानीय भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनवार युसुफ ने किशनगंज में और उपाध्यक्ष सलमान खान ने छतरगाछ में उनका भव्य स्वागत किया। किशनगंज जाप्र के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की किशनगंज शाखा द्वारा सौदागर पट्टी में आयोजित एक महत्ती जनसभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सैयद शाहनवाज 24 दिसम्बर को सम्बोधित करते हुए कहा कि किशनगंज के सांसद मौलाना असरारुल हक यद्यपि कि कांग्रेस के सांसद हैं लेकिन वे एक अच्छे सज्जन एवं संवेदनशील व्यक्ति हैं। संसद में हमेशा किशनगंज के संबंध में प्रश्न उठाते रहते हैं।
सैयद शाहनवाज ने बताया कि आज किशनगंज जैसे सीमांचल का चहुंमुखी विकास आवश्यक है, वे इसके विकास हेतु भी काम करते रहेंगे। इस अवसर पर जिन लोगों ने उनका अभिनंदन किया तथा अपने अपने सम्बोधन से कतीपय समस्याओं की ओर उनका ध्यान दिलाया उनमें प्रमुख हैं, कार्यक्रम के अध्यक्षता करे रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता हैदर नौशाद, जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनवार युसूफ, भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकचंद्र जैन, राजेश्वर वैद, संजीव यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो। बुलंद अख्तर हाशमी, वनवासी कल्याण आश्रम की जिलाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल ,भाजपा नेता हरीराम अग्रंवाल , मिथिलेश मिश्रा, पवन सिंह, गौतम पोद्दार, राजेश गुप्ता, अरूण यादव, अरूण त्रिपाठी, महिला विंग की नयना झा, रेखा मिश्रा, सोनी देवी, मीरा साह, गीता चौहान आदि ने अपने नेता श्री शाहनवाज का स्वागत करते हुए बार-बार किशनगंज आने का आग्रह किया। वहीं मंच का संचालन जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव शमीम ने किया । पहाड़कंट्टा निप्र के अनुसार सिलीगुड़ी जाते समय स्थानीय थाना क्षेत्र के खरखरी और छतरगाछ में श्री शाहनवाज ने रुककर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।
इस दौरान छतरगाछ मुखिया मो. सलमान के निवास स्थान पर उनका भव्य स्वागत किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सैकड़ों की इस भीड़ ने सांसद के सामने स्थानीय समस्याओं को रखा और प्रशासन द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया। लोगों ने विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे मनमाने का भी शिकायत श्री हुसैन से की। इस दौरान हुसैन के काफिले में त्रिलोकचंद्र जैन, राजेश्वर वैद, हरि अग्रवाल, बुलो दास सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। जबकि छतरगाछ में मुखिया सलमान, उपमुखिया योगेन्द्र पासवान, मो. सुकरु, नौशाद अली, नुरुल हक, सुरेश साह, मो. इमाजुद्दीन, इस्लाम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Thursday, December 24, 2009

पथरघटी पंचायत विकास की बुनियादी सुविधाओं से वंचित

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित पथरघटी पंचायत विकास की मौलिक सुविधाओं से आज भी वंचित है। बिजली, बैंक की दूरी 15 किलोमीटर और डाकघर छह किलोमीटर दूर स्थित होने से नरेगा, इन्दिरा आवास और वृद्धा अवस्था पेंशन के लाभुकों को भारी परेशानी हो रही है। वित्तीय वर्ष 2008-09 में किशनगंज शहर में एक साथ छह बैंकों ने अपनी शाखाएं खोली जिसमें से एक को पथरघटी पंचायत में खोल देने से छह-सात किलोमीटर के दूरी तक ग्रामीणों की परेशानी दूर हो जाती ।

पथरघट्टी पंचायत के मुखिया मुसफिक आलम व उपमुखिया अरुण कुमार ने बताया कि वे लोग गत चार वर्षो के विकास से सतुष्ट हैं लेकिन बैंक व डाकघर छह से 20 किलोमीटर दूर स्थित होने के कारण विकास कार्यो में बाधा पहुंच रही है । मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए चलाये जा रहे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का क्रियान्वयन खासा चुनौती पूर्ण हो गया है। क्योंकि बैंक 20 किमी की दूरी पर है जबकि डाकघर लगभग छह किमी की दूरी पर है। जबकि इस योजना के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को भुगतान खाता के माध्यम से ही होना है। सवाल उठाया कि क्या कोई मजदूर इतनी दूरी तय कर खाते से निकासी करने जाएगा । इसके अलावा क्षेत्र में बैंक के नहीं होने से क्षेत्र के लोग कई सुविधाओं से वंचित है और यही कारण है कि केन्द्र व राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की धरातल पर उतारने के लिए भगीरथ प्रयास करना पड़ता है।

मुखिया श्री आलम ने बताया कि इस समस्या के निदान हेतु जिला स्तर के अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को लिखित आवेदन दिया गया है। लेकिन आजतक कोई लाभ नहीं हुआ है, जबकि वर्ष 2008-09 में एक साथ किशनगंज शहर छह बैकों की शाखाएं आयी जिनमें से एक पथरघटी पंचायत में खोली जा सकती थी। इसके अलावा ग्रामीण जमीरउद्दीन, अली हुसैन, दिगमलाल राम, शाहिद आलम, राकेश कुमार, सैयदुर रहमान, मो. फारुक आलम व अन्य ने भी इस बावत कई समस्याएं गिनाई और कहा कि आज के युग में बिजली के अभाव में विकास की कल्पना भी नही की जा सकती जिससे उनका क्षेत्र वंचित है।

पोरलाबाड़ी में नि:शुल्क आवासीय विद्यालय चला रहे हैं ग्रामीण

संकल्प से मिलती है डगर और डगर से मिलती है मंजिल। किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के दौला पंचायत में स्थित मदरसा मोआदुल होदा अल इस्लामी तुबानगर पोरलाबाड़ी इसी डगर पर दो वर्ष से चल रहा है। दुकान चलाकर गुजारा कर रहे इस मदरसा के नाजिम दो वर्ष पूर्व से नि:शुल्क आवासीय मदरसा चल रहे हैं जिसमें इस समय 390 बच्चे पढ़ रहे हैं। इस मदसरा की अनुकरणीय व्यवस्था यह है कि दूरदराज के 90 बच्चों को आवासीय शिक्षा दी जा रही है जिनके लिए भोजन की व्यवस्था पोरलाबाड़ी के ग्रामीण करते हैं। नाश्ता से लेकर भोजन तक वे लोग अपने-अपने घरों से बनाकर पहुंचाते हैं। वहीं अन्य तीन सौ बच्चे भी हैं, जो प्रतिदिन अपने घर से मदरसा में आते-जाते हैं। समाज के सहयोग से जो राशि मिलती है,उसे छह शिक्षकों में मानदेय के रुप बांट दी जाती है। इससे किसी महीने में दो हजार और किसी महीने में तीन हजार रुपए शिक्षकों मिल जाता है। इस बावत सरपंच मो. सैफूल्लाह और नाजिम मो. रिजवान के पिता सह सेवा निवृत्त मुदर्रिश अब्दुल कुद्दुश ने बताया कि मदरसा में वर्ग पांच की शिक्षा दी जा रही है जिसमें अरबी, फारसी, हिन्दी, हिसाब और अंग्रेजी विषय शामिल है।

शिक्षा क्षेत्र के विकास से होगा समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन

शिक्षा क्षेत्र के विकास समाज में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन, इसके बिना क्षेत्र की विकास की कल्पना अधूरी है। आज हमें जरूरत है आने वाले पीढ़ी के हाथ में किताब व कलम कैसे हो। इस पर मनन करने की। क्षेत्र में नेता तो बहुत हैं लेकिन आएएस, आईपीएस नहीं है। इस क्षेत्र में हरसंभव विकास के लिए कृतसंकल्पित हूं। ये अल्फाज हैं सांसद असरारुल हक काशमी का । श्री काशमी बुधवार को टप्पू हाट में एक महती जनसभा को सम्बोधित कर रहे रहे थे ।

इससे पूर्व उनके द्वारा पांच प्रधानमंत्री सड़क तुलसिया पुराना मार्केट से दहीभात, तुलसिया से पक्का मुड़ी, मगुंरा से कुम्हिया, कटहलबाड़ी से डावर व बिरनियां से बासबाड़ी पथ तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास व प्रखंड मुख्यालय के चारदीवारी का उद्घाटन किया जिसकी अध्यक्षता स्थानीय प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम ने की । इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष हीरा सिंह, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, सांसद प्रतिनिधि बमभोल झा, फहद असरार, सांसद प्रतिनिधि बहादुरगंज मसब्बिर आलम , कैशर फैजी, रफीक आलम, मुखिया किशनलाल ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजार आलम व उपाध्यक्ष तकसीर आलम, मुखिया तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि हारुण रसीद, नजीमुद्दीन, कांग्रेसी नेता नाजीर आलम, मदन मोहन साह, हसन अनवर, मुश्ताक आलम, समशूल हक, कमरुल होदा आदि मौजूद थे।

अनुपस्थिति पदाधिकायिों के खिलाफ ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हाल में पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रमुख चंदना सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड प्रमुख श्रीमती सिन्हा ने प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर सख्त नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण का जवाब सदन की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया,जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत पारित किया । बैठक में बीआरजीएफ एवं नरेगा कार्यक्रम हेतु नये वित्तीय वर्ष 2010-11 के योजना का प्रस्ताव, नरेगा में पंचायत स्तर के चयनित योजनाओं का अनुमोदन, नरेगा द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी सहित अन्य प्रस्ताव लिये गये।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण में भारी अनियमितता की शिकायत व जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ एजीएम द्वारा खाद्यान्न उठाव में माप कम देने संबंधी प्रस्तावों पर भी समिति सदस्यों ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में बीसीओ तैयब आलम, जेपीएल मुकुंद लाल राय, उपप्रमुख अयाज अहमद उर्फ मुन्ना, समिति सदस्य सपन सिन्हा, रिजवान आलम, कृष्ण कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, अजय दास, दयामन बसाक, जमशेद आलम, करमान आलम, गुल मोहम्मद, मुखिया तौफीक आलम, जमील आलम, फैयाज आलम, मुखिया प्रतिनिधि रामानंद सिंह, शमीम आलम, सहीउद्दीन दीवाना, समिति प्रतिनिधि मुश्ताक व नाहीद सहित अन्य मौजूद थे।

भ्रष्टाचार को ले बीएसपी ने दिया प्रखंड मुख्यालय में धरना

बहुजन समाज पार्टी की ठाकुरगंज इकाई द्वारा बढ़ती महंगाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव राजेश त्यागी ने भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राज्य सरकार पर नौकरशाही के चंगूल में घिरे होने का आरोप लगाया तथा कहा कि सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों को जीना हराम हो चुका है। वहीं जिला अध्यक्ष दिलीप विद्यार्थी ने लगातार बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र सरकार की नीतियों को जिम्मेवार ठहराया । प्रदेश महासचिव राजेश त्यागी, जिलाध्यक्ष दिलीप विद्यार्थी एवं जिला महासचिव पांडव झा के अलावे प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद झा, मंटून पासवान, मंगल राम, मनीष कुमार, राजकुमार, शंकर पासवान, दीपेन्द्र झा, गायत्री देवी, भोवेन लाल गणेश आदि लोगों ने भी धरना को संबोधित किया।

Wednesday, December 23, 2009

चाय की खेती से जिले में आई

जिले में चाय की खेती से आई है हरित क्राति, बेरोजगारों को मिला है रोजगार, ऊसर और बेकार भूमि सोना उगलने लगी है। चाय की खेती करने वालों की आर्थिक स्थिति में हुआ व्यापक सुधार आदि तथ्यों से अवगत कराते हुए अशोक बिहार की प्लान्टेशन डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से लगभग पचास चाय उत्पादकों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को दिया गया तथा उनसे चाय खेतिहरों को वांछित सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। इन उत्पादकों ने जिला पदाधिकारी को बताया कि सम्प्रति जिला में 25 हजार एकड़ जमीन में चाय उत्पादक चाय की खेती कर रहे हैं एवं उतनी ही संख्या में मजदूर कार्यरत हैं।

इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों को रोजगार मिल जाने से मजदूरों का पलायन काफी कम हो गयी। उनलोगों ने बताया कि चाय हरी पत्ती की लूट की घटनाओं से एक ओर जहां अराजक तत्वों की सक्रियता उजागर हो रही है। वहीं जिले में चाय की खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि जिनका स्वार्थ नहीं सध रहा है, वे ही मुट्ठी भर लोगों को भ्रमित कर चाय पत्ती की लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को बताया कि वैसे नेताओं जिनके बहकावे में आकर अराजक तत्व लूट को अंजाम दे रहे हैं।

वैसे तत्वों पर अविलंब अंकुश आवश्यक है। उनलोगों ने चार सूत्री मांग पेश कर किशनगंज के व्यापक हित में उचित कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले गांधी चौक के बगल दफ्तरी के परिसर में बैठक करके डेड़ सौं किसानों ने सुनाई एक दूसरे का आप बीती और मुख्यमंत्री से चाय नीति बनाने की मांग करते हुए कहा कि जो लोग लीज पर अपना खेत दस वर्ष पहले से दे रखें, कानून के अनुसार उस जमीन से उनका मलिकाना हक छीन लिया जाए। ऐसा नही किया गया तो किशनगंज से चाय की खेती उजड़ जाएगी और हजारों किसान बरबाद हो जाएंगे।

समाहरणालय के सामाने संघ ने दिया धरना, सांसद ने किया संबोधित

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में 22 दिसम्बर को समाहरणालय के समक्ष आयोजित एक दिवसीय धरना में धरनार्थी शिक्षकों ने अपनी दस सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु जोर दार नारे लगाये। जोशीले भाषणों से शिक्षकों की एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया एवं सरकार की शिक्षक विरोधी नीति पर करारा प्रहार किया। इसी अवसर पर शिक्षक धरनार्थियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने पहुंचे स्थानीय सांसद असरारुल हक और अपने सम्बोधन से शिक्षकों का किया उत्साहव‌र्द्धन एवं मानव‌र्द्धन।

उन्होंने बताया कि समाज में शिक्षक ही ज्ञान की ज्योति फैलाकर अज्ञान के अंधकार को मिटाते हैं एवं इंसान को इंसान बने रहने की महत्त शिक्षा देते हैं। इस कार्यक्रम को जिन लोगों ने सम्बोधित किया उनमें प्रमुख हैं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सियाशरण मंडल, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भरतलाल माझी, जिला मा। शिक्षक संघ के सचिव जुनैद आलम, प्रमंडलीय मा। शिक्षक संघ के सदस्य मो. जफी अहमद, अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मजहरुल हक , प्राथमिक शिक्षक के महासचिव हरिमोहन सिंह,विनोद मोहन यादव, दीपक बोसाक, श्वेता कुमारी, प्रभात कुमार, नरेश कुमार, उमाकांत सरकार, मो. हासिम एवं रामकिशोर झा। आदि। इस अवसर पर कोचाधामन प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सादिक आलम, मो, रजा , जुबैर, आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

एचआईवी विषय से नहीं है आपका परिवार परिचित

हम सभी को एक साथ मिलकर एचआईवी के खिलाफ जंग लड़नी होगी। हो सकता है आप इससे परिचित हो और आपका परिवार न हो । इसलिए सबसे पूछिए यह सवाल, भाग जाएगा भारत से एड्स । यह उद्गार पुलिस कप्तान डा। चौरसिया सी।एस. आजाद का है । मौका था किशनगंज एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित पुलिस विभाग के लिए एक दिवसीय एचआईवी प्रशिक्षण शिविर का। सभी विभागों एवं विभागीय कार्यक्रमों में एचआईवी की जानकारी अनिवार्य रूप से पहुंचाने की मुहिम के अंतर्गत आज पूर्वाह्न 10 बजे से सिविल सर्जन सभाकक्ष में आरक्षी अधीक्षक द्वारा मनोनीत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक ने किया एवं अपने भाषण में उन्होंने एड्स नियंत्रण समिति की इस पहल की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अंदर ही साधनसेवियों की व्यवस्था के अंतर्गत ही हम इस बीमारी के खिलाफ अपने लोगों को बचा सकते हैं। किशनगंज एड्स नियंत्रण समिति के जिला समन्वयक चतुरानंद ठाकुर ने कहा कि सभी विभागों द्वारा इस विषय पर आशा से अधिक सहयोग मिल रहा है। आज के प्रशिक्षण में आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया सी.एस. आजाद, एसडीपीओ कामिनी बाला, जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीगणों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

सुब्रत ने किया प्रयोग के तौर पर आमरूद की खेती

सीमावर्ती क्षेत्र में अमरुद के खेती के लिए असीम संभावनाएं हैं। इसकी खेती कर किसान लाखों कमा सकते हैं। इस बात को सुब्रत गुप्ता उर्फ टमटम ने साबित कर दिया है। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक के निवासी टमटम पावन हाउस के निकट लगभग बारह एकड़ में अमरुद की खेती विगत वर्ष शुरू किये थे। उन्होंने बताया कि अमरुद का पौधा छत्तीस परगना से उन्होंने मंगाया था। पौधा पहले साल से ही फल देना शुरू कर दिया एवं साल में दो बार फल देता है। बताया कि पिछले वर्ष इस खेती से चार लाख रुपए मुनाफा हुआ था , जो इस वर्ष दुगुना होने की संभावना है।
श्री गुप्ता ने बताया कि ठाकुरगंज में पटुआ, केला एवं चायपत्ती के खेती के लिए ही जाना जाता है। पर इस क्षेत्र की मिट्टी अमरुद के खेती के लिए काफी उपर्युक्त है एवं पटुआ, केला एवं चायपत्ती के ख्ेाती मेहनत के साथ इस फसल के देखरेख पर खर्च कम आता है । उन्होंने बताया कि अधिक उत्पादन के लिए एक एकड़ में 250 से तीन सौ अमरुद का पौधा लगाया जा सकता है। एक पौधे से एक साल में पचास से साठ किलो अमरुद के फल मिलते हैं जिसका सिलीगुड़ी बाजार में मूल्य इस समय पन्द्रह से 25 रुपए प्रति किलो है।

Tuesday, December 22, 2009

मदरसा छात्राओं के बीच वितरित की किया गया एक सौ साइकिल

मदरसा रहमानिया नई हाट सोन्था प्रांगण में रविवार को मुख्यमंत्री साइकिल योजना अंतर्गत फोकनिया प्रथम वर्ष की छात्राओं को जिला शिक्षा अधीक्षक चंद्रानंद मंडल द्वारा मदरसा के कुल एक सौ छात्राओं को साइकिल का वितरण किये। इस मौके पर श्री मंडल ने छात्राओं को शिक्षा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि केवल साइकिल मिलना मकसद नहीं बल्कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए जो दूरी को झेलना पड़ता था उसे मुख्यमंत्री ने खत्म करने के लिए ही साइकिल प्रदान कर रहे हैं ताकि सुदूरवर्ती गांवों से लड़कियों को मदरसा विद्यालय तक पहुंचने में परेशानी न हो।

इसलिए आप लोग मन लगाकर पढ़े और अपने मां -पिता का नाम रौशन करें। इस मौके पर मदरसा कमेटी के अध्यक्ष सह अधिवक्ता अबुल नौशाद, सदस्य सह पूर्व मुखिया नवेद आलम सहित मौलवी मौलाना आबीर अनवर, सहायक शिक्षक आरीफ, मुफ्ती नुरुल अफसार, अशद दुल्लाह, तौहीद, असलम, प्रवेज अतहर, मौलाना हारुण, बुरहानउद्दीन, तौकीर आलम, हाफिज, सईद एहरार आलम, हाजी नाजीम अनवर सहित मदरसा शिक्षक संघ कोचाधामन के अध्यक्ष मास्टर इकबाल हुसैन सहित सैकड़ों अभिभावक गण एवं ग्रामीण मौजूद थे।

जिप अध्यक्ष ने दिया 41 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

सोमवार को स्थानीय जिला परिषद कार्यालय में 41 शिक्षकों को जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर नियोजन समिति के सदस्य जिला पार्षद सुश्री सरिता कुमारी, डीडीसी उमेश कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल मौैजूद थे। पहला नियुक्ति पत्र श्रीमती पुष्पा शर्मा को प्रदान किया गया और उन्होंने शिक्षण कार्य के लिए उच्च विद्यालय अलता कमलपुर का चुनाव किया। इससे पहले जिप अध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि जिले के कुल 19 उच्च और माध्यमिक विद्यालय में 146 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा जिसमें 40 शारीरिक शिक्षक होंगे।

उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी कि प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पोठिया में 10, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पोठिया में 10, आजाद उच्च विद्यालय धनतोला में दस, बालिका उच्च विद्यालय तुलसिया में 10, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सोन्था में 10, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बघनीकुल सराय में 10, उच्च माध्यमिक विद्यालय टेढ़ागाछ में चार, बीबीगंज में 04 , उच्च विद्यालय विशनपुर में 03,रतनपुर में 03 छतरगाछ में 03 ,छरतगाछ में 03, सिघारी पोखरिया में 05,सोन्था में 02, पौआखाली में 04, तुलसिया में 05, सिंघिया में 03, अलताहाट में 03, प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया में 04 और प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय धनतोला में 03 शिक्षकों की नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

राशि होने के बावजूद लौचा घाट पर नही बना आज तक पुल

रेतवा और कनकई नदी तथा नेपाल देश की सीमा से घिरा राजा बेनूगढ़ का प्राचीन साम्राज्य क्षेत्र का भाग टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय आज भी देश-दुनिया से सड़क के मार्ग से नही जुड़ा है। यह जानकारी बिहार विधान परिषद में 163 वां सत्र के दौरान मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग वृशिण पटेल ने भी स्वीकार किया। वे स्थानीय निकाय पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के विधान परिषद सदस्य डा। दिलीप कुमार जायसवाल के तारांकित आरईओ -14 के माध्यम से उठाए गए सवालों का 21 दिसम्बर को जवाब दे रहे थे।

यह जानकारी देते हुए विधान पार्षद डा। दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि क,ख,घऔर ग प्रश्न के माध्यम से टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय को किशनगंज जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए कई वर्ष से अधर में लटका लौचा और मटियारी घाट पर पुल का मामला उठाया गया जिसमें विभागीय मंत्री श्री पटेल ने स्वीकार किया कि किशनगंज जिला मुख्यालय से टेढ़ागाछ प्रखंड जाने के लिए लौचा और मटियारी घाट पार करना पड़ता है।

उन्होंने पुल निर्माण योजना को बहुत दिनों से लंबित होने की बात को आंशिक रुप से स्वीकार करते हुए बताया कि लौचा घाट पर पुल निर्माण के लिए 595 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बिहार राज पुल निर्माण निगम द्वारा पुल का निर्माण कराने की जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए स्थल निरीक्षण का पुनरीक्षित विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार किया गया है जिसकी प्राक्कलित राशि 1,497 लाख रुपए है। साथ ही बताया है कि इस राशि हेतु पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किए जाने की प्रक्रिया में है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही पुल निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाएगी

लोजपा ने दिया धरना

किशनगंज जिला लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष क्लीमुद्दीन के नेतृत्व में समाहरणायल परिसर के समक्ष धरना प्रदर्शन कर बिहार के राज्यपाल के पास एक ज्ञापन भेजकर बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। अपने दस सूत्री ज्ञापन में उन्होंने बिहार सरकार की लोजपा कार्यकर्ताओं के प्रति अपनाई दमनात्मक कार्रवाई को अमानवीय करार दिया है। उन्होंने बिहार में पुलिसिया तंत्र की बढ़ती बर्बरता की भी भरपूर शब्दों में निंदा की। क्लीमुद्दीन के नेतृत्व में जिला लोजपा के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से भेंट की, उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया तथा बिहार के राज्य पाल के पास ज्ञापन अग्रसारित कर देने की मांग की। आज जिन लोगों ने धरनार्शियों को सम्बोधित किया उनमें मुख्य हैं क्लीमुद्दीन, क्यामुद्दीन, अबू नसर, ध्यानी पासवान, अताउर रहमान, सुजय दास, संजय पासवान, मो. कमरुल होदा, महावीर पासवान, कसीमुद्दीन, इमामुद्दीन, किशन पासवान, शमीम अख्तर आदि।

Monday, December 21, 2009

गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम से खिलवाड़ पर दर्ज हो प्राथमिकी

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में स्थित सेन्ट्रल बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबन्धकों का दावा है कि उनके द्वारा वित्त पोषित सेल्फ हेल्प गु्रपों में अधिकांश धरातल पर कार्य कर रही हैं। वहीं स्वयं सहायता समूह सिद्धू-कान्हू नटुआपाड़ा दोना-पत्तल का उत्पादन राशि के अभाव नही कर पा रहा है। जिससे इस समूह के सदस्य हताश और निराश हैं। यह जानकारी जिला परिषद सदस्य सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष शकील अख्तर राही ने दी। उन्होंने बताया कि सेन्ट्रल बैंक बहादुरगंज की शाखा द्वारा दोना-पत्तल उत्पादन के लिए सिद्धू-कान्हू स्वयं सहायता समूह को स्वीकृति शेष राशि नही देकर गरीबी उन्मूलन योजना को प्रभावित किया जा रहा है।

गौरतलब है इस स्वयं सहायता समूह को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के लिए एक वर्ष पहले तत्कालीन सेन्ट्रल बैंक के प्रबन्धक और बीडीओ ने उद्घाटन स्थल पर 50 लाख रुपए सीसी करने का वादा किया था। वहीं आज हालात यह कि इस समूह के लिए 3।55 लाख रुपए में से 1।95 लाख रुपए का भुगतान ही नही किया गया जिसके चलते एक लाख 35 हजार रुपए मूल्य की दोना पत्तल बनाने की चार मशीनें और एक जनसेट बेकार पड़ा हुआ है और स्वयं सहायता समूह के सदस्य हताश हैं। वहीं बैंक के सूत्रों ने मैनेजर के हवाले से जानकारी दी कि सिद्धू-कान्हू स्वंय सहायता समूह उत्पादन शुरू करें, शेष राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

निर्माण में लगे अभियंताओं पर सनहा दर्ज करने का आदेश

पन्द्रह फरवरी तक माडल थाना सुपुर्द करें अन्यथा अभियंताओं पर होगी प्राथमिकी। यह बात अपर पुलिस महा निदेशक सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग अशोक कुमार गुप्ता ने रविवार का देर शाम निर्माणाधीन थाना भवन किशनगंज का निरीक्षण के बाद दी। निरीक्षण के क्रम में कार्य में हो रही देरी को देखते हुए उन्होंने विभाग व एजेंसी पर सनहा दर्ज कराने का आदेश देते अभियंताओं की जमकर क्लास लेते हुए कहा कि अब कोई आनाकानी नहीं चलेगी।

निर्धारित तिथि को विभाग को भवन सौंपना होगा । साथ ही प्रभारी टाउन थानाध्यक्ष को विभागीय अभियंता पर सनहा दर्ज करने का आदेश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दिन-रात काम होना चाहिए, जिसके लिए एक स्थायी कनीय अभियंता को विभाग यहां पर तैनात करें । जाते-जाते श्री गुप्ता ने अभियंता को ताकीद करते हुए कहा कि एक्शन प्लान के मुताबिक काम होना चाहिए और दो शिफ्ट में करें काम ।

इससे पहले श्री गुप्ता ने एक सवाल पर जानकारी दी कि शुरूआत में प्राक्कलन के मुताबिक एक करोड़ 10 लाख रूपये आवंटित किया गया था जिसे महंगाई को देखते हुए एक करोड़ 70 लाख रूपये कर दिया गया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा। चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद, एसडीपीओ कामिनी बाला के अलावें बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता व पुलिस निरीक्षक पारस नाथ सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, कनीय अवर निरीक्षक भोला सिंह मौजूद थे।

2.70 हजार बीपीएल धारियों को मिलेगा चिकित्सा कराने के लिए कार्ड

जिले के लगभग दो लाख 70 हजार बीपीएल कार्डधारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चयनित अस्पतालों में 30 हजार रूपये प्रतिवर्ष की दर से चिकित्सा कराने को मिलेगी। सुविधा इसके लिए जारी होंगे स्मार्ट कार्ड। स्मार्ट कार्डधारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को यह चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। यह जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक आर.एस.तिवारी ने दी। वे स्थानीय टाउन हाल में शनिवार को जिले 126 ग्राम पंचायतों से आयी आंगनबाड़ी सेविकाओं और अन्य पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इसी अवसर पर किशनगंज के सिविल सर्जन आई.डी.रंजन ने बताया कि किशनगंज जैसे गरीब पिछड़े जिले के पीपीएल कार्ड धारियों के लिए यह होगा सरकारी वरदान । वहीं जिला परिषद सदस्य ललित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के सफल बनाने में स्वाती संस्था के सदस्य सहयोग करेंगे। इस मौके डीडीसी उमेश कुमार, स्वंय सेवी संस्था के पदाधिकारी और डा. देवेन्द्र कुमार आदि ने भी स्वास्थ्य बीमा की जानकारी कार्यशाला में दी।

मीठी के हृदय का पहले ही हो गया था आपरेशन, नहीं है कोई छेंद : डीएम

हृदय में छेद रोग से ग्रस्त स्थानीय धरमगंज मुहल्ला की निवास सम्प्रति लगभग पांच वर्षीया मीठी नामक बच्ची को असाध्य रोग चिकित्सा कोष से अब नहीं मिलेगी सरकारी सहायता। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि इस आशय का एक पत्र पीड़िता की मां ने सरकार के पास भेज कर मीठी की बीमारी के इलाज के लिए सरकारी सहायता की मांग की थी। गत वर्ष मुख्यमंत्री जनता दरबार रहमतपाड़ा के दौरा के क्रम में जागरण के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी जिसके बाद पीड़िता को डीएम अपने साथ ले जाकर मुख्यमंत्री से भेंट कराएं थे।

श्री अहमद ने बताया कि इस क्रम में जब उन्होंने सिविल सर्जन के साथ धरमगंज पीड़ित बालिका के घर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की, खर्च के संबंध में बाउचर मांगा था तो पीड़ित की मां ने कोई भी वाउचर देने में असमर्थता जतायी थी। डीएम ने बताया कि सच तो यह था कि उन्होंने जांच के क्रम में पाया कि हृदय रोग से पीड़ित उस बालिका का एक स्वैच्छिक संगठन के अस्पताल ने पीडि़ता का बिल्कुल मुफ्त चिकित्सा कर दी थी। जांच के समय पीड़िता के हृदय में कोई छेद नहीं था। । सिविल सर्जन डा। आई.डी.रंजन ने भी बताया कि पीड़ित मीठी नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल चुकी है। सम्प्रति उसके हृदय में कोई छेंद नहीं है। उसे असाध्य रोग चिकित्सा कोष से सरकारी सहायता देने का प्रश्न ही नहीं उठता।

सीमांचल के लिए होगा संघर्ष, बनाना चाहिए अलग प्रदेश : तसलीम

आम जनता के बहुविधि कल्याण हेतु, क्षेत्र के बहुविध विकास हेतु एवं प्रशासनिक दृष्टि से चुस्त एवं दुरूस्त प्रशासन हेतु छोटे राज्यों का गठन आवश्यक है। केन्द्र सरकार ने इसी आधार पर अभी तक बिहार ,उत्तरपदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब समेत कई अन्य राज्यों को खंडित कर छोटे-छोटे राज्यों का गठन किया है। इसीलिए संपूर्ण बिहार के कुल नौ जिले किशनगंज, अररिया, पूर्णियां, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया एवं भागलपुर मिलाकर सीमांचल राज्य का गठन होना चाहिए। यह बात पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री मो। तसलीम उद्दीन ने कहीं।
उन्होंने बताया कि सीमांचल की मांग कोई नई मांग नहीं है बल्कि यह दशकों पुरानी मांग है। समय का इंतजार था। केन्द्र सरकार आंध्र प्रदेश को विभाजित कर जब तेलंगना बनाने का प्रस्ताव मान सकती है तो सीमांचल की पुरानी मांग को नकारने का क्या औचित्य हो सकता है। उन्होंने बताया कि सामाजिक आर्थिक, भौगोलिक, राजनैतिक एवं सामरिक दृष्टि से सीमांचल का गठन आवश्यक है, इसके लिए वे संघर्ष करेंगे। उन्हें सीमांचल की जनता का साथ मिलेगा और उनकी बुलंद आवाज जब केन्द्र तक पहुंचेगी तभी केन्द्र सरकार कुछ सोचने एवं करने के लिए विवश होगी।

वीआईपी गार्ड: राशि नही जमा करने पर दायर होगा निलाम वाद

नीलाम पत्र वाद दायर करके आठ व्यक्तियों के पास बकाये चालीस लाख रूपये की वसूली की जायेगी। जब तक इन रूपयों की वसूली नहीं हो जाती है तब तक उन्हें निजी सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं कराये जायेंगे। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 19 दिसंबर को आयोजित जिला सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सह राज्य सभा सदस्य रफीक आलम के पास सर्वाधिक सात लाख 54 हजार आठ सौ रूपये, राजकरण दफ्तरी के पास छह लाख 29 हजार पंचानवे, युगल किशोर तोषणीवाल के पास चार लाख सत्तर हजार सात सौ तीस रूपये। ललित मित्तल के पास तीन लाख अस्सी हजार दो सौ पांच रूपये, त्रिलोक चन्द्र जैन के पास तीन लाख उन्नीस हजार पांच सौ पन्द्रह रूपये, ताराचंद धानुका के पास तीन लाख नौ हजार साठ रूपये, अब्दुल मतीन के पास दो लाख चौंतीस हजार आठ सौ पचासी रूपये एवं गोपाल अग्रवाल के पास चौबीस हजार छह सौ पच्चीस रूपये का बताया है।

उन्होंने यह भी बताया कि किशनगंज के पूर्व सांसद एवं सम्प्रति भागलपुर के सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन के पास एवं कटिहार के विधायक तारकेश्वर प्रसाद के पास किशनगंज जिला बल के ही जवान सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात हैं। उनकी वापसी हेतु भी संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के पास पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

लंबित आवेदनों का दस दिनों के भीतर हो निष्पादन अन्यथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ होगी प्रशासनिक कार्रवाई। जिला सामाजिक सुरक्षा के निदेशक के पास इस आशय का पत्र लिखते हुए जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने व्यक्तिगत तौर पर भी निदेशक महोदय को सारे लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने शुक्रवार को दी सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्यालयों की कार्य शिथिलता से गरीबों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली सहायता राशि अधर में है। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया तथा निदेशक महोदय को निर्देशित किया कि गरीबों के हित में सकारात्मक कार्रवाई करें।

राजमार्ग प्राधिकारके अभियंता नालियों को बनाएं उपयोगी: डीएम

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार द्वारा निर्मित सारी नालियों में त्रुटि है जिसे दूर करने के बाद उसे साफ-सफाई हेतु किशनगंज नगर परिषद को सौंप दिया जाएगा । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के अभियंताओं को यह निर्देश जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दिया है । श्री आलम ने शुक्रवार को नगरपालिका द्वारा प्रस्तुत विवरणों के समाधान हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारी एवं किशनगंज नगर परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्राधिकार द्वारा निर्मित नालियां त्रुटिपूर्ण हैं, कचरों से भरी हैं, जल जमाव का शिकार है, जल का बहाव विपरीत दिशा में होता है जिसका खामियाजा आम जनता के साथ-साथ खास-खास लोगों को भी भुगतना पड़ता है, बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया तथा प्राधिकार के अभियंताओं को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। वहीं सूत्रों ने बताया बैठक में राष्ट्रीय राज्मार्ग प्राधिकार के अभियंता अनिल शर्मा, विश्वजीत, नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन, एवं नप कार्यपालक पदाधिकारी जे.पी.भगत ने भाग लिया।

Friday, December 18, 2009

अभाविप की धरना : एएमयू की शाखा खोलने नहीं दिया जायेगा

सीमावर्ती जिला किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी की शाखा खोलना बंद करों, तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी, आदि नारों के साथ हाथ में अभाविप का झंडा लिए कई जिलों के सैकड़ों छात्राओं ने रूईधासा मैदान से डे मार्केट होता हुआ धरना स्थल समाहरणालय के सामने गुरूवार को पहुंचे धरना दिया । इस मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री के। रघुनंदन, राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर सिन्हा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश मंत्री राजेश सिन्हा, प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

धरना के बाद एक शिष्ट मंडल जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के नाम आठ सूत्रों मांगो का एक ज्ञापन सौंपा। उधर धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुखों व अन्य वक्ताओं ने बंगलादेशी घुसपैठ एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित किशनगंज जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा की स्थापना का मुखालफत करते हुए सरकार से अविलंब रोक लगाने की मांग की और नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन करने की जानकारी दी।

धरना में सवाल उठाते हुए वक्ताओं ने कहा कि एसएसबी एवं जिला पुलिस बल के मुख्यालय खोलने के लिए जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण नहीं करा सकी। लेकिन एएमयू की शाखा खोलने के लिए महज 15 दिनों में भूमि अधिग्रहण कर सरकार को रिपोर्ट भी भेज दिया जाता है। वक्ताओं ने कहा कि जहां एएमयू की शाखा के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया है वह आदिवासियों व गरीबों की जमीन है। धरना में अररिया, पूर्णियां, कटिहार के अलावे अन्य जिले के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर सचिदानंद, राजेश दूबे, रंजन सिंह, गौतम कुमार, माधव त्रिपाठी के अलावे सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

Thursday, December 17, 2009

ग्राम पंचायत कैरीबीरपुर में जल संरक्षण की तीसरी योजना

लीक-लीक कायर चलहिं, लीके चलहिं कुपुत्र, लीक छोड़ तीनों चले शायर, सिंह, सपूत। यह कहावत विकास कार्यो में कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कैरीवीरपुर ग्राम पंचायत राज के पंचायत जनप्रतिनिधियों के कार्यो पर खरा उतरता है। इस बावत मुखिया शादाब मुअज्जम विकास का श्रेय पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गुलचमन मुजाहिद और पंचायत समिति सदस्य सह समाज सेवी मास्टर मुजाहिद को देते हुए बताया कि चार वर्ष के अन्दर ग्राम पंचायत क्षेत्र में बरसात का जल को संरक्षित रखने के लिए पंचायत समिति सदस्य के निधि से तीन जल संरक्षण योजना में से एक पर कार्य पूर्ण हो चुका है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कैरीवीरपुर चौक से बहादुरगंज पीडब्लूडी पथ पर कैरीवीर गांव में सड़क के किनारे स्थित सभी टोलों को 12 सड़कों का निर्माण करके मुख्य सड़क से जोड़ दिया गया है। श्री मुअज्जम ने बताया कि इसके अलावा अन्य 14 टोला में आठ सड़क का निर्माण कराया गया है। पूरी पंचायत में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 2257 वीपीएल परिवारों में से लगभग सात सौ परिवारों को शौचालय, सात प्राथमिक विद्यालय, एक मध्य विद्यालय, एक सामुदायिक भवन, पांच सोलर लाइट गांव में लगवाया गया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि इस बार कैरीवीर पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत घोषित किया जाए जिसके लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को भवन उपलब्ध कराने का प्रयास चल रहा है।

इंदिरा आवास की राशि भाई ने डकारी, कार्रवाई अधर में

प्राथमिकी के तीन महीने बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिछला पंचायत के जंगीबस्ती निवासी बूढ़े व विकलांग बच्चा लाल शर्मा की प्राथमिकी का कोई हल आज तक नही निकला है। इंदिरा आवास की राशि उनके ही चचेरे भाई बैशाखू लाल शर्मा पिता स्व. नवी लाल शर्मा ने लिया है । इस आशय की जानकारी लाभुक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कर दी। फर्द बयान की एक प्रति पीड़ित टाउन थाना अध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष ने कांड अंकित कर लिया। जिसका संख्या 252/09 भादवि धारा के तहत बैशाखु लाल शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया। घटना के तीन महीना बीत जाने के बाद और अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कामिनी बाला के जांच प्रतिवेदन पत्रांक 1002 दिनांक- 17.10.09 में अभियुक्त को दोषी करार देते हुए अनुसंधानकर्ता को उसे गिरफ्तार करने और फरार की स्थिति में कुर्की जब्ती का आदेश दिया है। साथ ठगी के राशि वापस लौटाने की बात भी कही है। लेकिन अभिुयक्त पुलिस के सामने घूम रहा है । पुलिस की शिथिलता को देख विकलांग वृद्ध लाभुक मुख्य सचिव जन शिकायत कोषांग, पटना को एक आवेदन भेज न्याय की गुहार लगाई। पत्र प्राप्ति के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार के उप सचिव अमरनाथ मिश्र ने अपने ज्ञापांक 5199 दिनांक 24।09.09 को जिला पदाधिकारी, किशनगंज को इंदिरा आवास की राशि ठगी करने वाले दोषी व्यक्ति के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लेकिन आज तक न पीड़ित पक्ष को राशि ही मिला और न ही दोषी का सजा।

अधिकांश विद्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं गुरू जी

प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाने से जनप्रतिनिधगण चिंतित है। शैक्षणिक सत्र के अंतिम चरण जहां कोर्स पूरा करने का दबाव होना चाहिए था, वहीं गुरू जी बीएलओ का कार्य कर रहे हैं । यह बात जिला पार्षद इफ्तखार आलम ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दी। उन्होंने कहा किप्रखंड क्षेत्र में 58 शिक्षकों को बीएलओ बनाया गया है जिसके आड़ में अन्य शिक्षक भी विद्यालयों से गायब हैं। वहीं शिक्षकों पर नजर रखने के स्थान पर प्रधान शिक्षक-गण बीआरसी व सीआरसी का चक्कर लगा रहा है । किसी के जिम्मे भवन निर्माण सामग्री की व्यवस्था करना है, तो किसी को मध्याह्न भोजन बिल पास करवाना । इससे बचे शिक्षक इग्नू से प्रशिक्षण ले रहे हैं अब विद्यालय में पढ़ाएगा का कौन। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षकों को ठेकेदार व कीचेन से छुट्टी मिलेगी तो वे बच्चों को पढ़ाएंगे। विद्यालय शिक्षक विहीन होता जा रहा है।

नये वर्ष से प्रारंभ होगा औचक निरीक्षण का सिलसिला: डीएम

विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा तथा विभाग से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की क‌र्त्तव्यनिष्ठा को परखने के लिए नये वर्ष से प्रारंभ होगा औचक निरीक्षण का कार्य। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। यह पूछे जाने पर कि दिसम्बर माह में पिछले 15 दिनों में अपने कितने विभाग का किया औचक निरीक्षण तथा क्या पाया? श्री अहमद ने जवाब दिया अल्पसंख्यकों के बहुविध कल्याण हेतु दिल्ली में आयोजित बैठक में भाग लेने तथा वहां से लौटने पर वहां लिए गए निर्णयों के आलोक में कार्रवाई करने करवाने के कारण विभागों का औचक निरीक्षण करना संभव नहीं हो सका। श्री अहमद ने माना कि बिहार सरकार की मोबाइल मोनेटरिंग योजना के कारण विभागीय पदाधिकारियों में नई जागृति आयेगी लंबित कार्यो को मिलेगी गति, उनका शीघ्र होगा निष्पादन एवं सरकार को सुलभ होती रहेगी प्रगति की नियमित जानकारी।

अभाविप का सामाहरणालय के सामने विशाल धरना आज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 17 दिसंबर को समाहरणालय के सामने विशाल धरना-प्रदर्शन करेगा । इस आशय की जानकारी एक प्रेस बयान जारी कर अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि एएमयू विश्वद्यालय की शाखा संवैधानिक रूप से देश के किसी भी स्थान पर नहीं खोली जा सकती। उन्होंने कहा कि एएमयू यूनीवर्सिटी सामान्य विश्वविद्यालय है न कि अल्पसंख्यक विश्व विद्यालय। इस बावत उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिए एक फैसले का हवाला देते हुए बताया कि इस फैसले के पहले एएमयू 50 प्रतिशत अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित था। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितनी तेजी एएमयू की शाखा खोलने के लिए भूमि मुहैया कराने में दिखाई, उससे कई अधिक दिलचस्पी एसएसबी का मुख्यालय व पुलिस लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण कराने में दिखानी चाहिए थी।

चाय पत्ती लूट प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

चाय पत्ती लूट कांड तथा बागान के मुंशी के अपहरण के मामले में नामजद चार अभियुक्तों को कुर्लीकोट व गलगलिया पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। भारत-नेपाल सीमा स्थित ठाकुरगंज प्रखंड में लहलहाते चाय बागानों में दिन दहाड़े लूट-पाट तथा भूटीझाड़ी चाय बागान के प्रबंधक का हथियार के नोंक पर अगुवा करने के आरोपियों को पुलिस अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश के आलोक में कुर्लीकोट व गलगलिया पुलिस के संयुक्त अभियान में विष्णुदेव महतोू, सुबोध टुडू, रंगा लाल महतो व कपेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सुबोध टुडू व विष्णु महतो को कुर्लीकोट थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने और गलगलिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने रंग लाल महतो तथा कपेश को गिरफ्तार किया था ।

Wednesday, December 16, 2009

पंचायत समिति की बैठक में कई विकास कार्यो का लिया गया निर्णय

पंचायत समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। मगंलवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शोहरत जबीं ने की। बैठक में नरेगा, बीआरजीएफ के वार्षिक योजना पर चर्चा हुई जिसमें कई योजनाओं पारित की गई । वहीं पूरे बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग के मामले पर जमकर हंगामा हुआ, जिसमें पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में डीलरों के मनमानी तथा वितरण के एवज में अधिक रकम वसूलने का आरोप संबंधित डीलरों पर लगाया। जिसके बाद बैठक में मौजूद आपूर्ति निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद मंडल ने अपेक्षित कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर निगरानी कमिटि गठित की गई है। इसके अलावे बैठक में पीएचईडी तथा कई गांव में विद्युत कनेक्शन का आवेदन देने थे महीनों बीतने के बावजूद अब तक बिजली न पहुंचने का मामला सदस्यों ने उठाया। सदस्यों ने किसानों के बीच कृषि यंत्र न मिलने की बात कही। बैठक में बीडीओ रामकुमार पोद्दार, सीआई अबु आमिर, जीपीएस समीम, सांख्यिकी पदाधिकारी अंजुम, उप प्रमुख सादिक आलम, चिकित्सा पदाधिकारी डा. शब्बीर, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश जमादार, पोठिया थाना के अनि महादेव मिस्त्री, पीओ प्रभाष कुमार सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी व समिति सदस्यगण मौजूद थे।

जीवन बीमा क्षेत्र में धीरूभाई अम्बानी है ताराचन्द धानुका

आर्थिक विषमता की खाई पाटने का एक मात्र गुरू मंत्र है बचत। बचत के लिए परिवार होना चाहिए छोटा और करना चाहिए 14-15 घंटे तक कार्य । यह मंत्र पूणियां प्रमंडल के दो लाख से अधिक परिवारों को 34 वर्ष के अन्दर एलआईसी अभिकर्ता ताराचन्द धानुका दे चुके हैं। सही मायने में उनका जीवन- संघर्ष और सफलता की दास्तान देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी के पिता स्वर्गीय धीरुभाई अम्बानी की तरह है एलआईसी के क्षेत्र में।

अन्तर इतना है कि वे उद्योग के क्षेत्र में उस समय उतरे थे और ये भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता के क्षेत्र में जिसमें इनके पुत्र जगदीश चन्द्र अग्रवाल का स्थान देश के अन्दर वर्ष 2008-09 में तीसरा था। श्री धानुका ने बताया कि वे 1974 तकं किसी तरह से दो समय के भोजन की व्यस्था संघर्ष करके करते थे। उसी समय जीवन बीमा के अभिकर्ता बन गए।

प्रथम जीवन बीमा एक हजार रुपए का किया जिसकी तिमाही किस्त 7।20 रुपए था। उन्होंने कहा कि उस समय बैंकिंग व्यवस्था से लोग परिचित नही थे। एलआईसी की पूरे प्रमंडल एक शाखा,ं जो कटिहार में थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे बड़ा बीमा एक करोड़ रुपए का किये। इस दौैरान एलआईसी का जोनल कार्यालय मुजफ्फर में था। वे जोनल क्लब के प्रथम सदस्य बने। आज उनकी आय लगभग 20 लाख रुपए है और दस हजार से अधिक परिवार उनके समझाने से आर्थिक बचत कर संतुष्ट जीवन जी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनका बेटा जगदीस चन्द्र 'भारत के टाप थ्री अभिकर्ता और लगातार छह वर्षो से कार्पोरेट क्लब का' सदस्य है जिसकी आय वर्ष 2008-09 में 1.20 करोड़ थी। दूसरा बेटा गोपाल बिहार विधानसभा में ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। इसके अलावा उन्होंने सुरजापुरी विकास मोर्चा का गठन करके अधिकार से वंचित गरीबों के लिए राष्ट्रपिता गांधी जी की नकल करते हुए हजारों लोगों के साथ किशनगंज नगर में गत वर्ष पैदल मार्च करके स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के तेवर को दिखाया ।

वाणिज्य कर अधिकारी की चुप्पी से ईमानदार व्यवसायी प्रभावित

वाणिज्य विभाग की आंखें बंद होने से ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए मूल्य की आपूर्ति की गई सोलर लाइट पर वैट नही जमा हो रहा है। वहीं वैट जमा कर रहे व्यवसायी प्रभावित हो रहे हैं। जिला योजना के अन्तर्गत जो कंपनियां सोलर लाइट की आपूर्ति कर रही हैं,उन्हें चार प्रतिशत वैट स्थानीय वाणिज्य कर कार्यालय में जमा करना पड़ रहा है। वहीं जो कंपनियां ग्राम पंचायत राज को सीधे सोलर लाइट आपूर्ति कर रही हैं, उनका वैट जिले में जमा नही किया जा रहा है। इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायतों में ऐसी कंपनियां सोलर लाइट की आपूर्ति कर रही हैं जिनके पास वैट नम्बर ही नही है। इतना ही नही कई सोलर लाइट कंपनियों के अभिकर्ता सोलर लाइट का भुगतान व्यक्ति नाम से ले रही हैं जिससे वे शक के घेरे में हैं। गौरतलब है कि सोलर लाइट पर चार प्रतिशत वैट है। वर्ष 2009- 10 में लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य का सोलर लाइट ग्राम पंचायत राज के सौजन्य से आपूर्ति किया गया है जिससे लगभग चार लाख रुपए का चूना सीधे-सीधे राजस्व विभाग को लगा है।

वैट जमा करके कंपनियां देती है मुखियों को रसीद: डीडीसी
किशनगंज। जो कंपनियां ग्राम पंचायत राज में सोलर लाइट की आपूर्ति करती हैं,वे भुगतान लेने के लिए बिल देते समय वैट की रसीद भी देते हैं। यह जानकारी डीडीसी उमेश कुमार ने दी।

ग्राम पंचायत राज में सचिव नही जमा करते वैट: वाणिज्य विभाग
किशनगंज। ग्राम पंचायत राज में सचिव सीधे सोलर लाइट क्रय करते हैं। यह जानकारी मुझे नहीं है। यह बात कही वाणिज्य कर विभाग के स्थानीय पदाधिकारी देवेन्द्र प्रसाद दिनकर ने । साथ ही बताया कि सोलर लाइट पर वैट जिलाधिकारी कार्यालय के सौजन्य से जमा हो रहा है। इस वर्ष लगभग तीन लाख रुपए सोलर लाइट की बिक्री पर बतौर वैट जमा हुआ है।

मोनिटरिंग कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय में बैठक

अब पदाधिकारियों को दिनचर्या का रिपोर्ट प्रतिदिन जिला पदाधिकारी को एसएमएस के जरिए देना होगा, नहीं तो विभागीय कार्रवाई के लिए रहे तैयार। ये बातें डीएम फेराक अहमद ने मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टिम की विस्तार कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पदाधिकारी सुस्ती तोड़े और अपने-अपने क्षेत्रों में विकास में दे ध्यान । अब हाईटेक का जमाना है, लेट-लतीफ करने वाले पदाधिकारियों को अब खैर नहीं है। उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं से संबंधित कार्य में तेजी लाने को कहा और अपने-अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़कर ले भाग। उधर पदाधिकारियों को मोबाईल की बारिकियों से भी अवगत कराया गया। खासकर एसएमएस लिखने और भेजने के तरीका को भी बताया। बैठक में उप विकास आयुक्त उमेश कुमार, अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह के अलावे सभी विभाग के विभागध्यक्ष सहित सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे।

माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, बुद्ध देव बने अध्यक्ष

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के किशनगंज प्रखंड स्तरीय चुनाव स्थानीय नेशनल उच्च विद्यालय प्रागंण में सहायक चुनाव आयुक्त भैरव प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को कराया गया जिसमें चुनाव पदाधिकारी मजहरूल हक एवं पर्यवेक्षक मो. हसन अब्बास के अलावे जिला सचिव जुनैद आलम एवं सदस्य राज्य कार्यकारिणी सियाशरण मंडल अलावे प्रखंड के चारों विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे। जिन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्विरोध रूप से चुना गया जिसमें अध्यक्ष बुद्धदेव यादव उ.वि.किशनगंज, उपाध्पक्ष सुनीति कुमारी बालिका उ. वि.किशनगंज, बिगन साह उ.वि.सिंघिया, सचिव मो. मसरूर आलम नेशनल उ.वि., कोषाध्यक्ष गुलाम रब्बानी, प्रखंड कार्यकारिणी सुभाष कुमार, निर्मला देवी, कानन राय बसाक, अनुमंडलीय पार्षद नवेद अकरम, इन्दिरा भौमिक, सुनील कुमार गुप्ता, सतीश प्रकाश शर्मा, प्रमोद महतो, मीना वर्मा, अंजार आलम, जिला पार्षद सुप्रभात मुखर्जी, मो. इफ्तेखार, मो. इस्माइल, साधारण परिषद पवन कुमार सिंह, कामता प्रसाद एवं अनुमंडलीय कार्यकारिणी मो. यासीन जफर आदि भाग लिए ।

Friday, November 13, 2009

अच्छी बैंकिंग व्यवस्था से विकास कार्यक्रमों को गति मिलती है : डीएम

आज भारत की बैंकिंग व्यवस्था विकास कार्यक्रमों को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, राष्ट्र के विशेष रूप से पिछड़े ग्रामीण इलाकों के विकास में उनका सहयोगात्मक रवैया आवश्यक है। ये अल्फाज हैं डीएम फेराक अहमद के। श्री अहमद 12 नवम्बर को भगत टोली रोड स्थित इंडियन बैंक की शाखा का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को एवं बैंकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इंडियन बैंक के प्रबंधक का आह्वान किया कि वे आप हमारे क्षेत्र के विकास में हमें सहयोग दें, हम आपको सहयोग देंगे।

इसी अवसर पर उन्होंने इंडियन बैंक को जिला प्रशासन की ओर से विकास कार्यो के लिए 54 लाख रुपये की सहयोगात्मक जमा राशि देने की घोषणा की। श्री अहमद ने उन्हें बताया कि आप किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड में एसजीएसवाई योजना के तहत ऋण प्रदान करें एवं शहरी क्षेत्र में एटीएम केन्द्र खोलें। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, पटना से आये वरीय प्रबंधक, नगर परिषद की अध्यक्ष शिबिया देवी, उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, दफ्तरी टी स्टेट के संस्थापक महाप्रबंधक राजकरण दफ्तरी, जदयू के जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद थी। प्रारंभ में किशनगंज इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक नागमणि ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

गरीब उन्मूलन का अनाज नहीं पहुंचा प्रखंड में, हाहाकार

महंगाई से परेशान गरीबों को नहीं मिला है जुलाई 2009 से अनाज। बच्चो को भूखा सोते देखकर गरीब परिवार त्राहिमाम कर रहे हैं। इन लोगों ने जन वितरण प्रणाली पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है। सूत्र बताते हैं कि कूपन का वितरण किये बिना ही टेढ़ागाछ में गरीबी उन्मूलन मद का अनाज डीलरों को दिया गया है जिसे अधिकांश ऊंचे भाव पर बाजार में ले जाकर डीलर सेंक लिये हैं। यह भी आरोप है कि नये धान के आवक के बाद चावल सस्ता होने पर डीलर कूपन आधारित अनाज का वितरण करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में जुलाई 09 से बीपीएल के अनाज का वितरण नहीं होने से गरीबों में हाहाकार मचा हुआ है। उनके बच्चे भूख से परेशान और आधा पेट खाकर गुजारा कर रहे हैं। गौरतलब हो कि कूपन वितरण की जिम्मेवारी सरकारी महकमा से लेकर मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य आदि की बनती है। उन लोगों के गलती का खामियाजा बेबश, लाचार, गरीब क्यों भुगत रहा है और खाद्यान्न के लिए पंचायत प्रखंड का चक्कर क्यों लगा रहा है।

खगड़ा मेला में अमेरिका की 179 वर्ष पुरानी कंपनी जान डीयर का लगा है स्टाल

स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुआ दो दिवसीय मेला में बीस से अधिक स्टाल लगे हुए हैं, जिसमें 179 वर्ष पुरानी टै्रक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जान डीयर का भी स्टाल है। यह जानकारी मौके पर देते हुए स्थानीय डीलर सह डेरामारी के मुखिया प्रतिनिधि शाहबाज आलम ने बताया कि इसका भारत देश में भी प्लांट है, जो पूना में है और स्थानीय एजेंसी मस्तान चौक, बहादुरगंज पथ बगलबाड़ी में है। इस मौके पर क्षेत्रीय रिटेल मैनेजर राजकुमार भी किसानों को जान डीयर टै्रक्टर की जानकारी दे रहे थे।
मेला की दूसरी उल्लेखनीय विशेषता शहर के नामचीन अधिवक्ता शिशिर कुमार सिन्हा की पत्नी श्रीमती वैजयंती दास द्वारा न्यू ग्रोमर फूड एण्ड फ्लावर नर्सरी द्वारा लगाया गया खूब सुरत पौधों से सजे बागवानी का स्टाल है। इसी प्रकार दिघलबैंक की पूर्व प्रमुख श्रीमती पूनम द्वारा पूनम ट्रेडिंग के बैनर तले लगाया गया पावर ट्रिलर और विविध कृषि यंत्रों का स्टाल भी दे रहा है नारी सशक्तीकरण का संकेत। मेला की इसके अलावा सबसे बड़ी उपलब्धि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक झाला, प्रखंड टेढ़ागाछ के शाखा प्रबन्धक डी। मिस्त्री द्वारा एक ट्रैक्टर व चार पावर टिलर की बिक्री रही।
मेला की अन्य विशेषताओं में विधान परिषद डा।दिलीप कुमार जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सिबिया देवी व अध्यक्ष प्रतिनिधि सह राजद नेता देवन यादव, नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन आदि का स्टालों पर घूमकर अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त करना था। इस दौरान लगभग सभी स्टालों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही थी। श्रींची पावर टिलर अस्पताल रोड किशनगंज, अमित मशीनरी स्टोर गांधी चौक, किशनगंज, सलपान स्टोर चूड़ीपंट्टी , पारस टाटा केमिकल्स केलटैक्स चौक, भारत बीज भंडार चूड़ी पंट्टी, शालीमार शीड कंपनी चूड़ीपंट्टी, विशाल सीड्स कंपनी चूड़ीपंट्टी, मेसर्स किसान सेवा केन्द्र पौआखाली, ठाकुरगंज, गब्य विकास कार्यालय किशनगंज, केन्द्रीय रेशम बोर्ड किशनगंज, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स किशनगंज, दी पूर्णिया डिस्ट्रिक सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, जिला मत्स्य कार्यालय किशनगंज द्वारा दिया जा रहा मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण के लिए 1.20 लाख अनुदान किसानों को प्रेरणा प्रदान कर रहा था।

खगड़ा मेला इन विषेशताओं के साथ भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा मौके पर 11 केसीसी ऋण की स्वीकृति व बिहार भू जल सिंचाई योजना के अन्तर्गत 22।5 हजार रुपए अनुदान आधारित नलकूप की जानकारी से भी लाभान्वित हो रहा है । इलाहाबाद बैक गांधी चौक व महीनगांव की ब्रांच के द्वारा भी जानकारी विविध जानकारी मुहैया कराई जा रही है। आत्मा द्वारा बीच उपचार के उपाय और अनुदान, पशु संसाधन विभाग का स्टाल, अनमोल वर्मी कम्पोस्ट खाद के निर्माता मो. शोयेब आलम, निवासी चुरली , प्रखंड ठाकुरगंज द्वारा लगाया गया स्टाल, प्रमोद अग्रवाल द्वारा तुलसी के पौधे में रोग दूर करने की क्षमता का प्रचार, सोनम इन्टर प्राइजेज हाजीपुर का स्टाल, बाली जी सीड्स ठाकुरगंज, बिहार एड्स नियंत्रण समिति का स्टाल, राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय द्वारा लगाया गया स्टाल, एस्कार्ट परिवार किशनगंज का स्टाल, जय माता दी नर्सरी पोठिया ठेंका भींजा हवाई अड़्डा, फ्लोरा पेरनिक नर्सरी, हीरोहोन्डा के बगल सुभाषपल्ली व हेलाल टै्रक्टर एक मोटर्स चुड़ीपंट्टी के स्टाल पर किसानों को मांगी गई जानकारियां दी जा रही हैं।

Thursday, November 12, 2009

तस्करों के जाल में फंसी हैं भारत-नेपाल की सीमा

सीमाओं के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। वरना बूंद बूंद से घड़ा भरता है, यह कहावत एक दिन किशनगंज जिले के नेपाल सीमा पर तस्कर सिद्ध करके दिखा देंगे। मामला नेपाल का माल भारत में और भारत का माल नेपाल में करने के लिए सीमा पर बसे लोगों के प्रयोग से जुड़ा है। इस सवाल पर एसएसबी के सूत्र बताते हैं कि खुफिया विभाग को इस आशय की जानकारी विगत चार-पांच वर्षो से मिल रही है और इससे गृह मंत्रालय को अवगत कराया जाता रहता है। बावजूद इसके सीमांचल की धरती बूंद बूंद की तस्करी के चलते मादक पदार्थो व जाली नोटों से पट रहा है। इसके लिए गंभीर चिंतन की अभी से ही जरूरत है।
आये दिन नेपाल से लगी खुली सीमाओं के जरिए तस्कर जाली नोट, मादक पदार्थ, उर्वरक, हथियार इत्यादि गैर कानूनी चीजें हमारे मुल्क के अंदर दिन प्रतिदिन भेजते या ले जाते हैं। एसएसबी और कस्टम की जब्त सामग्रियों की सूची इसे बताने के लिए पर्याप्त है। उल्लेखनीय है कि उर्वरक, सीमेंट, चावल, डालडा आदि खाद्य पदार्थों की तस्करी करने वाले के माध्यम से नींद व होश उड़ा देने वाली बात तो ये है कि, ये ही लोग चन्द रुपए की मजदूरी में करोड़ों रुपए मूल्य के हेरोइन, अफीम, ब्राउन सुगर के अलावे जाली नोट भी पहुंचा देते हैं।अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में एसएसबी के 21 वीं बटालियन द्वारा दिघलबैंक सीमा पर भारतीयों से जब्त हेरोइन यह बताने के लिए पर्याप्त है कि दो समय की मुश्किल से रोटी की व्यवस्था करने वाले के पास से 50 लाख रुपए मूल्य की हेरोइन मिलती है।
सूत्र बताते है कि सीमा पर बसे अधिकांश गरीब परिवार तस्करों के संकेत पर कुली की तरह काम कर रहे हैं। दिन भर की मजदूरी का दो-तीन गुना ज्यादा देकर ं सरहद पार बैठे तस्कर भारत के ही लोगों को भारत के खिलाफ जमकर उपयोग भारत के खिलाफ कर रहे हैं। सीमा की रक्षा से जुड़े विशेषज्ञ इसका एक कारण नेपाल की खुली सीमा मानते हैं, जिसे बाड़ के जरिए सील करना अतिआवश्यक है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आतंकवादी, नेपाल स्थित माओवादी संगठन, बांग्लादेश और चीन में बैठे भारत के दुश्मन भी नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठा रहे हैं।

गरीबी उन्मूलन: चौदह वर्ष तक के छात्र मजदूर बनने को विवश

गरीबी उन्मूलन की योजनाओं जमीन पर नही उतर रही हैं या उनका कोई असर गरीब परिवारों पर नही पड़ रहा है । आठ कक्षा तक पहुंचते-पहुंचते पचास प्रतिशत छात्र स्कूल छोड़ देते हैं। पेट भरने के लिए ये बच्चे क्षेत्र में मजदूरी करते हैं या प्रदेश चले जाते हैं। जिले के मध्य विद्यालयों में छात्रों की घटती संख्या इस तरफ संकेत करती हैं। इस बावत एक सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए मध्य विद्यालय चकलाघाट, प्रखंड किशनगंज के अध्यक्ष मो. असरारुल हक अशर्फी और प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय चकला अब्दुल मजीद ने बताया कि उनके स्कूल में कक्षा आठ में कुल 87 बच्चे नामांकित हैं। इसका सबसे अधिक दुखद पहलू यह है कि छात्रों की संख्या छात्राओं की संख्या से आधे से भी कम है। दोनों ने कहा कि यह संकेत करता है कि पचास प्रतिशत छात्र गरीबी से तंग आकर स्कूल छोड़कर मजदूरी करने को विवश हैं या प्रदेश चले गए हैं। गौरतलब है कि कक्षा सात और कक्षा छह में छात्रों की संख्या छात्राओं से अधिक हैं।

देश के नब्बे जिलों में शामिल किशनगंज का विकास अधर में

आनुपातिक दृष्टि से किशनगंज देश के उन 90 जिलों में एक है, जहां अल्पसंख्यकों की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है। इन्हीं 90 जिलों में विकास की गंगा प्रवाहित करने के लिए केन्द्र सरकार के मल्टी सेक्टरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए डेड़ वर्ष पहले 87.9 प्रतिशत करोड़ की राशि आवंटित किया था जिसमें से 36.017 करोड़ की राशि स्वीकृति है। शेष राशि केन्द्र सरकार के निर्देश के मुताबिक पोजेक्ट नही तैयार होने से लटकी हुई। स्मरणीय है कि स्वीकृत प्रोजेक्टों में शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य एवं इंदिरा आवास के साथ 60 हेल्थ सब सेंटरों में से 12 पर 50.76 लाख रुपये खर्च होना है। इसके अलावा प्राइमरी हेल्थ सेंटर के उन्नयन पर 96 लाख रुपये खर्च होंगे, किन्तु आज तक इस मद में एक भी पैसे की राशि जिले को नही मिली है।

गरीब नवाज एक्सप्रेस में नशा खिलाकर एक लाख की लूट

जिले के बहादुरगंज प्रखंड के डोहर ग्राम पंचायत के मोहम्मद हलीम, कोचाधामन प्रखंड के बीरपुर निवासी मो. मनोहर तथा कटिहार जिले के लाभा के चार युवक मो. गफ्फार, मो. सोहेबुर, मोकिम व परवेज को नशाखुरानी गिरोह ने बुधवार को शिकार बनाया है। ये लोग गरीब नवाज एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली से बकरीद का त्योहार मनाने के लिए घर आ रहे थे। सभी को स्थानीय सदर अस्पताल में जीआरपी ने भर्ती कराया है। लगभग एक लाख रुपए की सम्पत्ति सहित नगदी नशाखुरानी गिरोह के सदस्य ले गए हीं। रेलवे पुलिस 70 हजारी की चोरी दर्ज की है।। जानकारी के मुताबिक अपने घर जा रहे इन लोगों को कटिहार से पहले गिरोह के सदस्यों ने चाय में नशा की दवा मिलाकर उनका सारा सामान लेकर फरार हो गये। उन सभी को किशनगंज में आरपीएफ ने ट्रेन से बेहोशी हालात में उतारकर सदर अस्पताल में उचित चिकित्सा हेतु भेज भर्ती कराया है।

प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता व वालीबाल में एसएससी की टीम ने मारी बाजी

जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ 11 नवम्बर को पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ठेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में 100 मीटर में पिंकी कुमारी मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ, 200 मीटर में ममता कुमारी ठाकुरगंज उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 400 मीटर में पिंकी कुमारी मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ, 800 मीटर में एनसी बेगम उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, ऊंची कूंद में अरसदी आरा एसएसीस टेढ़ागाछ ने बाजी मारी। वहीं बालक वर्ग में 100 मीटर में अली राजा एसएससी, 200 मीटर में मो। परवेज आलम उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 400 मीटर में मो। नाजिर आलम, उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 800 मीटर में पंकज कुमारी सिंह उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 1500 मीटर में अमृत कुमार साह उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, लम्बी कूद में मनोज कुमार सिन्हा उच्च विद्यालय टेढ़ागा, ऊंची कूद में शंकर कुमार रजक उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, सातफूट में नैयर आलम उ.वि.टेढ़ागाछ, जेवलिंग में बाबर उ.वि.टेढ़ागाछ, बालीबाल में एसएससी की टीम विजेता हुई। रनर टीम हाईस्कूल टेढ़ागाछ बनी। इससे पहले उद्घाटन मैच की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इसमाइल आजाद ने किया। संचालन मो. सिद्दीक आलम प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ व शारीरिक शिक्षक उदय कुमार झा ने किया।


बहादुरगंज जासं के अनुसार उच्च विद्यालय तुलसिया के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान पाईका खेल 2009-10 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विधायक मो. तौसीफ आलम ने किया। विधायक ने इस मौके पर फूटबाल खेल की शुरूआत किया और कहा कि खेलकूद पढ़ाई का एक अंग है । इस मौके पर विद्यालय का प्रधानाध्यापक मो. जफरउद्दीन, जगदेव प्रसाद सिन्हा, चौहान अरुण कुमार, मो. फैयाज आलम, महमूद आलम हाशमी के अलावे आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के प्रधानाध्यापक विष्णु देव शर्मा, आनंदी प्रसाद सिन्हा, विरेन्द्र कुमार सिन्हा, मो. जमील अख्तर सादिक, अरविन्द कुमार, अम्बिका प्रसाद झा, मध्य विद्यालय टप्पू हाट के सहायक शिक्षक मो. एहतशाम, कुमारी नीलम, मध्य विद्यालय हरुआडांगा के स.शि. लखीराम हांसदा, प्रोजेक्ट बालिका उ.वि. तुलसिया के प्रधानाध्यापक भगवान भगत के अलावे तकिया जनताहाट के शुजाउद्दीन, रइस अहमद, मो. हसनैन, मो. गुलाम आदि गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आसियाना ने मारी बाजी

स्थानीय सोन्था उच्च विद्यालय में बुधवार को आयोजित पाइका प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दयानंद मंडल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। प्रत्येक बच्चे को अपने रूचि के खेल में भाग लेना चाहिए। इसके बाद बालिका वर्ग के 100 मीटर में आसियाना प्रवीण प्रथम, जेबानाज द्वितीय, नुरचश्म आरा तृतीय, 200 मीटर बालिका में आसियाना प्रवीण प्रथम, नुरचश्म आरा द्वितीय, जेवा नाज तृतीय, 400 मीटर बालिका दौड़ में आसियाना प्रवीण प्रथम, नुरचश्म आरा द्वितीय, जेबानाज तृतीय, 100 मीटर बालक वर्ग में रईस रेजा प्रथम, मो. दिलबहार द्वितीय, आसिफ अनवर तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग में फजले रब्बी प्रथम, दिलबहार द्वितीय, रईस रजा तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में मो. आजाद आलम प्रथम, आसिफ अनवर द्वितीय, सोहेल तृतीय स्थान पर रहे।

प्रत्येक माह दो बार लगेगा शिविर व होगा इंदिरा आवास का वितरण

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के टाउन हाल में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंदना सिन्हा ने की, जबकि बैठक में पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ प्रहलाद लाल भी उपस्थित थे। भारी गहमा-गहमी के बीच संपन्न बैठक में करीब दस प्रस्ताव पारित किये गये। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख श्रीमति सिन्हा ने जानकारी दी कि प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में प्रत्येक माह के पन्द्रह व तीस तारीख को शिविर लगाकर इंदिरा आवास का पासबुक लाभुकों के बीच वितरण करने का प्रस्ताव मुख्य है।

इसके अलावे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन वर्ष से अधिक समय से जमे हुए पंचायत सेवकों के तबादले का प्रस्ताव लिया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के पोषाहार वितरण पंजी पर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के बारे में सम्पुष्टि का भी प्रस्ताव शामिल है। बारहवीं वित्त आयोग की शेष बची राशि से चापाकल क्रय कर वितरण किये जाने का प्रस्ताव भी लिया गया। बैठक में उपप्रमुख अयाज अहमद, सपन सिन्हा, अमल प्रसाद उर्फ भोला , दयामन बसाक, असदरेज, जमशेद आलम, अख्तरी बेगम, असमत अंजूम, रिजवान आलम, फरहमान आलम, मुखिया तौफीक आलम, अंजीला बेगम, रुस्तम अली, जमील अख्तर, नईमउद्दीन, सिफिक आलम सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

बीएसएनएल उपभोक्ता विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान

बीएसएनएल उपभोक्ता इन दिनों विभाग के कार्यप्रणाली से परेशान हैं। अपने परेशानी से निजात पाने के लिए दर्जनों उपभोक्ता या तो अपना फोन विभाग को वापस कर दिया है या फिर फोन वापस करने की तैयारी में हैं। छैतल पंचायत में रूईधासा में स्थित टावर की जानकारी देते हुए मोबाइल उपभोक्ता जुबैर आलम 9430581705, मकबुल आलम 9430549926, शोएब आलम 9470868165, सईद अख्तर 9470245444, मो। आजम 9430553941 सहिअ अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि रूईधासा में बीएसएनएल मोबाइल टावर अकसर गड़बड़ी के कारण छतरगाछ, पोठिया, खजुरबाड़ी या ठाकुरबाड़ी टावर मिलता है जिसके चलते बात तो नहीं हो पाती है।
वहीं लैंड लाइन के उपभोक्ता नुर मोहम्मद कासीबाड़ी, मो. सरीक कासीबाड़ी, सिराजुल कोचभीट्ठा, मो. अयुब झाड़बाड़ी एवं अर्जुन पासवान आदि उपभोक्ताओं ने विभाग के कार्य प्रणाली पर अंगूली उठाते हुए अपना अपना फोन विभाग को जमा कर दिया है। इस संबंध में जब दूरभाष विभाग के अधिकारी शम्सजेड ने बताया कि फोन वापस करने वाले उपभोक्ताओं के विषय में मै नहीं बता सकता। जहां तक रूईधासा टावर की बात है तो है तो वह टावर चल रहा है। श्री जेड ने बताया कि चार माह पूर्व टावर का जेनरेटर जल गया था,छोटे जेनरेटर से काम चलाया जा रहा है।

Wednesday, November 11, 2009

पचास लाख की हेरोइन प्रकरण में फंसे एसएसबी जवान

एसएसबी के अज्ञात जवानों ने ठाकुरगंज के तीन नागरिकों के साथ मिलकर मुझे हेरोइन तस्करी में फंसा दिया है। कुर्लीकोट थाना में छह नवम्बर को 50 लाख हेरोइन के साथ गिरफ्तार तस्कर के इस बयान पर नौ नम्बर को एसएसबी के अज्ञात जवानों सहित ठाकुरगंज के तीन नागरिकों पर षडयंत्र सहित कई आरोप की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल के निर्दोष नागरिक को मारपीट कर मादक पदार्थ के साथ झूठा केश में फंसाने का षडयंत्र रचने के आरोप में कुर्लीकोर्ट पुलिस ने कांड संख्या 218 दिनांक 09।11।09 अंकित किया है। इस कांड में एसएसबी के अज्ञात कर्मी तथा तीन नागरिकों को अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर बंगाल के पानी खुआगच्छ निवासी सुभाष विश्वास ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि वह निर्दोष है तथा एसएसबी के जवान तथा कर्मियों ने ठाकुरगंज निवासी तापस माइति, महतो तथा जाहिदुल इस्लामपुर निवासी ने 3.11.09 को मोबाइल संख्या 9563030044 पर इस्लामपुर बस स्टैंड पर बुलाया तथा एक झोला देकर कहा कि वे लोग बाहर जा रहे है, इसे ठाकुरगंज पहुंचा देना। उन्होंने कहा कि वे झोला को ठाकुरगंज पहुंचा दिये। इसके बाद छह नवम्बर को टेलीफोन से ठाकुरगंज आने को कहा और बस पकड़कर ठाकुरगंज मैं जा रहा था कि रास्ते में भाड़ा कम देने के कारण चेचुआबाड़ी मोड़ पर बस परिचालक ने मुझे उतार दिया।
उन्होंने कहा कि टेलीफोन से ये सूचना देने पर तीनों लोग लाल रंग का बोलेरो गाड़ी भेजे और मादक पदार्थ के साथ झूठा केस में फंसाने के लिए पावर हाउस के पास से गिरफ्तारी दिखा दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कांड संख्या 218/07 दिनांक 9.11.09 धारा 323, 341, 342, 504, 506,420, 120 भादवि तथा एनडरीपीएस एक्त 22/23 के अंतर्गत अंकित किया है जिसमें एसएसबी के अज्ञात जवान व ठाकुरगंज के नागरिक तापस मायति, महतो(जैसा की प्राथमिकी दर्ज है) तथा जाहिदुल को अभियुक्त बनाया गया है। कांड का अनुसंधान थानाध्यक्ष शिवशरण साह स्वयं करेंगे।

शिक्षा: करोड़ों की संपत्ति से संपन्न खगड़ा स्कूल विपन्न

एक करोड़ रुपए मूल्य के भूमि से संपन्न प्राथमिक विद्यालय खगड़ा में भेड़ की तरह छात्र-छात्राएं बैठते हैं। गर्मी में तो बच्चों की सांस फूलने लगती है और शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का दम। यह जानकारी अभिभावकों ने दी और मौके पर मंगलवार को इसकी पुष्टि भी हुई। नगर परिषद क्षेत्र किशनगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय पुराना खगड़ा के पास 80 डिशमिल जमीन है जिसका मूल्य लगभग एक करोड़ रुपए है। इस भूमि के चारों तरफ घनी आबादी है फिर भी चारदीवारी नही है। मवेशी आदि चरते रहते हैं और बच्चे खुले मैदान में पढ़ते रहते हैं। टिन के शेड में बाबा आदम के जमाने के बना स्कूल के वर्ग कक्ष में और उसके बरामदा में मुश्किल से आधे बच्चे अट पाते हैं। और अन्य 250 बच्चे कहां पढ़े, इसे लेकर प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम, सहायक शिक्षिका श्रीमती एलेन सुरैन, सुश्री कर्मेला हेम्ब्रम व श्रीमती रंजुना खातून आदि ने बताया कि स्कूल की समास्याओं से विभाग को अवगत कराया गया है। अभिभावकों द्वारा दर्ज कराई गई परेशानी सही है।

अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी का प्रवीण ने संभाला पदभार

जिला के स्थापनाकाल से ही अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के संयुक्त पद पर एकल पदाधिकारी द्वारा कार्य संपादन पर आज ब्रेक लग गया। राज्य सरकार की नई अधिसूचना के आलोक में दोनों सेवाओं व पदों पर अलग-अलग पदाधिकारियों का पदस्थापना किये जाने के आदेश के मुतल्लि्क डीएसई रविन्द्र शर्मा द्वारा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण सिंह को अपने कार्यालय में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार सौंप दिया। प्रभार के आदान प्रदान के समय कार्यालय के प्रधान लिपिक विमल किशोर मल्लिक,सीताराम मंडल, मृत्यूजंय झा, रविन्द्र शर्मा, हरेराम दास तथा संजय कुमार के साथ साथ सभी आदेशपाल उपस्थित थे।

जबकि शिक्षक समुदाय की ओर से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ किशनगंज इकाई के जिला सह प्रमंडलीय प्रवक्ता प्रहलाद विश्वास ने दोनों पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उत्साहव‌र्द्धन किया। एक ओर जहां नये एसडीईओ श्री सिंह खुश दिख रहे थे, वहीं डीएसई श्री शर्मा सकुन महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षक नेता ने कहा कि डीएसई को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किये जाने से शिक्षकों के लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर एसडीईओ प्रारंभिक एवं माध्यमिक नियोजन सहित मध्याह्न भोजन का कार्य देखेगें। वहीं डीएसई शिक्षकों के अति जटिल एवं महत्वपूर्ण समस्या प्रकरण एवं प्रोन्नति पर अपना ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे। कार्य विभाजन से शिक्षकों का ही लाभ होगा।

भारत-नेपाल सीमा के निवासी तस्करों के जाल में

सीमाओं के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। वरना बूंद बूंद से घड़ा भरता है, यह कहावत एक दिन किशनगंज जिले के नेपाल सीमा पर तस्कर सिद्ध करके दिखा देंगे। मामला नेपाल का माल भारत में और भारत का माल नेपाल में करने के लिए सीमा पर बसे लोगों के प्रयोग से जुड़ा है। इस सवाल पर एसएसबी के सूत्र बताते हैं कि खुफिया विभाग को इस आशय की जानकारी विगत चार-पांच वर्षो से मिल रही है और इससे गृह मंत्रालय को अवगत कराया जाता रहता है। बावजूद इसके सीमांचल की धरती बूंद बूंद की तस्करी के चलते मादक पदार्थो व जाली नोटों से पट रहा है। इसके लिए गंभीर चिंतन की अभी से ही जरूरत है।
आये दिन नेपाल से लगी खुली सीमाओं के जरिए तस्कर जाली नोट, मादक पदार्थ, उर्वरक, हथियार इत्यादि गैर कानूनी चीजें हमारे मुल्क के अंदर दिन प्रतिदिन भेजते या ले जाते हैं। एसएसबी और कस्टम की जब्त सामग्रियों की सूची इसे बताने के लिए पर्याप्त है। उल्लेखनीय है कि उर्वरक, सीमेंट, चावल, डालडा आदि खाद्य पदार्थों की तस्करी करने वाले के माध्यम से नींद व होश उड़ा देने वाली बात तो ये है कि, ये ही लोग चन्द रुपए की मजदूरी में करोड़ों रुपए मूल्य के हेरोइन, अफीम, ब्राउन सुगर के अलावे जाली नोट भी पहुंचा देते हैं।अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में एसएसबी के 21 वीं बटालियन द्वारा दिघलबैंक सीमा पर भारतीयों से जब्त हेरोइन यह बताने के लिए पर्याप्त है कि दो समय की मुश्किल से रोटी की व्यवस्था करने वाले के पास से 50 लाख रुपए मूल्य की हेरोइन मिलती है।
सूत्र बताते है कि सीमा पर बसे अधिकांश गरीब परिवार तस्करों के संकेत पर कुली की तरह काम कर रहे हैं। दिन भर की मजदूरी का दो-तीन गुना ज्यादा देकर ं सरहद पार बैठे तस्कर भारत के ही लोगों को भारत के खिलाफ जमकर उपयोग भारत के खिलाफ कर रहे हैं। सीमा की रक्षा से जुड़े विशेषज्ञ इसका एक कारण नेपाल की खुली सीमा मानते हैं, जिसे बाड़ के जरिए सील करना अतिआवश्यक है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आतंकवादी, नेपाल स्थित माओवादी संगठन, बांग्लादेश और चीन में बैठे भारत के दुश्मन भी नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठा रहे हैं।

ग्रामीण कलाकारों ने जीवंत किया परंपरागत लोक कला को

पहले सुरजापुरी भाषा में लोक कलाकार नाटक के माध्यम से परंपरागत लोक गाथाओं को पीढ़ी दर पीढ़ी लोक जीवन में जीवित रखते थे। सन 1980 के दशक से बीडीओ फिल्म और उसके बाद टीवी ने लोक कलाकारों को हाशिए पर डाल दिया। लोग अपनी जड़ों से और संस्कृति से कटते जा रहे हैं। इसी को फिर से जीवंत करने के लिए लोक कलाकारों को एकत्र करके बीडिओ सीडी बनाकर लोक कला को जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह पार्षद शकील अख्तर राही और जिला परिषद सदस्य ललित कुमार ने दी। वे लोग प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ओदराघाट पर नागी नेर बचन की शूटिंग करवा रहे थे।
इस बीडीओ फिल्म को आधुनिक मशीनों से बड़े पर्दों पर दिखाने की जानकारी देते हुए डायरेक्टर विनोद कुमार सह किशनगंज जिला निवासी और कक्षा सात तक शिक्षा प्राप्त विनोद कुमार ने बताया कि वे बचपन में घर छोड़कर भाग गए थे और बाहर जाकर पूरब पश्चिम, कहानी घर घर की, पृथ्वीराज चौहान आदि दर्जनों फिल्म बनाने वालों के साथ काम किए और प्रेरणा मिली कि इस माध्यम से क्षेत्रीय कलाकारों को एक मंच पर लाकर क्षेत्रीय भाषा में फिल्म बनाकर लोक कला को जीवित रखा जा सकता है और आय भी होगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले सुरजापुरी भाषा में बनी फिल्म मोर जीवन साथी क्षेत्र में हिट रही।
गौरतलब है कि आज नाग-नागिन की शूटिंग हो रही थी जिसमें पार्षद ललित कुमार, शकील अख्तर राही, कार्तिक कुमार, विकास दास, सुश्री इथेना दत्ता, शोभारानी, शाहिन, सलीम, पूजा, पूजा माझी, अमय साहा आदि ने अपने रोल अदा किए जिसे कैमरामैन कैमरे में कैद किया । इसके अलावा पैक्स अध्यक्ष सोयेब आलम,सह कलाकार के रुप में फाइट मास्टर संतोष कुमार, कमैरमैन नरेश कुमार, मेकपमैन नवीन , सुरजापुरी गीतकार लोकनाथ दास व गायक मो, एहसान शूटिंग स्थल मौजूद थे।

Tuesday, November 10, 2009

जिले के कई प्रखंडों में मेगा किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन

सरकार के दिशा निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को मेगा किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयेाजन किया गया। इस दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा किसानों के बीच क्रेडिट कार्डो का वितरण किया गया। पहाड़कट्टा निप्र के अनुसार स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को केसीसी वितरण योजना के तहत बीडीओ रामकुमार पोद्दार की उपस्थिति में 64 किसानों को सात लाख 40 हजार रुपये वितरण किये गये। जिसमें रतनपुर शाखा से दस, सोनापुर से पांच, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा छतरगाछ से सोलह, शाखा पोठिया से पन्द्रह तथा शाखा तैयबपुर से अठारह किसान शामिल हैं। इस दौरान रतनपुर शाखा प्रबंधक बी।के. यादव, छतरगाछ शाखा प्रबंधक विजय कुमार सिन्हा, तैयबपुर शाखा प्रबंधक भानू कुमार घोष आदि उपस्थित थे।

टेढ़ागाछ निसं के अनुसार स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में मेगा केसीसी कैंप का आयेाजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभूति कुमार एवं अंचल निरीक्षक समीर कुमार की उपस्थिति में लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। इसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक झाला के द्वारा 49 लाभुकों को 21 लाख एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक टेढ़ागाछ के द्वारा 30 लाभुकों को 14 लाख का वितरण हुआ। वहीं पीएनवी के टेढ़ागाछ शाखा द्वारा 19 लाभुकों को राशि वितरण हुआ। इस दौरान सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।

अपरिहार्य कारणों से डीएम का दिल्ली दौरा रद्द

12 नवम्बर को दिल्ली में एमएसडीपी की आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई जिसके कारण जिला पदाधिकारी फेराक अहमद का दिल्ली दौरा हुआ रद्द। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने 09 नवम्बर को बताया कि उन्हें माइनोरिटी सेक्टरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 नवम्बर को दिदल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होना था लेकिन वे यात्रा के लिए प्रस्थान करते इसके कुछ ही घंटे पूर्व उन्हें दिल्ली से दूरभाष पर संदेश मिला की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह बैठक बाद में होगी जिसकी विधिवत सूचना दे दी जायेगी। उन्होंने बताया कि किशनगंज देश के उन 90 जिलों में एक है जिसका चयन एमएसडीपी के तहत किया गया है एवं विभिन्न विकासत्मक कार्यो के लिए 87.09 करेाड़ का आवंटन प्रदान किया गया है। उक्त आवंटित राशि में से 36.17 करोड़ भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, इंदिरा आवास एवं आंगनबाड़ी से संबंधित विकास के कई कार्यक्रमों को गति मिलेगी।

ढिलाई वरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं पर होगी कार्रवाई : एसपी

पुलिस प्रशासन की कार्य शैली में आमूल-चूल परिवर्तन लाकर सुधार करने की दिशा में आरक्षी अधीक्षक चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने विशेष प्रतिवेदित कांड की कांडवार व थानावार समीक्ष््रा अभियान चलाए जाने से अनुसंधानकर्ताओं में हड़कंप मंच गया है। पुर्नीक्षण के दौरान आरक्षी अधीक्षक श्री चौरसिया ने ढिलाई व गलती करने वाले अनुसंधानकर्ताओं की जमकर क्लास ली और चेतावनी भरे लहजे में कहा सुधरें अन्यथा नपेंगे। सोमवार को जागरण से विशेष भेंट में उन्होंने जानकारी दी। श्री चौरसिया ने बताया कि समीक्षा अभियान से कांड के अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता के कई विन्दुओं पर बारीकी से अध्ययन कर रहे है। ऐसी प्रक्रिया से अनुसंधानकर्ताओं द्वारा बरती गई ढिलाई और कई कमजोरियां सामने आयी है जिसे भविष्य में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्मठ पुलिस पदाधिकारियों के कार्य को सम्मानित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। लेकिन कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी नपेंगे, उन पर विभागीय गाज गिरना तय है। इस मौके एसपीपीओ कामिनी बाला, किशनगंज पुलिस निरीक्षक पारस नाथ सिंह, मेजर व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

डीईओ ने एनएचआजाद नेशनल कालेज का औचक निरीक्षण किया

जिला शिक्षा पदाधिकारी डीईओ चंद्रानंद मंडल ने सोमवार को एनएच आजाद नेशनल कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डिग्री कालेज के प्राचार्य एवं अन्य कर्मियों के अनुपस्थिति के कारण इसका निरीक्षण नहीं हो पाया है। इंटर कालेज के निरीक्षण के बाद उसकी स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री मंडल ने बताया कि 12 नवम्बर को पटना में वित्त रहित महाविद्यालय के बाबत होने वाली बैठक को देखते हुए यह निरीक्षण किया गया। जिसमें महाविद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की संतोषप्रद उपस्थिति पाई गई है। उन्होंने डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य एवं प्रधान लिपिक के अनुपस्थित रहने की बात बताई। श्री मंडल के निरीक्षण के दौरान इंटर कालेज के प्राचार्य शब्बीर अहमद के अलावे प्रो. मोहन सिंह, प्रो. हसन अनवर, प्रो. मजरुल हक, प्रो. जाहीदुर रहमान, प्रो. हबीबुरर्हमान, प्रो. रुस्तम अली खां आदि उपस्थित थे।

Monday, November 9, 2009

अलीगढ़ मुस्लिम विवि का कैम्पस नही खुलेगा किशनगंज में

सीमांचल के मुसलमानों को यह कहकर भ्रमित किया जा रहा है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की यहां शाखा खुलेगी। संविधान में वैसा कोई प्रावधान ही नहीं है कि वह किसी कालेज को संबंधता प्रदान करें अथवा वह अपनी कोई शाखा अन्यत्र खोल सके। यह जानकारी दी है किशनगंज के पूर्व सांसद अलीगढ़ विश्वविद्यालय कोर्ट के एक सदस्य सैयद शहाबुद्दीन ने। वे यहां पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एक शाखा अथवा कैम्पस किशनगंज में खोलने की बात करने वाले लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वहीं डीएम फेराक अहमद ने बताया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के बाद जो एक फातिमा कमेटी बनी थी, उसमें भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैम्पस को अन्यत्र स्थापित करने की बात है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति से उन्होंने इस संबंध में सीधे दुरभाष पर बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है। दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा किशनगंज में खोलने की बात प्रगति पर है। इसके लिए 250 एकड़ जमीन की मांग की गई है इसके लिए 197 एकड़ जमीन का नक्शा अंतिम स्वीकृति हेतु सरकार तथा विश्वविद्यालय के पास भेज दिया गया है। शेष जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई जारी है। लगभग पूरी होने के क्रम में है। वह भी सौंप दी जायेगी।

नम्बर दो के वाहनों ने लगाया पथ निर्माण एजेंसी को चूना

स्टेट हाईवे 63 निर्माण के दौरान भारी वाहनों के चलने से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई जिसकी एजेंसी को मरम्मत करनी पड़ रही है। सनद रहे कि स्टेट हाईवे 63 में परिणित गलगलिया से बहदुरगंज के बीच की सड़क 58 करोड़ की लागत से बन रही है। स्टेट हाईवे के असिस्टेंट इंजीनियर दिनेश कुमार ने संपर्क साधने पर जानकारी दी कि क्षमता से ज्यादा भार की ट्रकें इस सड़क बेधड़क चल रही हैं । उन्होंने बताया कि इस सड़क की क्षमता 40 टन की है परंतु सत्तर टन भार लेकर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकें इस पर आवाजाही कर रही हैं। जिस कारण सड़क प्रभावित हो रही है। उन्होंने इसकी सूचना संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भी दिये जाने की बात कहीं। अभियंता दिनेश कुमार की यदि मानें तो क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाली ट्रकों के कारण ही ताराबाड़ी पुल क्षतिग्रस्त भी हुआ है। यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगा तो इस पथ के अन्य पुल भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। अब सवाल उठता है कि जब सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा विभाग को लिखित सूचना दे दी गई है तो परिवहन विभाग के अधिकारी क्यों चूप हैं। क्या सड़कों के पुन: जर्जर होने के बाद उनकी नींद टूटेगी। गौरतलब है कि सामरिक महत्व के इस पथ पर ताराबाड़ी चौक के आगे पुल टूट जाने से क्षेत्र लोग के खुश है कि अब सड़क पांच वर्ष तक तो जरूर चलेगी, वहीं बुद्धिजीवी वर्ग ने शीघ्रातिशीघ्र पुल बनाने की मांग की है।

आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने तक रेलसेवा ठप

अलुआबाड़ी छोटी लाइन रेलखंड पर पिछले ढाई माह से ट्रेनों का परिचालन बंद है और आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने तक स्थिति यथावत रहने की आशंका है, कारण यहां कार्यरत कर्मी दूसरे स्थानों पर तैनात किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वालासन नदी पर अवस्थित रेलवे ब्रिज के दो पाए 16 अगस्त को आई बाढ़ में बहने के बाद से यह हालात है । इस परिस्थिति के कारण अब तक रेलवे को जहां लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं आम आदमी परेशान हैं। रेलवे अधिकारियों ने नये पुल निर्माण के बाद ही परिचालन शुरू होने की बात कहीं। सनद रहे कि इस रेलखंड पर आमान परिवर्तन का काम भी चल रहा है। जिसके तहत उक्त नदी पर नये पुल का निर्माण होगा । वहीं लगभग ढाई महीने से बंद रेल परिचालन के कारण इस रेलखंड के दर्जनों रेलकर्मियों को बिना कार्य के वेतन भुगतान पर अब रेल अधिकारियों को सुध आई है तथा रेल स्टाफ को अन्य जगहों पर तैनात करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सनद रहे इस रेलखंड में सिलीगड़ी, माटीगाड़ा, बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, बनासी, अधिकारी, गलगलिया, पिपरीथान, ठाकुरगंज, तैयबपुर, पोठिया एवं अलुआबाड़ी स्टेशन अवस्थित है। जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री आवागमन करते हैं। जो अब बस मालिकों के रहमोकरम पर निर्भर है। इस रेलखंड पर चलने वाले ट्रेनों से न केवल बिहार बंगाल बल्कि नेपाल के भी लोग फायदा उठाते थे । इस बाबत जब सीनियर डीसीएम श्री कांत से जब संपर्क साधा गयातो उन्होंने परिचालन बंद रहने के कारण इस खंड में तैनात सात कामर्शियल स्टाफ में पांच को अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने की बात कहीं। वहीं सीनियर डिवीजनल ओपरेटिंग मैनेजर आर.के. मंडल ने नये पुल निर्माण होने तक परिचालन बंद रहने की बात कहीं। तथा कहा इस खंड में तैनात अन्य कर्मियों को भी जरूरत अनुसार अन्य जगहों पर भेजा जायेगा। रेलवे द्वारा स्टाफ को अन्य जगहों पर एडजस्ट करने की प्रक्रिया के कारण लोगों में यह आशंका जोर पकड़ने लगी है कि अब आमान परिवर्तन कार्य के बाद ही रेल सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा।