हैकलबाड़ी स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चनामाना शाखा का ताला तोड़कर लाकर से राशि चुराने का प्रयास करने वाले गिरोह की पहचान कर ली गई है, जिसका पर्दाफाश यथाशीघ्र किया जायेगा। अपराधी कोई भी और कहीं के भी हो किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। यह बात एसपी चौरसिया डा. चंद्रशेखर आजाद ने कहीं। घटना के बाबत श्री आजाद ने कहा कि वे अपराध को नहीं बल्कि अपराधियों को ही जड़ से खात्मा करने के पक्षधर हैं। फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चूंकि घटना बिहार बंगाल के सीमा पर घटी है और इसमें बंगाल के अपराधियों का हाथ है, इसलिए किसी की गिरफ्तारी होने तक वे कुछ नहीं कहेंगे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस से भी अपेक्षित सहयोग मांगा जाएगा। फिलहाल पुलिस गिरोह के लोगों के नाम तक पहुंच चुकी है। उसका ठौर-ठिकाना तलाश किय जा रहा है। हर हाल में अभियुक्तों की गिरफ्तारी होकर रहेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment