पौआखाली प्रस्तावित प्रखंड पौआखाली हाट विकास की बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यही हाल ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के भी हैं। यह जानकारी पौआखाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह कांग्रेसी नेता अहमद हुसैन उर्फ लल्लू जी ने दी। उन्होंने एक बयान जारी करके मंगलवार को बताया कि परिसीमन के बाद ठाकुरगंज विधानसभा के कई गांव विकास की रोशनी से अब भी दूर हैं जिसमें प्रस्तावित प्रखंड मुख्यालय पौआखाली भी है। उन्होंने विकास कार्य की अनदेखी करने की जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी पौआखाली पंचायत अंतर्गत अस्पताल व पवनापुल का निर्माण तथा हाईवे सड़क जो अररिया जाने वाले मुख्य मार्ग सिर्फ ताराबाड़ी, उपेक्षित हैं ।
यह तीनों पौआखाली की जीवन रेखा है जिसे जो आज तक सुशासन की सरकार ने उसे अनदेखी कर रही है। उन्होंने इसे लेकर आवाम के अंदर व्याप्त क्षोभ को जताते हुए कहा कि अगर एक माह के अंदर तीनों कार्य को लेकर पहल नहीं हुए तो आने वाले दिनों में ठाकुरगंज विधानसभा के जनता आंदोलन के लिए उतारू हो जायेगी। जिसका नेतृत्व कांग्रेस पार्टी करेगी। इससे पहले उन्होंने बताया कि इसे लेकर आज बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से अब्दुल गनी, साकिर आलम, अलाउद्दीन, पंचायत समिति असरेफुल हक,नौशाद आलम, पवन लाल राय सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment