आज से 125 वर्ष पहले 28 दिसम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का जन्म हुआ था। इस उपलक्ष्य में सोमवार को दिन के 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सजल कुमार साहा ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ सजल कुमार साहा ने झंडोत्तोलन से करते हुए कांग्रेस की मुख्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 में डा। ए.ओ.ह्यूम ने की। उस वक्ता हमारा देश गुलामी के शिकंजे में एवं जातिवाद में जकड़ा हुआ था।
उस समय कांग्रेस ने ही स्थापना का हक की लड़ाई की शुरूआत की जिसमें सभी जाति को बराबर का हक मिले। इससे पहले कांग्रेस सेवादल की भी 86 वीं स्थापना दिवस मनाई गई जिसमें सेवादल के मुख्य संगठन विक्रम आदर्श एवं सेवादल अध्यक्ष पंकज राय ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवादल के उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवादल की स्थापना डा. नारायण राव सुब्बाराव हार्डेकर ने सन 1923 में किया था जिसका उद्देश्य आजादी की लड़ाई लड़ने में विचारों का आदान प्रदान था। इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसियों में वंशीधर साहा, चंद्रकांत झा, बिन्दु लाहौरी, अरुण साहा, अभय वैद, नीरज कुमार, मो. नवाब, मनोज ठाकुर, मो. आफताब, मो. तौसीफ, मो. आमिर, मो. जावेद, बलदेव साहा, गौतम साहा, विकास सुत्रधर, चंदन मोदल, मो. करीम, फरीद खान, मो. जावेद, अजमल हुसैन, एम.डी. लिगाकत आदि थे। कार्यक्रम का समापन बंदेमातरम के उद्घोष से हुआ।
No comments:
Post a Comment