सोमवार को स्थानीय जिला परिषद कार्यालय में 41 शिक्षकों को जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर नियोजन समिति के सदस्य जिला पार्षद सुश्री सरिता कुमारी, डीडीसी उमेश कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल मौैजूद थे। पहला नियुक्ति पत्र श्रीमती पुष्पा शर्मा को प्रदान किया गया और उन्होंने शिक्षण कार्य के लिए उच्च विद्यालय अलता कमलपुर का चुनाव किया। इससे पहले जिप अध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि जिले के कुल 19 उच्च और माध्यमिक विद्यालय में 146 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा जिसमें 40 शारीरिक शिक्षक होंगे।
उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी कि प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पोठिया में 10, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पोठिया में 10, आजाद उच्च विद्यालय धनतोला में दस, बालिका उच्च विद्यालय तुलसिया में 10, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सोन्था में 10, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बघनीकुल सराय में 10, उच्च माध्यमिक विद्यालय टेढ़ागाछ में चार, बीबीगंज में 04 , उच्च विद्यालय विशनपुर में 03,रतनपुर में 03 छतरगाछ में 03 ,छरतगाछ में 03, सिघारी पोखरिया में 05,सोन्था में 02, पौआखाली में 04, तुलसिया में 05, सिंघिया में 03, अलताहाट में 03, प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया में 04 और प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय धनतोला में 03 शिक्षकों की नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment